भारत संचार निगम लिमिटेड में हिन्दी संवर्ग की पदोन्नति की स्थिति जानने हेतु

32 views
Skip to first unread message

gopal sharma

unread,
Nov 16, 2018, 1:39:34 AM11/16/18
to राजभाषा कर्मी Rajbhasha Karmi
सभी को नमस्कार, 
मैं गोपाल शर्मा, एम टी एन एल दिल्ली इकाई में वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक के पद पर (एन ई -12) में कार्यरत हूँ। एम टी एन एल में हिन्दी अनुवाद्क को नॉन-एक्जीक्यूटिव में एन ई -9 में रखा गया है। एन ई 9 से 10 में पदोन्नति चार वर्ष में, 10 से 11 में भी चार वर्ष में तथा उसके बाद यदि कार्यपालक संवर्ग में पदोन्नति केवल पद उपलब्धता पर ही देने का प्रावधान किया गया है । वर्ष 2015 से एन ई 11 में 3 वर्ष से रूके कार्मिकों के लिए एन ई-12 का प्रावधान किया गया है । हिन्दी अनुवादक से हिन्दी अधिकारी अर्थात सहायक प्रबन्धक (राजभाषा) की पदोन्नति केवल पद उपलबद्ध होने पर ही दी जा सकती है । इसके अतिरिक्त एम टी एन एल में LICE आदि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है । कृपया  भारत संचार निगम लिमिटेड के बारे में हिन्दी अनुवादक से हिन्दी अधिकारी की पदोन्नति किस प्रकार हो रही है विस्तार से बताने का कष्ट करें । यहाँ यह भी बताना चाहूँगा कि हमारी नियुक्ति वर्ष 1995-96 में दूरसंचार विभाग में अनुवादक ग्रेड-2 के रूप में हुई थी तथा नियुक्ति एम टी एन एल में मिली थी । वर्ष 1998 में एम टी एन एल के निगम बनने के समय मैंने तथा मेरे अन्य साथियों ने एम टी एन एल में विलयन का विकल्प दिया था । आशा करता हूँ कि आप भारत संचार निगम लिमिटेड में हिंदी संवर्ग की स्थिति से अवगत करवाने का कष्ट करेंगे। 
सादर, 
गोपाल शर्मा 

Rajesh Kamane

unread,
Nov 16, 2018, 2:47:19 AM11/16/18
to rajb...@googlegroups.com
प्रिय शर्मा जी , 
आपकी जानकारी के लिए मैं यहाँ दि. 29/11/2018 को रिवाइज्ड भर्ती नियम 2005 की प्रति संलग्न कर रहा हूं। 

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "राजभाषा कर्मी Rajbhasha Karmi" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, rajbhasha+...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, rajb...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
https://groups.google.com/group/rajbhasha पर इस समूह में पधारें.
वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/rajbhasha/e3caa4b1-c85b-4dc9-9e69-c767b1e12223%40googlegroups.com पर जाएं.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
ADOL01_P-II-02_29.10.2018.pdf

गोपाल शर्मा

unread,
Nov 16, 2018, 4:39:31 AM11/16/18
to rajb...@googlegroups.com
धन्यवाद आपका बहुत-बहुत आपने जो जानकारी दी इसी पत्र में एक जगह है जीटीओ ओ एल भी लिखा है क्या भारत संचार निगम लिमिटेड में जेटीओ ओ एल का पद भी बनाया गया है मेरे कहने का अभिप्राय है कि जो कनिष्ठ अनुवादक है उसे वरिष्ठता के आधार पर हिंदी अधिकारी की पदोन्नति मिलती है या पदोन्नति के लिए प्रतियोगी परीक्षा में बैठना होता है कृपया इसके बारे में बताएं

--
आपको यह संदेश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "राजभाषा कर्मी Rajbhasha Karmi" समूह के एक विषय की सदस्या ली है.
इस विषय की सदस्यता समाप्त करने के लिए https://groups.google.com/d/topic/rajbhasha/Y7xT87o3Imk/unsubscribe पर जाएं.
इस समूह तथा इसके सभी विषयों की सदस्यता समाप्त करने के लिए, rajbhasha+...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

इस समूह में पोस्ट करने के लिए, rajb...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
https://groups.google.com/group/rajbhasha पर इस समूह में पधारें.
वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/rajbhasha/CA%2BXC4Ogmsj1G9LQEy%3DBo_8r2A8TAc_FEK1NxKJqAoNEnZubpnQ%40mail.gmail.com पर जाएं.

Rajesh Kamane

unread,
Nov 16, 2018, 7:57:58 AM11/16/18
to rajb...@googlegroups.com
गोपाल जी, 
मैंने डीओटी की भर्ती वर्ष1998 (रिक्रुटमेंट ईयर ) की वैकेंसी के पद पर कर्मचारी चयन आयोग की 1998-99 की परीक्षा  पास कर के 2002 में कनि.हिन्दी अनुवादक के पद पर बीएसएनएल ज्वाईन किया। 2010 में टाईम बाऊंड प्रमोशन के रूप में स्केल अपग्रेडेशन के द्वारा सीनियर ट्रांसलेटर का स्केल मिला। उसके बाद 2010 में LICE (Departmental Exam) पास कर राजभाषा अधिकारी (E-1)बना। हम लोग कैडर रिस्ट्रकचरिंग की लड़ाई वर्षों से लड़ रहे थे जिसके परिणामस्वरूप 29-10-2018 को रिस्ट्रकचरिंग का आदेश पारित किया गया जिसके द्वारा हम लोगों को 29-10-2018 से प्रभावी आदेश के द्वारा E-1 के स्थान पर E-2 का स्केल दिया और पदनाम बदल कर SDE(OL) किया जो आपने मेरे द्वारा भेजे गए रिक्रुटमेंट रूल 2005 रिवाइज्ड में देखा है। जे टी ओ (ओ एल ) का पद अब तक नहीं था लेकिन वह भविष्य में निर्मित होगा और भविष्य में  जे टी ओ (ओ एल )नियुक्त अधिकारी 3 वर्ष की सेवा के बाद SDE(OL) के पद पर पदोन्नत किये जाएंगे। 
          हम लोगों को सिर्फ नोशनल दिया गया है और वास्तविक प्रभाव आदेश के तारीख से अर्थात 29-10-2018 से दिया जाना है । इसलिए आर्थिक रूप से हम लोगों को कोई लाभ नहीं हुआ। लेकिन जो पुराने लोग बीएसएनएल में एबसॉर्ब्ड हुए है उन्हें आगे पेंशन में लाभ होगा। हम लोग ईपीएफ वाले हैं।

वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/rajbhasha/CAJDpXoFRvQRE0kuezeWcvVfwD1rDf2Nx%2BMnqvHNqhTFXiz3E-A%40mail.gmail.com पर जाएं.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages