वाकमैन-चाणक्य-905 फॉण्ट को यूनिकोड में बदलने वाला HTML प्रोग्राम तथा ओपेनआफिस के लिये मैक्रो

1,560 views
Skip to first unread message

Anunad Singh

unread,
Dec 16, 2011, 2:30:03 AM12/16/11
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
वाकमैन-चाणक्य-905 फॉण्ट को यूनिकोड में बदलने वाला HTML प्रोग्राम तथा ओपेनआफिस के लिये मैक्रो का अद्यतन संस्करण गूगल डॉक्स पर चढ़ाया गया है।

ये परिवर्तक  एनसीईआरटी द्वारा पीडीएफ रूप में अन्तरजाल पर रखे गये पुस्तकों को यूनिकोडित करने के लिये अत्यन्त उपयुक्त हैं।  ओपेन आफिस वाला मैक्रो  पीडीएफ फाइल की  फर्मट को भी अपरिवर्तित रखता है तथा यदि हिन्दी के साथ कहीँ अंग्रेजी-टेक्स्ट भी मिश्रित हो तो उसे  अपरिवर्तित ही छोड़ देता है।

डाउनलोड कड़ियाँ :

Walkman-Chanakya905Normal-to-Unicode+Converter07.html

https://docs.google.com/open?id=0B06JOlm5x83YMDlmYjJjOGItMjdlYy00OTY4LThhZTUtYWZkYTExZGE5MDg4



Walkman-Chanakya-905 to Unicode Converter Macro for OpenOffice V02.txt

https://docs.google.com/open?id=0B06JOlm5x83YMWEwNjFmOTItYWJhMy00ODg5LTg3ODMtYzExZDk3OGEyNTdk

Ravishankar Shrivastava

unread,
Dec 16, 2011, 11:51:42 PM12/16/11
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
मिश्रित पाठ को अपरिवर्तित रखने वाला मैक्रो तो बड़ा काम का है. धन्यवाद
सादर,
रवि

On Dec 16, 12:30 pm, Anunad Singh <anu...@gmail.com> wrote:
> वाकमैन-चाणक्य-905 फॉण्ट को यूनिकोड में बदलने वाला HTML प्रोग्राम तथा

> ओपेनआफिस के लिये मैक्रो का अद्यतन संस्करण गूगल डॉक्स पर चढ़ाया गया है।


>
> ये परिवर्तक  एनसीईआरटी द्वारा पीडीएफ रूप में अन्तरजाल पर रखे गये पुस्तकों
> को यूनिकोडित करने के लिये अत्यन्त उपयुक्त हैं।  ओपेन आफिस वाला मैक्रो
> पीडीएफ फाइल की  फर्मट को भी अपरिवर्तित रखता है तथा यदि हिन्दी के साथ कहीँ
> अंग्रेजी-टेक्स्ट भी मिश्रित हो तो उसे  अपरिवर्तित ही छोड़ देता है।
>
> डाउनलोड कड़ियाँ :
>
> Walkman-Chanakya905Normal-to-Unicode+Converter07.html
>

> https://docs.google.com/open?id=0B06JOlm5x83YMDlmYjJjOGItMjdlYy00OTY4...


>
> Walkman-Chanakya-905 to Unicode Converter Macro for OpenOffice V02.txt
>

> https://docs.google.com/open?id=0B06JOlm5x83YMWEwNjFmOTItYWJhMy00ODg5...

Anunad Singh

unread,
Dec 18, 2011, 3:13:34 AM12/18/11
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
वाकमैन-चाणक्य905 को यूनिकोड में बदलने वाला प्रोग्राम एक फाइल में
अन्तःनिर्मित करके निम्नलिखित पते पर रखा गया है-

https://docs.google.com/open?id=0B06JOlm5x83YYzcxMGE3YmMtZDNiOS00N2JmLTlmY2MtMGQwYmU5MDU3YjA1


इसे डाउनलोड करके आप सीधे प्रयोग कर सकते हैं। यह मैक्रो अपने-आप सही जगह
पर लोड हो जायेगा और इसी फाइल में स्थित एक लिंक पर क्लिक करने से
परिवर्तन आरम्भ हो जायेगा। इसी फाइल में प्रयोग करने की विधि भी दी गयी
है। साथ ही अपने-आप वाकमैन-चाणक्य-९०५-नॉर्मल फॉण्ट 'सेलेक्टेड' है,
अर्थात केवल इसी फॉण्ट वाला टेक्स्ट ही परिवर्तित होगा।

-- अनुनाद

Vineet Chaitanya

unread,
Dec 18, 2011, 7:01:15 AM12/18/11
to technic...@googlegroups.com
बहुत बहुत धन्यवाद अनुनाद सिंह जी.

यद्यपि " उपर लिखी लिंक " तो नहीं दिखायी दे रही है किन्तु
Tools -> Macros -> Run Macro के माध्यम से अब परिवर्तक कार्य कर रहा है.

साभार
विनीत चैतन्य

2011/12/18 Anunad Singh <anu...@gmail.com>

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.


Anunad Singh

unread,
Dec 18, 2011, 10:26:48 PM12/18/11
to technic...@googlegroups.com
क्या पीले रंग वाले टेक्स्ट के उपर आपको कुछ ऐसा दिखाई दे रहा है?

vnd.sun.star.script:Walkman_Chanakya_905_to_Unicode_Converter आदि

यदि दिखाई दे रहा है तो यही लिंक है जिस पर क्लिक करना है। इस पर माउस ले
जाने से यह लिंक भी दिखाता है।

खैर बधाई हो। काम तो हो रहा है!

१८-१२-११ को, Vineet Chaitanya <v...@iiit.ac.in> ने लिखा:

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages