Groups keyboard shortcuts have been updated
Dismiss
See shortcuts

|| विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत २०१३ ||

851 views
Skip to first unread message
Assigned to me by adi...@gmail.com

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Jun 29, 2013, 3:17:11 AM6/29/13
to adi...@googlegroups.com
|| विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत २०१३ ||
दोस्तों आप सभी को ये बताते हुवे मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की हमारे मध्य प्रदेश इंदौर शहर में २० -२१ ओक्टोम्बर को आयोजित होने वाली आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत में भाग लेने के लिए विश्व के कई देश भाग ले रहे है उनमे से प्रमुख देश -
१ चीन
२ दक्षिण अफ्रिका 
४ ऑस्ट्रेलिया
५ युगांडा 
६ नेपाल
७ इन्डोनेसिया
८ ब्रिटेन 
बाकि देशो से बातचीत चल रही है 
@जय आदिवासी युवा शक्ति@


AYUSH activities

unread,
Jun 29, 2013, 4:39:27 AM6/29/13
to adi...@googlegroups.com
|| विश्व स्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत २०१३ ||
दोस्तों गत १६ मई २०१३ को बडवानी मध्य प्रदेश में देश के कोने कोने से आये पड़े लिखे युवाओं फेसबुक के माध्यम से एकजूट होकर देश के आदिवासिओ की स्थति में सुधार लाने और पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए फेसबुक आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत करके सफलता के झंडे गाड़े और उसी सफलता से उत्साहित युवा मिलकर दुसरा आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत इंदौर मध्य प्रदेश में 
२० -२१ ओक्टोम्बर २०१३ को करने जा रहे है ,महापंचायत में सभी आदिवासी युवा और देश के सभी बुद्धिजीवी वर्ग आदिवासी सादर आमंत्रित है यही हमारा आप सभी देशवासिओ को इनविटेशन है क्यूंकि हम किसी भी व्यक्ति विशेष को कार्ड नहीं भेज पायेगे क्यौकी की आदिवासियो की परम्परा में सभी एक सामान होते है .

@जय आदिवासी युवा शक्ति@

Roshan Gavit

unread,
Jun 29, 2013, 9:09:08 AM6/29/13
to adi...@googlegroups.com
Jay Aadivasi! Wish you all the best!
>> <https://lh3.googleusercontent.com/-nSxU6c2zjlk/Uc6J7OgcH7I/AAAAAAAAyus/_gn7vaMr6Uo/s763/global+adi+1.png>
>>
>>
>
> --
> -----------------------------------------------------------------------
> This mail is sent you by AYUSHgoogle group
> AYUSH | adivasi yuva shakti | www.adiyuva.in
> Group of professionals who want to take initiative to develope tribal
> community, Let us do it together
>
> Our Online contact points :
> Home Page : www.adiyuva.in
> Join AYUSH : www.join.adiyuva.in
> Let us do it together : www.do.adiyuva.in
> Warli Art | India's Global Art, Proudly Tribal Art : www.warli.in
> Tribal Tourism : www.tourism.adiyuva.in
>
> Face book profile : www.facebook.com/adiyuva
> Face book page :www.facebook.com/adiyuva1
> You Tube : http://youtube.com/adiyuva
> twitter : http://twitter.com/adiyuva
> Linked In : www.linkedin.com/in/adiyuva
> ---
> You received this message because you are subscribed to the Google Groups
> "AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
> To post to this group, send email to adi...@googlegroups.com.
> Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva.
>
>
>

Adi karyakram

unread,
Jun 29, 2013, 2:26:37 PM6/29/13
to AYUSH google group
|| विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत २०१३ ||
जायदातर आदिवासी युवाओ को लगता है की किसी आदिवासी पोस्ट पर कमेंट करने या लाइक करने से उनकी जाती सभी पता चल जायेगी उनके दोस्तों में उनकी जाती सभी को पता चल जायेगी यही बात जायदातर आदिवासी सरकारी कर्मचारियो , जायदातर आदिवासी विधायको और सांसदों में देखने को मिल रही है, एसे लोगो को चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए जिन्हें अपनी पहचान छुपाने में शर्म आती है 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @

Inline image 1


2013/6/29 AYUSH activities <adi.ac...@gmail.com>
banner 1.png

Adi karyakram

unread,
Jun 29, 2013, 2:30:08 PM6/29/13
to AYUSH google group
|| विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत २०१३ || 
देश का कोई भी नागरिक अगर देश के आदिवासिओ को बचाने के लिए आवाज उठायेगे तो उनको खुल्ला समर्थन करुगा, उस समय में ये नहीं सोचुगा की आवाज उठाने वाला किस धर्म, किस जाती, और किस देश का है उस समय में यही सोचुगा की बन्दे में सच का समर्थन करने का जिगरा है जो देश के १ अरब २० करोड़ से जयदा आबादी को देश के आदिवासिओ की हकीकत बताने का जिगरा रखता है ,और में इसे बन्दे को सलूट करगा.

@जय आदिवासी युवा शक्ति@



2013/6/29 Adi karyakram <adi.ac...@gmail.com>
banner 1.png

AYUSH | Adivasi Yuva Shakti

unread,
Jun 29, 2013, 5:25:00 PM6/29/13
to AYUSH google group
All my Tribal brothers and sisters ,

I an overwhelmed to see this great effort of AYUSH to unite young Tribal Lions of this country . Our unity is the only way, which will lead us to glory.
Our great past might have lost in the pages of so called developed people's few thousand years history books, but it is still engraved in our hearts.
Never forget we were great warriors since ages and always be the same. Our ancestors have lived with our Mother land without harming her. We were the only savior of our Mother land since countless centuries.
I have full faith , that my young brothers and sisters will keep protecting our Mother land from all evils. 
Policy makers of our country are again inventing wheels of sustainable developments , which we have been practicing since thousand years. 
At last, Be brave , because bravery is the our only ornament.
As Swami Vivekanand Has said " Arise , Awake and not Stop until you all reach the glory. " 

Regards, 
Laxman Singh Markam, INAS
Mumbai 


2013/6/30 Adi karyakram <adi.ac...@gmail.com>
banner 1.png

AYUSH activities

unread,
Jun 29, 2013, 5:39:42 PM6/29/13
to adi...@googlegroups.com
नमस्कार !

आदिवासी युवकांनी चालू केलेल्या ह्या चळवळीत सगळ्या आदिवासी युवकांनी सहभागी व्हावे या साठी विनंती. सध्या देशभारातून या उपक्रमाचे कौतुक होत आहे. 
तर आता वेळ आहेआदिवासी हितासाठी चाललेल्या ह्या कार्यात आपला वयक्तिक आणि सामुहिक पातळीवर सहभागी व्हावे. आपल्या संपर्कात असलेल्या जास्तीत जास्त आदिवासी संस्था आणि संघटना यांना सदर चालवली सोबत जोडाल अशी अपेक्षा करतो. 
सहभागी होण्या साठी कृपया नोंदणी करावी : www.event.adiyuva.in
Fb Event page :https://www.facebook.com/events/519222388141664/ 
FB Ablum : https://www.facebook.com/media/set/?set=a.502147559838843.1073741829.122481367805466&type=3 

आभारी आहोत. 


On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

AYUSH | Adivasi Yuva Shakti

unread,
Jun 30, 2013, 1:47:49 AM6/30/13
to AYUSH google group


फेसबुक पर सक्रीय ऐसे आदिवासी युवा जिनके पास जिगरा है जिनको आपने आप को आदिवासी कहलाने में शर्म नहीं आती है बल्कि सीना ठोक कर गर्व से कहते की हम आदिवासी है ऐसे सभी आदिवासी यूथ से मेरा अनुरोध है की हमारे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होने आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत को खुले दिल से प्रचार प्रसार करे ताकि हमारा सन्देश विश्व के सभी सभी देशो के रहने वाले आदिवासिओ तक पहुच सके 


@जय आदिवासी युवा शक्ति@


to receive regular updates like our fb page : https://www.facebook.com/adiyuva1 



2013/6/30 AYUSH activities <adi.ac...@gmail.com>

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Jun 30, 2013, 10:54:02 AM6/30/13
to adi...@googlegroups.com, ay...@adiyuva.in
दोस्तों पुरे विश्व के आदिवासी युवा भारत के मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होने वाली आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत में भाग लेने आ रहे है आप सभी से अनुरोध है आप भी जहा भी हो समय निकालकर महापंचायत में आवश्य आये और देश के आदिवासिओ के जीवन स्तर को उंचा उठाने और आदिवासिओ के हो रहे नरसंहार को रोकने में आदिवासिओ की मदत करे
आप सभी से अनुरोध है इस विडियो को एक बार जरुर देखे और जितना हो सके शेयर करे ताकि हम सभी मिलकर पुरे विश्व के आदिवासिओ तक हमारा सन्देश पहुचा सके 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Jul 1, 2013, 2:17:37 PM7/1/13
to adi...@googlegroups.com, ay...@adiyuva.in
||विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापचायत २०१३ ||
दोस्तों हमारे देश की निष्पक्ष पत्रिका फारवर्ड प्रेस का जुलाई का अंक जुरूर पड़े इसमें हमारे विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत को बहुत ही शानदार तरीके से प्रजेंट किया गया है में इस पत्रिका के प्रिंसिपल कोआर्ड़ीनेटर यतेन्द्र यादव को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने देश के आदिवासी यूथ का भरपूर समर्थन किया 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @

AYUSH activities

unread,
Jul 4, 2013, 9:26:36 AM7/4/13
to adi...@googlegroups.com, ay...@adiyuva.in
Friends, I am observing your International youth conference publicity. I am very glad because it is being happened this eventually importents events, and it must be happened. But it is noticed that we are not observing the history and struggles, heroes, intellectuals, thinkers, as like Ranuko Rshidi, American Red Indian and ex poring show of International youth conference. Earlier we people placed our issues on the flora of NUO conference, can you people following any things from previous conference represented by Dr Ram Dayal Munda, L K madavi and other intellectuals. We are not going out of four walls of Maharashtra culture and issues.
disc lk madavi.png

prakash bhalavi

unread,
Jul 4, 2013, 10:41:13 AM7/4/13
to AYUSH google group
DEAR L. K. MADAVIJI

plz post the details of the conferences u have attended and others who have represented india...and we would like to know what are you doing now a days?


2013/7/4 AYUSH activities <adi.ac...@gmail.com>

AYUSH activities

unread,
Jul 15, 2013, 3:15:13 PM7/15/13
to adi...@googlegroups.com
दुनिया मै कई ऐसे देश है जहा आदिवासिओ ने अपनी संस्कृति ,सभ्यता और भाषा को नहीं भूले है चाहे वो कितने भी ऊँचे पदों पदों पर पहुच जाए और ये आपके सामने एक जीता जागता उदाहरन इस पिक्चर में विधायको और सांसदों को ही देख लीजिये जबकि हमारे देश के सांसद और विधायक तो लोकसभा और विधानसभा में पहुचते ही ये भी भूल जाते है की वो खुद आदिवासी भी है
यहाँ तो ऐसे आदिवासी सांसद और विधायक भी है जो खुद तो आरक्षण से विधायक और सांसद बन जाते है और बाद में वे खुद ही आरक्षण का विरोध करते है ये सारी नौटकी थोड़े दिन पहले पुरे देश ने देखी थी जब प्रमोशन में आरक्षण के विधेयक पास होने के लिए लोकसभा में संघर्ष कर रहा था 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @
दुनिया मै कई ऐसे देश है जहा आदिवासिओ ने अपनी संस्कृति ,सभ्यता और भाषा को नहीं भूले है चाहे वो कितने भी ऊँचे पदों पदों पर पहुच जाए और ये आपके सामने एक जीता जागता उदाहरन इस पिक्चर में विधायको और सांसदों को ही देख लीजिये जबकि हमारे देश के सांसद और विधायक तो लोकसभा और विधानसभा में पहुचते ही ये भी भूल जाते है की वो खुद आदिवासी भी है
यहाँ तो ऐसे आदिवासी सांसद और विधायक भी है जो खुद तो आरक्षण से विधायक और सांसद बन जाते है और बाद में वे खुद ही आरक्षण का विरोध करते है ये सारी नौटकी थोड़े दिन पहले पुरे देश ने देखी थी जब प्रमोशन में आरक्षण के विधेयक पास होने के लिए लोकसभा में संघर्ष कर रहा था 
@जय आदिवासी युवा शक्ति @
Like ·  · 19 मिनिटांपूर्वी · 































On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

ganesh kalghuge

unread,
Jul 16, 2013, 1:36:58 AM7/16/13
to adi...@googlegroups.com
yah to bahut khushi ki baat hai ki ki aadivasi sabha me bahari desh ke aadivsi hissa le rahe hai. meri or se is kam ke liye shubhkambaye.  aur is karyakram ka swarup agar bata dete to accha hota. kya esme Research Scholar bhi bhag le sakate hai kya?  please jankari dijiye.

Ganesh, 
Research Scholar, Hyderabad.

2013/7/16 AYUSH activities <adi.ac...@gmail.com>
--
-----------------------------------------------------------------------
This mail is sent you by AYUSHgoogle group
AYUSH | adivasi yuva shakti | www.adiyuva.in
Group of professionals who want to take initiative to develope tribal community, Let us do it together
 
Our Online contact points :
Home Page : www.adiyuva.in
Join AYUSH : www.join.adiyuva.in
Let us do it together : www.do.adiyuva.in
Warli Art | India's Global Art, Proudly Tribal Art : www.warli.in
Tribal Tourism : www.tourism.adiyuva.in
 
Face book profile : www.facebook.com/adiyuva
Face book page :www.facebook.com/adiyuva1
You Tube : http://youtube.com/adiyuva
twitter : http://twitter.com/adiyuva
Linked In : www.linkedin.com/in/adiyuva
---
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To post to this group, send email to adi...@googlegroups.com.
Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva.



--
From,
Kalghuge Ganesh Dattu
Ahmednagar, Maharashtra

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Jul 16, 2013, 6:08:39 AM7/16/13
to adi...@googlegroups.com
Namaste Ganesh ji!
Apake Shubkamanao ke sath sath adivasi samaj jagruti ke liye apaka sahayog apexit hai.
ha ap jaise Research scholer ka karyakram me swagat hai. jo koi adivasi samaj ke hit me soch raha hai. unaki upastiti apexit hai.
 
Karykram ka swaroop :
Day 1 : General Discussion, Social Challenges for Tribal community, Our potential, Cultural event
Day 2 : Action Plan, Strategy & proposed solutions, Future Activities
 
Adhik janakari ke liye sampark kare.
Sachin Satvi, Hyderabad (0 9246 361 249)
 
Abhari hai...

Adi karyakram

unread,
Jul 17, 2013, 3:56:05 PM7/17/13
to AYUSH google group
|| विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत २०१३ ||

विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत की तैयारी के लिए आगे आने वाले युवा साथिओ से मेरा अनुरोध है की आप अपनी जिम्मेदारी का पूरा ध्यान रखे और अभी से अपने अपने स्तर पर महापंचायत का प्रचार करे आप सभी आपने अपने स्तर पर आदिवासी युवाओ के बैठक कर महापंचायत को सफल बनाने पर वार्तालाप करे महापंचायत के लिए नहरू स्टेडियम या चिमन बाग़ स्थित फूटबाल ग्राउंड के लिए बातचीत चल रही है हमारे समारोह की रणनीति के लिए सभी राज्यों के प्रतिनिधि १८ अगस्त को इंदौर में आयेगे और आप सभी से उम्मीद है आप सभी रविवार १८ अगस्त जो बैठक में आये स्थान का चयन होने पर आप सभी तक सन्देश पहुच जाएगा 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @


2013/7/16 AYUSH Adivasi Yuva Shakti <ay...@adiyuva.in>
We are online group of youth who want to take initiative for awareness about Tribal empowerement & Developement, Let us do it together
 
Our Online contact points : Google us as "adiyuva"

Home Page : www.adiyuva.in
Join AYUSH : www.join.adiyuva.in
Let us do it together : www.do.adiyuva.in
Warli Art | India's Global Art, Proudly Tribal Art : www.warli.in
Tribal Tourism : www.tourism.adiyuva.in
 
Face book profile : www.facebook.com/adiyuva
Face book page :www.facebook.com/adiyuva1
You Tube : http://youtube.com/adiyuva
twitter : http://twitter.com/adiyuva
Linked In : www.linkedin.com/in/adiyuva
---
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To post to this group, send email to adi...@googlegroups.com.
Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva.

Adi karyakram

unread,
Jul 17, 2013, 4:00:32 PM7/17/13
to AYUSH google group
|| विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत ||
दोस्तों मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत की कमान युवाओं के हाथ में रहेगी इस महापंचायत में हर आदिवासी युवा को आपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जो समारोह में मेनेजमेंट के किये आपलोगों को दी जायेगी
हमारी धरती पर होने वाली ये पहली ऐसी आदिवासी महापंचायत होगी जिसे आनेवाली हजारो हजारो पीडिया याद रखेगी ये एक एसा एतिहासिक पल होगा जिसे देश तो क्या दुनिया की नजरे टिकी होगी हमारी इस महापंचायत के माध्यम के विश्व के करोड़ो गरीबो के लिए आशा की एक नई किरण जगाएगी और उनके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा प्रयाश करेगी 
मेने आप सभी आदिवासी युवाओ के समारोह को बेहतर बनाने के लिए युवाओं के अनुरोद किया था बहुत सारे आदिवासी युवा समारोह में हेल्प के लिए आगे आये है आप सभी युवाओ को मेरा बहुत बहुत धन्यवाद और इंदौर में रहने वाले सभी आदिवासी युवा साथिओ से मेरा अनुरोध है आप सभी आगे आये और अपने बेहतर काम के लिए विश्व में आपनी पहचान बनाए क्यूंकि ये आप सभी युवा साथिओ के लिए एक सुनहरा अवशर है जो बार बार नहीं आते है 
जो आदिवासी युवा मेनेजमेंट सँभालने के लिए आगे है उनके नाम और मोब न.
१ डॉ शैलेन्द्र सिंह डावर भोपाल मोब न ९८९३७७०८२२
२ डॉ नर्गेश डामर इंदौर मोब न ९८३१८६३०७
३ राज निराले इंदौर मोब न ९९७७७२७९७७
४ देवेन्द्र बघेल इंदौर मोब न ९९९३७९९५४१
५ प्रकाश मार्को इंदौर मोब न ०८३४९९०४१७०
५ महेंद्र कन्नोज कुक्षी मोब न ०९८९३१६६५२०
६ रवि आवस्या इंदौर मोब न ९००९१५६३३१
७ अजय चौहान इंदौर मोब न ९६९१९१३१२३
८ अमर ठाकुर इंदौर मोब न ८३०५८५८६८६७९
९ प्रेमपाल सिंह मान्झिया राजस्थान मोब न ०९६४३७५७५
१० कमलेश धार्वे इंदौर मोब न ०८२५१९५८९९४,०९०३९४८३२०४
११ किशोर सुल्या इंदौर मोब न ०९१६५३३३११९
१२निलेश डावर इंदौर मोन न ०८८२१८६२६२८
१३ भूपेंद्र बामनिया इंदौर मोब न ०९९९३१८९८३४
१४ प्रेम शंकर मोरे इंदौर मोब न ०९५८४ ०६९९२६
१५ चामू ओरोन बिहार मोब न ०९४३०६३६५४२
आप मेसे जो भी साथी सहयाग के लिए आगे नाना चाहता है अपना मोब न बताये 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @


2013/7/18 Adi karyakram <adi.ac...@gmail.com>

Adi karyakram

unread,
Jul 20, 2013, 12:57:25 AM7/20/13
to AYUSH google group
देश के सभी युवाओ को मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहिए जहा भ्रष्टाचारियो का कोई स्थान नहीं होना चाहिए जहा का हर नागरिक गर्व से कहे की में उस भारत में रहता हु जहा का हर नागरिक भाईचारे से रहता हो जरुरत पड़ने पर एक दुसरे की हमेशा मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हो 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @



2013/7/18 Adi karyakram <adi.ac...@gmail.com>

Sanchita Satvi

unread,
Jul 30, 2013, 1:03:35 PM7/30/13
to adi...@googlegroups.com
दोस्तों आप सभी युवा साथिओ को सूचित किया जाता है की मध्य प्रदेश के इंदौर शहर होने वाले विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति फेसबुक महापंचायत की रणनीति को लेकर १८ अगस्त २०१३ को होने जा रही है बैठक में भारत के सभी राज्यों से आदिवासी युवा आ रहे है बैठक में महापंचायत समिति का गठन करके युवाओ को जिम्मेदारी सौपी जायेगी साथ ही साथ महापंचायत की रणनीति तैयार की जायेगी 
बैठक मे सामिल होने वाले सभी राज्यों के युवा प्रतिनिधिओ से मेरा अनुरोध है आप सभी आये और अपनी अपनी जिम्मेदारी सम्हाले 
बैठक सुबह १० बजे से शाम ४ बजे तक चलेगी
स्थान -माहेश्वरी मांगलिक भवन चिड़िया घर के सामने ए. बी. इंदौर 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @

On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

AYUSH activities

unread,
Aug 2, 2013, 3:36:01 PM8/2/13
to adi...@googlegroups.com
|| आज देश के आदिवासिओ को गुलामगिरी करने वाले आदिवासी नेताओं की जरुरत नहीं है-युवा शक्ति ||
दोस्तों अगर आप आदिवासी समाज में बदलाव लाना ही चाहते है तो सबसे पहले आप लोगो से मेरा अनुरोध है की हमारे देश के लोकसभा और विधान सभा में ऐसे आदिवासी सांसदों और विधायको को चुनकर भेजे जो वहा पहुचने के बाद आदिवासिओ के लिए आवाज उठाये ,आदिवासिओ की समस्या को सांसद में उठाये ,आदिवासिओ के अधिकारों के लिए लड़े 
ये सब आप सभी युवा साथिओ के हाथ में है जो आप कर सकते है आज देश में ४७ आदिवासी सांसद है और लगभग ५०० आदिवासी विधायक है लेकिन इनमे से ९५ प्रतिशत सांसद और विधायक या तो राजनीतक पार्टियो की गुलामगिरी करते है या लोकसभा या विधानसभा में जाकर गुन्घे हो जाते है क्यूंकि पिछले पांच सालो में किसी भी आदिवासी नेता ने देश में हो रहे आदिवासिओ के नरसंहार और अत्याचारों को लेकर एक बार भी लोकसभा या विधान सभा में सवाल नहीं उठाये है 
इसका मतलब यही है की हमारे देश आदिवासी नेताओं के अनुसार देश के आदिवासिओ की कोई समस्या ही नहीं है 
दोस्तों आज आदिवासी समाज को राजनीतक पार्टियों और बड़ी बड़ी कम्पनियो की गुलामगिरी करने वाले आदिवासी नेताओ की जरुरत नहीं है बल्कि आज देश के आदिवासी समाज को ऐसे आदिवासी नेताओं की जरुरत है जो आदिवासिओ की पीड़ा को समझे,उनके तकलीफों को महसूस करे ,उनके अधिकारों के लिए लडे 
दोस्तों ये बदलाव आप खुद मेहनत करके ला सकते है पर इसके लिए देश के आदिवासी युवाओ को एक जुट होना पडेगा और जो आदिवासी युवाओं में भेड़ चाल चलने की परम्परा है उसे बदलनी होगी और साथ ही साथ हमें इस बात का भी ध्यान रखा है की हमारे सामाज में केकड़ा प्रवृति के लोग है उनको सबक सिखाना होगा क्यूंकि ये वो लोग है जो ना तो खुद अपने सामाज के लिए कुछ करना चाहते है और ना ही किसी को करने देना चाहते है 

@जय आदिवासी युवा शक्ति@

On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

AYUSH | Adivasi Yuva Shakti

unread,
Aug 2, 2013, 4:01:33 PM8/2/13
to AYUSH google group
दोस्तों आज देश में आदिवासी नेताओं की कमी नहीं है पर बड़े दुःख की बात है हमारे अपने ही नेता आदिवासिओ के लिए राजनीति नहीं कर रहे है बल्कि हमारे अपने ही नेता आदिवासिओ के नाम पर नेता बनने के बाद आदिवासिओ की ही दलाली कर रहे है मुझे दुःख इस बात का है इतना कुछ होने के बाद भी हमारा पडा लिखा बुद्धि जीवी आदिवासी वर्ग सो रहा है 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @


2013/8/3 AYUSH activities <adi.ac...@gmail.com>
--
-----------------------------------------------------------------------
This mail is sent you by AYUSHgoogle group
AYUSH | adivasi yuva shakti | www.adiyuva.in
We are online group of youth who want to take initiative for awareness about Tribal empowerement & Developement, Let us do it together
 
Our Online contact points : Google us as "adiyuva"
Home Page : www.adiyuva.in
Join AYUSH : www.join.adiyuva.in
Let us do it together : www.do.adiyuva.in
Warli Art | India's Global Art, Proudly Tribal Art : www.warli.in
Tribal Tourism : www.tourism.adiyuva.in
 
Face book profile : www.facebook.com/adiyuva
Face book page :www.facebook.com/adiyuva1
You Tube : http://youtube.com/adiyuva
twitter : http://twitter.com/adiyuva
Linked In : www.linkedin.com/in/adiyuva
---
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To post to this group, send email to adi...@googlegroups.com.
Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva.

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Aug 7, 2013, 12:08:49 PM8/7/13
to adi...@googlegroups.com
दोस्तों आज जिस गति से देश के आदिवासी युवा एकजुट हो रहे है सराहनीय है
मै आप लोगो की इतना जरुर यकीन दिलाता हु की हम अगर पुरे देश के आदिवासी युवा एकजुट होते है तो हम देश के गरीबो के लिए ,आदिवासिओ के लिए बहुत कुछ करने का दावा तो नहीं कर सकता हु पर मै आप लोगो को इतना जरुर यकीन दिलाता हु आज देश में कुछ लोग बैखोप होकर गरीबो का ,आदिवासिओ जो शिकार कर रहे है उनलोगों को उनकी बुरे कर्मो की सजा जरुर दिलायेगे चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े ,कितनी भी मेहनत करना पड़े में तैयार हु 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @

On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Aug 18, 2013, 2:07:22 PM8/18/13
to adi...@googlegroups.com
|| जय आदिवासी युवा शक्ति दोस्तों|| 
आज इंदौर में महेश्वरी मांगलिक भवन में आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत की सफलता पूर्वक बैठक संपन्न हुई, बैठक में राजस्थान ,महाराष्ट्रा ,गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासी युवा सामिल हुवे सभी युवाओं में जबर जस्त जोश और जूनून देखने को मिला सभी प्रान्तों से आये आदिवासी आदिवासी युवाओं ने अपने अपने विचार साझा किये और देश के आदिवासी समाज के विकाश और गुमराह हुवे आदिवासिओ युवाओं को सही राह दिखाने के लिए रणनीति पर काम करने की इच्छा जाहिर की सभी युवाओ ने २० -२१ ओक्टुम्बर को इंदौर मध्यप्रदेश में होने वाली विश्वस्तरीय आदिवासी युवा शक्ति महापंचायत के लिए स्थान और बजट के विषय में गहन चर्चा हुई बैठक की खाश बात यह थी की बड़ी संख्या में छात्राए भी उपस्थित थी 

@जय आदिवासी युवा शक्ति @



On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

Vasant Bhasara

unread,
Aug 21, 2013, 8:43:08 AM8/21/13
to adi...@googlegroups.com
Dear friends for exp. as per budget it's will helpful to contact /fixed sponsors who will sponsor all the prog.will be corporate sectors media or whatever



2013/8/18 AYUSH Adivasi Yuva Shakti <ay...@adiyuva.in>

--
-----------------------------------------------------------------------
This mail is sent you by AYUSHgoogle group
AYUSH | adivasi yuva shakti | www.adiyuva.in
We are online group of youth who want to take initiative for awareness about Tribal empowerement & Developement, Let us do it together
 
Our Online contact points : Google us as "adiyuva"
Home Page : www.adiyuva.in
Join AYUSH : www.join.adiyuva.in
Let us do it together : www.do.adiyuva.in
Warli Art | India's Global Art, Proudly Tribal Art : www.warli.in
Tribal Tourism : www.tourism.adiyuva.in
 
Face book profile : www.facebook.com/adiyuva
Face book page :www.facebook.com/adiyuva1
You Tube : http://youtube.com/adiyuva
twitter : http://twitter.com/adiyuva
Linked In : www.linkedin.com/in/adiyuva
---
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To post to this group, send email to adi...@googlegroups.com.
Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva.

Shivrana Solanke

unread,
Aug 23, 2013, 4:34:41 AM8/23/13
to adi...@googlegroups.com

AYUSH activities

unread,
Sep 2, 2013, 2:23:42 PM9/2/13
to adi...@googlegroups.com
मुझे इंदौर के कार्यक्रम की उत्सुकता है. किसी भी साथी को किसी पर नाराज होने की जरूरत नहीं है सहयोग और संयुक्त मार्गदर्शन की अपेक्षा है. युवाओं में भी इस बात की उत्सुकता है कि बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम होने जा रहा है तो इसमें मंच का क्या उत्तरदायित्व होगा ? युवाओं को समाज के प्रति क्या मार्गदर्शन मिलेगा ? देश के पढ़े-लिखे आदिवासी युवाओं द्वारा इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है तो समाज की निगाहें और अपेक्षा भी मंच के ऊपर है की समाज की युवा शक्ति अब जाग रहा है तो जरूर इसका हित लाभ समाज को मिले. समाज चाहती भी है की समाज की युवा शक्ति आगे आकर समाज को उत्थान की दिशा में ले जाए. वैसे भी समाज में बड़े-बड़े सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रम समाज को दिशा देने के लिए होते ही रहते हैं, जो अब तक निष्फल होते रहे हैं. मंच से उठने के बाद सब भूल जाते हैं कि उन्होंने समाज के लिए किस उत्तरदायित्व की शपथ ली थी. हमेशा हर कार्यक्रम का यही हाल होता रहा है, इसलिए लोगों में संदेह उत्पन्न होना लाजमी है. फिर भी देश के आदिवासी युवा शक्ति को मिलजुल सामाजिक, सांकृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, न्यायिक आदि बड़े व छोटे-छोटे कार्यों में जागरूक होकर सहयोग का उत्तरदायित्व लेनी होगी. समाज में जागरूकता का संचार सहयोग देकर ही किया जा सकता है उनकी मानसिकता को सामाजिक उद्देश्यों की ओर मोड़ी जा सकती है. आज समाज के सामने समाज को बचाए रखने की सबसे बड़ी चुनौती है. समाज के लिए चिंतन करने वाले लोग सरकारों में बहुत हैं, किन्तु पार्टियों के बंधुआ मजदूर हैं. उनसे सामाजिक उत्थान और उत्तरदायित्वों की अपेक्षा नहीं की जा सकती, क्योंकि आज तक हमने यही महसूस किया है. इसलिए सभी युवा साथियों से यही अपेक्षा है कि समाज में सामाजिक, सांस्क्रतिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, न्यायिक जागरूकता लाने के लिए समाज के एक-एक युवा को अपने हिस्से का काम करके अपनी भागीदारी निभानी होगी और समाज के लोगों का दिल जीतना होगा. सामाजिक जागृति से राजनैतिक जागृति अपने आप आ जायेगी. लोग अक्सर सामाजिक मंच से समाज को राजनीति का पाठ पढ़ाते है और सामाजिक सुधार/उत्थान के बजाय अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने समाज को केवल वोट बैंक बनाते है. आज हमारा समाज जल-जंगल-जमीन से बेदखल होकर अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी, नक्सलवाद, अन्यायवाद के दलदल में फंसता ही जा रहा है. उन्हें कौन बचाएगा ? आज वही झुके हुए कंधे,धुंधलाई आँखे समाज के पढ़े-लिखे युवाओं की ओर देख रही है की कोई तो उन्हें रति भर सहारा देदे, किन्तु ऐसा करना अब तक अपेक्षित है. अतः इंदौर के कार्यक्रम के मंच से अपेक्षा है कि समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, आर्थिक, व्यापारिक क्रांति कैसे लाया जाए इसके लिए विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाए. युवा साथी यहाँ से सीख लेकर जाएँ और अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर तथा अपने कार्य की रूपरेखा तैयार कर कार्य में जुट जाएँ. तभी निश्चित ही समाज में सामाजिक क्रांति आएगी. जब सामाजिक क्रांति आएगी तो समाज में राजनीतिक क्रांति अपने आप आएगी भी. इसलिए मेरा सुझाव है कि इस मंच से अभी से राजनैतिक विचार न किया जाए. अभी हम अपने ही देश में देश की नागरिकता से भी वंचित महसूस करते हैं, क्योकि समाज के साथ किसी भी रूप में सामान न्याय नहीं किया जा रहा है. समाज को न्याय के लिए उठ खड़े होने योग्य पहले बनाना होगा. जब समाज में औरों की तरह शक्ति सम्पन्नता आजायेगी तब हम देश के बारे में भी कहेंगे. देश को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता किन्तु हमें इससे क्या लाभ ? हमारा समाज तो इतिहास से भी पीछे जा रहा है. इसलिए समाज के युवाओं की जरूरत है सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की. यदि मेरा कथन/सुझाव आप लोगों के सुझावों से निचले स्तर का हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ

On Saturday, June 29, 2013 12:47:11 PM UTC+5:30, AYUSH Adivasi Yuva Shakti wrote:

AYUSH Adivasi Yuva Shakti

unread,
Sep 4, 2013, 1:56:30 PM9/4/13
to adi...@googlegroups.com
दोस्तों आज देश के सभी बुद्धिजीवी आदिवासी युवाओं को एक मंच पर आने की आवश्यकता है और में आप युवाओं को दावे के साथ के सकता हु २०- २१ ओक्टोम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में होने वाली विश्वस्तरीय आदिवासी युवाशक्ति फेसबुक महापंचायत से अच्छा मौक़ा शायद ही आने वाला है इसीलिए देश के आदिवासी युवाओं से मेरा अनुरोध है की आप सभी युवा महापंचायत में जरुर आये और देश के आदिवासी युवाओं को एक नई दिशा दे ताकि देश का आदिवासी समुदाय में विकाश के लिए एक नई उम्मीद की किरण जागे 

AYUSH activities

unread,
Sep 6, 2013, 3:57:10 PM9/6/13