विन्डोज़ 7 पर हिन्दी भाषा के लिए डिफॉल्ट फॉन्ट कैसे बदलें?

17 views
Skip to first unread message

सौरभ भारती

unread,
Jan 14, 2012, 6:44:08 PM1/14/12
to penc...@googlegroups.com
नमस्कार,
विन्डोज़ 7 के साथ हिन्दी भाषा पहले से ही इन्स्टॉल्ड आती है। भाषा टूल्स का प्रयोग करके अगर हम देवनागरी कीबोर्ड चुनें, तो मंगल फॉन्ट में लेखनी शुरू होती है। मुझे इसे बदल कर लोहित फॉन्ट लगानी है (https://fedorahosted.org/lohit/)।  कृप्या ऐसा उपाय बताएँ कि भाषा टूल्स से हिन्दी भाषा का चयन करने पर लोहित फॉन्ट ही चयन हो। 

~सौरभ भारती

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jan 14, 2012, 10:30:14 PM1/14/12
to penc...@googlegroups.com
दुर्भाग्यवश शायद विण्डोज़ में डिफॉल्ट फॉण्ट बदलने का विकल्प नहीं है। मैंने भी इसके लिये काफी खोज की पर कोई तरीका नहीं मिला।

हाँ आप अपने ब्राउजर का डिफॉल्ट फॉण्ट जरूर बदल सकते हैं ताकि वेबपेज आपके मनचाहे फॉण्ट में दिखें।

15 जनवरी 2012 5:14 पूर्वाह्न को, सौरभ भारती <sbh...@gmail.com> ने लिखा:
नमस्कार,
विन्डोज़ 7 के साथ हिन्दी भाषा पहले से ही इन्स्टॉल्ड आती है। भाषा टूल्स का प्रयोग करके अगर हम देवनागरी कीबोर्ड चुनें, तो मंगल फॉन्ट में लेखनी शुरू होती है। मुझे इसे बदल कर लोहित फॉन्ट लगानी है (https://fedorahosted.org/lohit/)।  कृप्या ऐसा उपाय बताएँ कि भाषा टूल्स से हिन्दी भाषा का चयन करने पर लोहित फॉन्ट ही चयन हो। 

~सौरभ भारती

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
वेब पर इस चर्चा को देखने के लिए https://groups.google.com/d/msg/penchkas/-/dxCCs_uToXUJ पर जाएं.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

ई-स्वामी

unread,
Jan 15, 2012, 5:47:52 AM1/15/12
to penc...@googlegroups.com
एक वैकल्पिक तरीका है - गूगल का IME download कर के उसे चलाने पर सेटिंग मे जा कर मनचाही फ़ान्ट लाई जा सकती है. 
कई लोग विन्डोज़ IME से इसे अधिक तरजीह देते हैं.  http://www.google.com/ime/transliteration/help.html 
विन्डोज़ IME मेरे कम्प्यूटर पर समस्या देता है दो बार स्पेस दबाने पर एक स्पेस आती है - इसका निदान किसी के पास है? 


2012/1/14 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jan 15, 2012, 9:21:42 AM1/15/12
to penc...@googlegroups.com
विन्डोज़ IME मेरे कम्प्यूटर पर समस्या देता है दो बार स्पेस दबाने पर एक स्पेस आती है - इसका निदान किसी के पास है?  

विण्डोज़ IME से आपका आशय जरूर इण्डिक आइऍमई से होगा। यह समस्या इण्डिक आइऍमई के नये संस्करणों में है। इसी कारण बहुत से लोग पुराने 5.x संस्करण का ही प्रयोग कर रहे हैं।

15 जनवरी 2012 4:17 अपराह्न को, ई-स्वामी <esw...@gmail.com> ने लिखा:

ई-स्वामी

unread,
Jan 15, 2012, 3:35:31 PM1/15/12
to penc...@googlegroups.com
अईसा क्या? ... धन्यवाद श्रीश! 

2012/1/15 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages