4सी गाँधी फॉण्ट सांझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|
मैं बता देना चाहता हूँ कि "चाणक्य यूनिकोड" नाम का फांट बाज़ार में सचमुच
उपलब्ध है| 4सी गाँधी चाणक्य से मिलता-जुलता ज़रूर है परन्तु ये हूँ-बा-
हूँ चाणक्य जैसा नहीं है| समिट-इंडिका कम्पिनी नें कई और यूनिकोड फांट भी
ज़ारी किये हैं|
इन सबको आप यहाँ देख सकते हैं: (चाणक्य यूनिकोड का नंबर ऊपर से ११ वां
है)
http://www.summitindia.com/publishers_editorial.asp?media_technology_solutions=42
ये सभी फांट यूनिकोड हैं ये यहाँ से पता चलता है:
http://www.summitindia.com/publishers_editorial.asp?media_technology_solutions=69
(नीचे स्क्रोल कर "Indica Fonts - Devanagari" कड़ी क्लिक करें)
धन्यवाद,
~ स्वप्निल
On May 24, 5:31 pm, ePandit | ई-पण्डित <sharma.shr...@gmail.com>
wrote:
> एक सन्देश में सुजान सिंह जी ने जानकारी दी
> थी<https://groups.google.com/group/technical-hindi/browse_thread/thread/...>कि
> समिट इण्डिका वालों ने अपने प्रसिद्ध चाणक्य फॉण्ट का यूनिकोड संस्करण
> निकाला है जो कि कमर्शियल है और मुफ्त उपलब्ध नहीं। चाणक्य का यूनिकोड संस्करण
> देखने की उत्सुकता है।
>
> अधिकतर समाचार पत्र चाणक्य या उससे मिलते जुलते फॉण्ट प्रयोग करते हैं। समिट
> इण्डिका के चाणक्य फॉण्ट की लोकप्रियता के चलते कई कम्पनियों ने नकल की। कुछ
> ने इसकी बनावट और रूप-रंग की नकल की और कैरैक्टर मैप अलग रखा जैसे
> वॉकमैन-चाणक्य, 4C Gandhi आदि। 4C Gandhi दिखने में हूबहू चाणक्य जैसा ही है,
> बस कैरैक्टर मैप अलग है, कुछ फॉण्टों में कैरैक्टर मैप की भी नकल की गयी।
>
> 4C Plus नामक कम्पनी ने चाणक्य में टाइप करने के लिये 4C Lipika नामक टाइपिंग
> टूल बनाया था जिसे दैनिक भास्कर और दूसरे अधिकतर अखबार भी प्रयोग हैं। इसी टूल
> से 4C Gandhi में भी टाइप किया जाता है। ४सी प्लस के दूसरे कई फॉण्ट
> हैं जिनमें कुछ का कैरैक्टर मैप चाणक्य वाला ही है और कुछ का कैरैक्टर मैप अलग
> है लेकिन बनावट और रूप-रंग चाणक्य जैसा ही है।
>
> अब कुछ समय पूर्व ही ४सी वालों ने ४सी गाँधी का यूनिकोड संस्करण निकाला है। यह
> लगभग इसके लिगेसी वर्जन जैसा ही दिखता है बस शार्पनैस में थोड़ा सा अन्तर है पर
> शायद वह ऑस्की vs यूनिकोड का मामला है। यह मुद्रण के लिये बेहतरीन फॉण्ट है।
> संलग्न पीडीऍफ फाइल में मैंने चाणक्य, ४सी गाँधी और ४सी गाँधी यूनिकोड की
> तुलना दिखायी है।
>
> चाणक्य या इस जैसे फॉण्टों के यूनिकोड संस्करण आने और अडॉब इनडिजाइन जैसे
> मुद्रण पैकेजों के यूनिकोड मित्र होने से सारा काम यूनिकोड में होने का मार्ग
> प्रशस्त हो गया है। अब कभी न कभी लिगेसी फॉ़ण्टों से पिंड छूटेगा।
>
> --
> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in>)*
> ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
> *If u can't beat them, join them.*
>
> ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/
>
> 4C Gandhi Unicode Font.zip
> 219KViewDownload
>
> Chanakya vs 4C Gandhi vs 4C Gandhi Unicode.pdf
> 109KViewDownload
मैं बता देना चाहता हूँ कि "चाणक्य यूनिकोड" नाम का फांट बाज़ार में सचमुच
उपलब्ध है| समिट-इंडिका कम्पिनी नें कई और यूनिकोड फांट भी
ज़ारी किये हैं|
4सी गाँधी चाणक्य से मिलता-जुलता ज़रूर है परन्तु ये हूँ-बा-
हूँ चाणक्य जैसा नहीं है|
इन सबको आप यहाँ देख सकते हैं: (चाणक्य यूनिकोड का नंबर ऊपर से ११ वां
है)
http://www.summitindia.com/publishers_editorial.asp?media_technology_solutions=42