४सी गाँधी यूनिकोड - चाणक्य जैसा यूनिकोड फॉण्ट

727 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 24, 2012, 8:31:31 AM5/24/12
to technical-hindi
एक सन्देश में सुजान सिंह जी ने जानकारी दी थी कि समिट इण्डिका वालों ने अपने प्रसिद्ध चाणक्य फॉण्ट का यूनिकोड संस्करण निकाला है जो कि कमर्शियल है और मुफ्त उपलब्ध नहीं। चाणक्य का यूनिकोड संस्करण देखने की उत्सुकता है।

अधिकतर समाचार पत्र चाणक्य या उससे मिलते जुलते फॉण्ट प्रयोग करते हैं। समिट इण्डिका के चाणक्य फॉण्ट की लोकप्रियता के चलते कई कम्पनियों ने नकल की। कुछ ने इसकी बनावट और रूप-रंग की नकल की और कैरैक्टर मैप अलग रखा जैसे वॉकमैन-चाणक्य, 4C Gandhi आदि। 4C Gandhi दिखने में हूबहू चाणक्य जैसा ही है, बस कैरैक्टर मैप अलग है, कुछ फॉण्टों में कैरैक्टर मैप की भी नकल की गयी।

4C Plus नामक कम्पनी ने चाणक्य में टाइप करने के लिये 4C Lipika नामक टाइपिंग टूल बनाया था जिसे दैनिक भास्कर और दूसरे अधिकतर अखबार भी प्रयोग हैं। इसी टूल से 4C Gandhi में भी टाइप किया जाता है। ४सी प्लस के दूसरे कई फॉण्ट हैं जिनमें कुछ का कैरैक्टर मैप चाणक्य वाला ही है और कुछ का कैरैक्टर मैप अलग है लेकिन बनावट और रूप-रंग चाणक्य जैसा ही है।

अब कुछ समय पूर्व ही ४सी वालों ने ४सी गाँधी का यूनिकोड संस्करण निकाला है। यह लगभग इसके लिगेसी वर्जन जैसा ही दिखता है बस शार्पनैस में थोड़ा सा अन्तर है पर शायद वह ऑस्की vs यूनिकोड का मामला है। यह मुद्रण के लिये बेहतरीन फॉण्ट है। संलग्न पीडीऍफ फाइल में मैंने चाणक्य, ४सी गाँधी और ४सी गाँधी यूनिकोड की तुलना दिखायी है।

चाणक्य या इस जैसे फॉण्टों के यूनिकोड संस्करण आने और अडॉब इनडिजाइन जैसे मुद्रण पैकेजों के यूनिकोड मित्र होने से सारा काम यूनिकोड में होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब कभी न कभी लिगेसी फॉ़ण्टों से पिंड छूटेगा।

-- 
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/
4C Gandhi Unicode Font.zip
Chanakya vs 4C Gandhi vs 4C Gandhi Unicode.pdf

स्वप्निल

unread,
May 26, 2012, 6:32:52 AM5/26/12
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
श्रीश जी,

4सी गाँधी फॉण्ट सांझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|

मैं बता देना चाहता हूँ कि "चाणक्य यूनिकोड" नाम का फांट बाज़ार में सचमुच
उपलब्ध है| 4सी गाँधी चाणक्य से मिलता-जुलता ज़रूर है परन्तु ये हूँ-बा-
हूँ चाणक्य जैसा नहीं है| समिट-इंडिका कम्पिनी नें कई और यूनिकोड फांट भी
ज़ारी किये हैं|

इन सबको आप यहाँ देख सकते हैं: (चाणक्य यूनिकोड का नंबर ऊपर से ११ वां
है)
http://www.summitindia.com/publishers_editorial.asp?media_technology_solutions=42

ये सभी फांट यूनिकोड हैं ये यहाँ से पता चलता है:
http://www.summitindia.com/publishers_editorial.asp?media_technology_solutions=69
(नीचे स्क्रोल कर "Indica Fonts - Devanagari" कड़ी क्लिक करें)

धन्यवाद,

~ स्वप्निल


On May 24, 5:31 pm, ePandit | ई-पण्डित <sharma.shr...@gmail.com>
wrote:


> एक सन्देश में सुजान सिंह जी ने जानकारी दी

> थी<https://groups.google.com/group/technical-hindi/browse_thread/thread/...>कि


> समिट इण्डिका वालों ने अपने प्रसिद्ध चाणक्य फॉण्ट का यूनिकोड संस्करण
> निकाला है जो कि कमर्शियल है और मुफ्त उपलब्ध नहीं। चाणक्य का यूनिकोड संस्करण
> देखने की उत्सुकता है।
>
> अधिकतर समाचार पत्र चाणक्य या उससे मिलते जुलते फॉण्ट प्रयोग करते हैं। समिट
> इण्डिका के चाणक्य फॉण्ट की लोकप्रियता के चलते कई कम्पनियों ने नकल की। कुछ
> ने इसकी बनावट और रूप-रंग की नकल की और कैरैक्टर मैप अलग रखा जैसे
> वॉकमैन-चाणक्य, 4C Gandhi आदि। 4C Gandhi दिखने में हूबहू चाणक्य जैसा ही है,
> बस कैरैक्टर मैप अलग है, कुछ फॉण्टों में कैरैक्टर मैप की भी नकल की गयी।
>
> 4C Plus नामक कम्पनी ने चाणक्य में टाइप करने के लिये 4C Lipika नामक टाइपिंग
> टूल बनाया था जिसे दैनिक भास्कर और दूसरे अधिकतर अखबार भी प्रयोग हैं। इसी टूल
> से 4C Gandhi में भी टाइप किया जाता है। ४सी प्लस के दूसरे कई फॉण्ट
> हैं जिनमें कुछ का कैरैक्टर मैप चाणक्य वाला ही है और कुछ का कैरैक्टर मैप अलग
> है लेकिन बनावट और रूप-रंग चाणक्य जैसा ही है।
>
> अब कुछ समय पूर्व ही ४सी वालों ने ४सी गाँधी का यूनिकोड संस्करण निकाला है। यह
> लगभग इसके लिगेसी वर्जन जैसा ही दिखता है बस शार्पनैस में थोड़ा सा अन्तर है पर
> शायद वह ऑस्की vs यूनिकोड का मामला है। यह मुद्रण के लिये बेहतरीन फॉण्ट है।
> संलग्न पीडीऍफ फाइल में मैंने चाणक्य, ४सी गाँधी और ४सी गाँधी यूनिकोड की
> तुलना दिखायी है।
>
> चाणक्य या इस जैसे फॉण्टों के यूनिकोड संस्करण आने और अडॉब इनडिजाइन जैसे
> मुद्रण पैकेजों के यूनिकोड मित्र होने से सारा काम यूनिकोड में होने का मार्ग
> प्रशस्त हो गया है। अब कभी न कभी लिगेसी फॉ़ण्टों से पिंड छूटेगा।
>
> --

> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in>)*
> ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
> *If u can't beat them, join them.*
>
> ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/
>
>  4C Gandhi Unicode Font.zip
> 219KViewDownload
>
>  Chanakya vs 4C Gandhi vs 4C Gandhi Unicode.pdf
> 109KViewDownload

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 26, 2012, 11:03:37 AM5/26/12
to technic...@googlegroups.com
मैं बता देना चाहता हूँ कि "चाणक्य यूनिकोड" नाम का फांट बाज़ार में सचमुच
उपलब्ध है| समिट-इंडिका कम्पिनी नें कई और यूनिकोड फांट भी

ज़ारी किये हैं|

हाँ जी समिंट इण्डिका ने यूनिकोड फॉण्ट जारी किये हैं जो कि इसके इनपुट टूल समेत पूरे पैकेज के रूप में उपलब्ध हैं। विभिन्न पैकेजों की कीमत यहाँ देखी जा सकती है।


4सी गाँधी चाणक्य से मिलता-जुलता ज़रूर है परन्तु ये हूँ-बा-
हूँ चाणक्य जैसा नहीं है|

हाँ जी मिलता-जुलता ही है। हूबहू तो ये 4C Gandhi के नॉन-यूनिकोड वाले जैसा भी नहीं है। हाँ 4C Gandhi का लिगेसी वाला हूबहू चाणक्य जैसा है। यूनिकोड वाला पूरी तरह लिगेसी वाले जैसा भी नहीं है इसलिये मुझे लगता है कि शायद यूनिकोड फॉण्ट पूरी तरह नॉन-यूनिकोड वालों जैसे न बनाये जा सकते हों।
 
इन सबको आप यहाँ देख सकते हैं: (चाणक्य यूनिकोड का नंबर ऊपर से ११ वां
है)
http://www.summitindia.com/publishers_editorial.asp?media_technology_solutions=42

यहाँ दिखाये गये सम्भवतया पुराने नॉन-यूनिकोड फॉण्ट भी हो सकते हैं क्योंकि ये पेज बहुत पहले से इस साइट पर है और इसमें दिखाये गये फॉण्ट नॉन-यूनिकोड भी हैं। हाँ ये हो सकता है अब इनके यूनिकोड समकक्ष भी इसी रूप-रंग में बनाये गये हों। 

--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 26, 2012, 11:11:33 AM5/26/12
to technical-hindi
हाल ही में स्वप्निल जी ने चाणक्य जैसे यूनिकोड फॉण्ट नित्यानन्द की जानकारी दी थी। मैंने चाणक्य, ४सी गाँधी यूनिकोड, नित्यानन्द, कोकिला (विण्डोज़ ७ में अन्तर्निर्मित) तथा एरियल यूनिकोड ऍमऍस की तुलना की।

इनमें सबसे बेहतर चाणक्य ही मालूम होता है और यूनिकोड में ४ सी गाँधी। नित्यानन्द इन जितना शार्प नहीं, बोल्ड और इटैलिक में किनारे और धुँधला जाते हैं। कोकिला सुन्दर है पर इन जैसा स्पष्ट और पठनीय नहीं साथ ही मैंने पाया है कि कभी -कभी बड़े आकार में इसके किनारे  कट से जाते हैं। एरियल यूनिकोड ऍमऍस आखिरी  कामचलाऊ उपाय है पर यह इन जैसा सुन्दर और स्पष्ट नहीं।

त्वरित नजर डालने के लिये पीडीऍफ संलग्न है पर वर्ड में सही अन्तर देखने के लिये सभी फॉण्ट इंस्टाल कर संलग्न वर्ड फाइल देखें। खासकर नित्यानन्द की कमी वर्ड फाइल में दिखेगी। पहले पेज पर बड़े आकार में टैक्स्ट है दूसरे पेज पर छोटे आकार में।

24 मई 2012 6:01 pm को, ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com> ने लिखा:
DTP Fonts Comaprison.pdf
DTP Fonts Comaprison.docx
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages