चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट सम्बन्धी

63 views
Skip to first unread message

Sujan Singh

unread,
May 22, 2012, 3:01:18 PM5/22/12
to technic...@googlegroups.com
सभी को नमस्कार,
Summit Indica वालों का कहना है की उनके पास चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट है, जो हू बहु चाणक्य टीटी फॉण्ट की तरह है, परन्तु यह कोमर्सियल है, अधिकतर समाचार पत्रों में इसका प्रयोग हो रहा है।  क्या यह सत्य है? अगर यह सत्य है तो फिर सुन्दर लेखन के लिए अब ज्यादा आसानी होगी। उनके अनुसार, चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट, अन्य ३० फोंटों के साथ एक विशिष्ट पॅकेज में  लगभग ६०००/- रुपयों में बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में मैंने उनसे जानकारी प्राप्त की, जो की जंचने वाली तथा न जंचने वाली दोनों ही लग रही थी। कृपया आप सब में से अगर कोई इस सम्बन्ध में जानकारी रखता है तो अवश्य प्रकाश डाले। 
सुजान सिंह     

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 22, 2012, 8:56:39 PM5/22/12
to technic...@googlegroups.com
समिट इण्डिका के चाणक्य फॉण्ट ्में रेमिंगटन लेआउट से टाइप करने के लिये 4C Lipika नामका टाइपिंग टूल होता है। यह दैनिक भास्कर द्वारा अपने प्रयोग के लिये 4C Plus नामक कम्पनी से बनवाया गया था जिसे बाद में अधिकतर दूसरे अखबार भी प्रयोग करने लगे। इसमें चाणक्य,4C Gandhi आदि फॉण्टों में टाइप करने के लिये प्रावधान है। लगभग सभी अखबार वाले इसी टाइपिंग टूल का प्रयोग करते हैं। दूसरी ओर गीताप्रैस गोरखपुर आदि कई सालों से चाणक्य का प्रयोग कर रहे हैं, उनके पास शायद कोई और टाइपिंग टूल या पैकेज होगा।

अब 4C Plus ने 4C Lipika का यूनिकोड टाइपिंग टूल निकाला है जिसमें 4C Gandhi नाम से एक यूनिकोड फॉण्ट है जो लगभग चाणक्य जैसा ही है। लिपिका के साथ इंस्टाल होने से लगता है कि यह ४सी प्लस वालों का ही बनाया होगा।

अब आपने जानकारी दी है कि समिट इण्डिका वालों ने भी चाणक्य का यूनिकोड संस्करण बनाया है। यह अच्छी खबर है, अडॉब इनडिजाइन जैसे मुद्रण पैकेजों के यूनिकोड मित्र होने के बाद चाणक्य का यूनिकोड संस्करण आने से सारा काम यूनिकोड में होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब कभी न कभी लिगेसी फॉ़ण्टों से पिंड छूटेगा।

यूनिकोड फॉण्टों में मुद्रण के लिये चाणक्य जैसे गुणों वाला (सरल, सुन्दर, स्पष्ट आदि) फॉण्ट कुछ हद तक Arial Unicode MS है। चाणक्य का कोई और मुफ्त या ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला फॉण्ट विकल्प अभी तक देखने में नहीं आया। 

23 मई 2012 12:31 am को, Sujan Singh <sujans...@gmail.com> ने लिखा:
सभी को नमस्कार,
Summit Indica वालों का कहना है की उनके पास चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट है, जो हू बहु चाणक्य टीटी फॉण्ट की तरह है, परन्तु यह कोमर्सियल है, अधिकतर समाचार पत्रों में इसका प्रयोग हो रहा है।  क्या यह सत्य है? अगर यह सत्य है तो फिर सुन्दर लेखन के लिए अब ज्यादा आसानी होगी। उनके अनुसार, चाणक्य यूनिकोड फॉण्ट, अन्य ३० फोंटों के साथ एक विशिष्ट पॅकेज में  लगभग ६०००/- रुपयों में बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में मैंने उनसे जानकारी प्राप्त की, जो की जंचने वाली तथा न जंचने वाली दोनों ही लग रही थी। कृपया आप सब में से अगर कोई इस सम्बन्ध में जानकारी रखता है तो अवश्य प्रकाश डाले। 
सुजान सिंह     

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

narayan prasad

unread,
May 22, 2012, 11:47:00 PM5/22/12
to technic...@googlegroups.com
<<यूनिकोड फॉण्टों में मुद्रण के लिये चाणक्य जैसे गुणों वाला (सरल,
सुन्दर, स्पष्ट आदि) फॉण्ट कुछ हद तक Arial Unicode MS है।>>

Arial Unicode MS में ह के साथ के युक्ताक्षर बहुत भद्दे दिखते हैं । इस
मामले में मंगल फ़ोंट कहीं अच्छा है । चाणक्य फ़ोंट के अक्षर सरल, सुन्दर
और स्पष्ट होते हैं ।

--- नारायण प्रसाद

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 24, 2012, 6:18:56 AM5/24/12
to technic...@googlegroups.com
तभी मैंने कुछ हद तक कहा। चाणक्य जैसा तो फिलहाल कोई यूनिकोड फॉण्ट नहीं। आपने मंगल को बेहतर बताया, यह स्क्रीन रीडिंग के लिये बना है लेकिन इसका प्रिंट बहुत ही बेकार आता है।

23 मई 2012 9:17 am को, narayan prasad <hin...@gmail.com> ने लिखा:
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.

narayan prasad

unread,
May 24, 2012, 7:39:59 AM5/24/12
to technic...@googlegroups.com
<<आपने मंगल को बेहतर बताया,>>

मैंने मंगल को Arial Unicode MS से बेहतर केवल ह के साथ युक्ताक्षर के
बारे में कहा, जैसे - ह्ण, ह्न, आदि ।

---- नारायण प्रसाद

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 24, 2012, 8:36:18 AM5/24/12
to technic...@googlegroups.com
भूल सुधार:-

अब 4C Plus ने 4C Lipika का यूनिकोड टाइपिंग टूल निकाला है जिसमें 4C Gandhi नाम से एक यूनिकोड फॉण्ट है जो लगभग चाणक्य जैसा ही है। लिपिका के साथ इंस्टाल होने से लगता है कि यह ४सी प्लस वालों का ही बनाया होगा।

4C Gandhi Unicode फॉण्ट 4C Lipika के नये यूनिकोड टाइपिंग टूल के साथ नहीं आता, अलग से जारी किया गया है।

पहले भी 4C Gandhi लिगेसी फॉण्ट अलग से डालना पड़ता था, 4C Lipika में बस इसे टाइप करने का प्रावधान था।

23 मई 2012 6:26 am को, ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com> ने लिखा:
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages