सभी को नमस्कार,Summit Indica वालों का कहना है की उनके पास चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट है, जो हू बहु चाणक्य टीटी फॉण्ट की तरह है, परन्तु यह कोमर्सियल है, अधिकतर समाचार पत्रों में इसका प्रयोग हो रहा है। क्या यह सत्य है? अगर यह सत्य है तो फिर सुन्दर लेखन के लिए अब ज्यादा आसानी होगी। उनके अनुसार, चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट, अन्य ३० फोंटों के साथ एक विशिष्ट पॅकेज में लगभग ६०००/- रुपयों में बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में मैंने उनसे जानकारी प्राप्त की, जो की जंचने वाली तथा न जंचने वाली दोनों ही लग रही थी। कृपया आप सब में से अगर कोई इस सम्बन्ध में जानकारी रखता है तो अवश्य प्रकाश डाले।सुजान सिंह।
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
Arial Unicode MS में ह के साथ के युक्ताक्षर बहुत भद्दे दिखते हैं । इस
मामले में मंगल फ़ोंट कहीं अच्छा है । चाणक्य फ़ोंट के अक्षर सरल, सुन्दर
और स्पष्ट होते हैं ।
--- नारायण प्रसाद
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
मैंने मंगल को Arial Unicode MS से बेहतर केवल ह के साथ युक्ताक्षर के
बारे में कहा, जैसे - ह्ण, ह्न, आदि ।
---- नारायण प्रसाद
अब 4C Plus ने 4C Lipika का यूनिकोड टाइपिंग टूल निकाला है जिसमें 4C Gandhi नाम से एक यूनिकोड फॉण्ट है जो लगभग चाणक्य जैसा ही है। लिपिका के साथ इंस्टाल होने से लगता है कि यह ४सी प्लस वालों का ही बनाया होगा।