नमस्कार,
विन्डोज़ 7 के साथ हिन्दी भाषा पहले से ही इन्स्टॉल्ड आती है। भाषा टूल्स का प्रयोग करके अगर हम देवनागरी कीबोर्ड चुनें, तो मंगल फॉन्ट में लेखनी शुरू होती है। मुझे इसे बदल कर लोहित फॉन्ट लगानी है (https://fedorahosted.org/lohit/)। कृप्या ऐसा उपाय बताएँ कि भाषा टूल्स से हिन्दी भाषा का चयन करने पर लोहित फॉन्ट ही चयन हो।
~सौरभ भारती
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
वेब पर इस चर्चा को देखने के लिए https://groups.google.com/d/msg/penchkas/-/dxCCs_uToXUJ पर जाएं.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
विन्डोज़ IME मेरे कम्प्यूटर पर समस्या देता है दो बार स्पेस दबाने पर एक स्पेस आती है - इसका निदान किसी के पास है?