पानी पिलाओ अभियान ! २८ नवम्बर २०१६

14 views
Skip to first unread message

Sitaram Shelar

unread,
Nov 12, 2016, 1:34:03 AM11/12/16
to Pani Haq Samiti

इस नवम्बर और दिसम्बर महीने में हम सभीने पानी हक अभियान को मजबूत और तेज करने का फैसला लिया है. 

इस अभियान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आप सभी सक्रीय सहयोग देंगे यह विश्वास है . कल दिनांक ११ नवम्बर की मीटिंग में हुआ नियोजन आप सभी को भेज रहें है. आप सभी सुचनाये और सहयोग दे. 

आज पानी हक समीती की बैठक हुवी, जीसमे मुबई के कई बस्ती के कार्यकर्ताओंने सहभाग लीया।

# ईस अभीयान के तहेत हम पुरे मुंबई से करीबन ५०० से जादा पानी के नए कलेक्शन की अर्जीयॉ दाखील करेंगे।

# १० छोटे वीडियो बनाने के लिए बस्तियोंसे बच्चे और साथियों की तैयारी करने की जिम्मेदारी साथी शांति ताई, अब्रार भाई, सूर्यकांत मोरे, सना ताई और उमर भाई इन्होंने उठाई है। इसका समन्वय साथी सिताराम, पंकज और सारांश करेंगे।
पानी की कहानी फोटो प्रदर्शनी के लिए फोटो निकलने की शुरुवात हुई है। कल जोगेश्वरी, आदिवासी पाड़े, आजमी नगर, अम्बोजवाड़ी, पवई, भीम छाया , मंडाला और जय अंबे नगर के फोटो निकाले गए है। बचे हुए फोटो कल दिनभर निकाले जायेंगे। इसमें साथी उमर भाई, गीता जी और शांति जी सहयोग देंगी।

# जल अभियंता - मुंबई महानगर पालिका के साथ मीटिंग१७ नवंबर को दोपहर १२ बजे होगी।

# पानी पिलाओ अभियान के लिए २८ नवंबर के सोमवार को दोपहर १ बजे हर बस्ती से बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, युवा और नागरिक अपनी बस्तियों से कुएं, बावड़ी, खाड़ी, टैंकर, नल का पानी लेकर मनपा कार्यालय में मनपा आयुक्त और महापौर को पिलाने आएंगे। 
इसलिए साथी अविनाश जी ने मराठी में पत्रक लिखा है। साथी सिताराम उसे हिंदी में लिखेंगे और जल्दी से सबके साथ बाटेंगे। 
# साथी राजू , शिला ताई और नितिन १३ तारीख तक नारे तैयार करेंगे और सबके साथ बाटेंगे। सभी साथी इसमें सहयोग दे सकतें है।

# साथी एडवोकेट मिहिर देसाई जी आज मुलाकात हुई। साथी अब्रार भाई, राजू वंजारे,नितिन कुबल, शांति ताई,  अविनाश और सिताराम इस मीटिंग में शामिल थे। 
इस में यह तय किया गया कि हम कोर्ट में सुनवाई की दरख्वास्त करेंगे। उसके लिए जरूरी लिखाई साथी अविनाश और सिताराम मंगलवार १५ तारीख को शाम ४ बजे सहयोगी साथी एडवोकेट चेतन माली से मिलकर करेंगे।

# पानी हक़ समिति की अगली बैठक २१ नवंबर को दोपहर ४ बजे एन ए पी एम् कार्यालय दादर में होंगी। इसलिए साथी उमर भाई ने साथी बिलाल भाई से बात कर जानकारी दे दी है।

Sitaram Shelar

unread,
Nov 12, 2016, 2:29:14 AM11/12/16
to Pani Haq Samiti
पानी हक समिति ने सभी के लिए पानी यह जीवनाधार है यह मानते हुए मुंबई मनपा की भेदभाव जनक पानी वितरण निति को मुंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी और बिना कोई भेदभाव सभी को पानी की मांग करनेवाली जनहित याचिका २०१२ में दाखिल की .

दो साल पहले दिसम्बर २०१४ में न्यायालय ने सभी को पानी देनेका निर्णय दिया है . प् आज तक मुंबई मनपा के राजकीय नेता और आयुक्त इसपर अमल करने को तैयार नहीं. मुंबई के अंदाजन ३० लाख नागरिको का जीवन आज भी पानी के लिए तरस रहा है.

यह एक राजनीती निर्मित सुखा है. और इस सूखे में यह बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं नागरिक जो पानी आज वो पि रहे वही लेकर मुंबई मनपा राजनेता और आयुक्त इन्हें पिलाने जा रहे है.

आप सभी इस प्रयास में शामिल होकर पानी की साँझा विरासत को मजबूत करें.

आपके साथी
सीताराम शेलार , अविनाश कदम, राजू वंजारे, सना अनीस खान, शांति हरिजन
नितिन कुबल, अब्रार भाई, आतिक भाई, वसीम भाई, महत्तम मौर्या, सूर्यकांत मोरे

Sitaram Shelar

unread,
Nov 15, 2016, 2:17:10 AM11/15/16
to Pani Haq Samiti


On Saturday, November 12, 2016 at 12:04:03 PM UTC+5:30, Sitaram Shelar wrote:
PHS covering letter draft.docx

Sitaram Shelar

unread,
Nov 17, 2016, 11:33:41 PM11/17/16
to Pani Haq Samiti

Developments in the campaign of #PaniHaqSamiti post announcement of #PaniPilaoAbhiyan


Today Pani Haq Samiti members had a fruitful meeting with Hydraulic Engineer Mr. Tawadia and his team. Sathi Abrar bhai from Jai Bhim nagar, Nitin kubal from Transforming M ward project-TISS , Shanti Harijan and Sangeeta ji from Darukhana-MbPT, Ajma shaikh from Mahrashtra Nagar, Geeta ji from Janata nagar-Mandala and Sitaram Shelar attended as Pani Haq Samiti.


Highlights of the meeting:


1. The officials of the water department expressed their willingness to work towards #Water4all.


2. Currently people applying for a water connection need to get an approval stamp from a licensed plumber before submitting the application. The licensed plumber charges upwards of Rs. 1000 for the approval. The H.E. assured PHS that applications will be accepted without the approval which will be facilitated by water department officials at each ward office.


3. People living on MbPT land for more than 20 years still do not have access to legal water. The H.E. informed PHS that the tender for a pipeline to MbPT has been approved. Following clearance from MoEF (likely in 2-3 months) the pipeline and water will reach Darukhana and adjacent communities.


4. As regards riders in the new Water Supply Policy, against distribution of water to pavement dwellers, the HE informed PHS that water would be supplied through stand pumps. 


Tomorrow, the General body of MCGM will decide on access to water to all. We believe that decision will be positive. If not PHS is ready to continue the struggle for recognition of our Constitutional Rights.


In solidarity,


On Saturday, November 12, 2016 at 12:04:03 PM UTC+5:30, Sitaram Shelar wrote:
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages