किसी पूरी वेबसाइट को स्वचालित रूप से कैसे डाउनलोड करें?

1 view
Skip to first unread message

Anunad Singh

unread,
Oct 4, 2010, 10:11:32 AM10/4/10
to technic...@googlegroups.com
मैं 'हिन्दी विश्वकोश'  की  सभी फाइलों को  स्वचालित रूप से (बिना मेरे बार-बार हस्तक्षेप किये)  डाउनलोड करना चाहता हूँ। कोई कारगर  सॉफ्टवेयर और सम्बन्धित विधि बतायें।

-- अनुनाद सिंह

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 4, 2010, 11:42:56 AM10/4/10
to technic...@googlegroups.com
डायलअप कनैक्शन के जमाने में मैंने दसियों वेबसाइट कॉपियर टूल आजमाये थे। इनमें से जो सबसे सही, सबसे फीचरयुक्त और सटीक काम करने वाला टूल पाया वो है स्क्रैपबुक नामक फायरफॉक्स ऍक्सटेंशन।

स्क्रैपबुक एक पुरस्कार प्राप्त फायरफॉक्स ऍक्सटेंशन है जो वेबसाइटों को हूबहू कॉपी करती है, आप जितनी मर्जी लिंक डैप्थ तक कॉपी कर सकते हैं, कोई फिल्टर लगा सकते हैं कि विशेष पन्ने ही कॉपी हों आदि।

असीमित ब्रॉडबैंड कनैक्शन पर शिफ्ट होने तक यह मेरी सर्वाधिक प्रिय फायरफॉक्स ऍक्सटेंशनों में से एक थी।

यहाँ से इंस्टाल करें - https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/427/

४ अक्तूबर २०१० ७:४१ अपराह्न को, Anunad Singh <anu...@gmail.com> ने लिखा:
मैं 'हिन्दी विश्वकोश'  की  सभी फाइलों को  स्वचालित रूप से (बिना मेरे बार-बार हस्तक्षेप किये)  डाउनलोड करना चाहता हूँ। कोई कारगर  सॉफ्टवेयर और सम्बन्धित विधि बतायें।

-- अनुनाद सिंह

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Ravishankar Shrivastava

unread,
Oct 5, 2010, 12:23:21 AM10/5/10
to technic...@googlegroups.com
On 04-10-2010 19:41, Anunad Singh wrote:
मैं 'हिन्दी विश्वकोश'  की  सभी फाइलों को  स्वचालित रूप से (बिना मेरे बार-बार हस्तक्षेप किये)  डाउनलोड करना चाहता हूँ। कोई कारगर  सॉफ्टवेयर और सम्बन्धित विधि बतायें।
विधि आसान है. एचटीट्रैक सॉफ़्टवेयर प्रयोग करें.
डाउनलोड -
http://www.httrack.com/

सादर,
रवि

Anunad Singh

unread,
Oct 5, 2010, 3:43:24 AM10/5/10
to technic...@googlegroups.com
कल मैने httrack  के साथ ही कोशिश की थी।  उससे काम नहीं बन पाया। वह जो समस्या बता रहा था वह समझ में नहीं आयी।  मुझे समझ में नहीं आया कि मैं अब क्या करूं।

आज  स्क्रैपबुक  के साथ कोशिश की और पहली ही कोशिश में काम होता हुआ दिख गया।  विस्तृत विवरण काम होने के  बाद।


-- अनुनाद सिंह

============

५ अक्तूबर २०१० ९:५३ पूर्वाह्न को, Ravishankar Shrivastava <ravir...@gmail.com> ने लिखा:

--

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 5, 2010, 6:12:44 AM10/5/10
to technic...@googlegroups.com
डायलअप के जमाने में समय के हिसाब से पैसे लगते थे इसलिये मैं वेबसाइटों/वेबपन्नों को कॉपी करके ऑफलाइन पढ़ता था। मैने उस दौरान Offline Commandar, HTTrack, Websnake आदि दर्जनों सॉफ्टवेयर ट्राइ किये थे। सबमें एक समस्या थी कि वे वेबपन्नों को सही तरीके से कॉपी नहीं करते थे विशेषकर frames, चित्रों आदि को।

स्क्रैपबुक वेबपन्नों को पूरी तरह से कॉपी करता है, साथ ही इसका Dom Eraser टूल कमाल का है, आप वेबपन्ने से सारी फालतू सामग्री हटाकर साफ-सुथरा बनाकर केवल वाँछित सामग्री का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

साथ ही आप वेबपन्नों पर लिंकित विशिष्ट ऍक्सटेंशन की फाइलों को भी डाउनलोड कर सकते हैं। उदाहरण के लिये किसी पन्ने पर कई जिप फाइलों के लिंक हैं तो ये उन सबको डाउनलोड कर देगा।

५ अक्तूबर २०१० १:१३ अपराह्न को, Anunad Singh <anu...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.

Anunad Singh

unread,
Oct 5, 2010, 9:35:53 AM10/5/10
to technic...@googlegroups.com
मुझे इसमें भी एक छोटी सी समस्या आ रही है।  इसमें यह समझ में नहीं आ रहा कि  डाउनलोड होने वाली सामग्री को अपने  वांछित फोल्डर में  जतन कैसे करें?

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 5, 2010, 10:03:34 AM10/5/10
to technic...@googlegroups.com
५ अक्तूबर २०१० ७:०५ अपराह्न को, Anunad Singh <anu...@gmail.com> ने लिखा:

मुझे इसमें भी एक छोटी सी समस्या आ रही है।  इसमें यह समझ में नहीं आ रहा कि  डाउनलोड होने वाली सामग्री को अपने  वांछित फोल्डर में  जतन कैसे करें?
  1. स्क्रैपबुक के Options में जायें (Tools>Addons>Scrapbook में)।
  2. Organize वाले टैब में जायें।
  3. यहाँ Locaton to store data में दूसरे विकल्प Save data to मे आप वाँछित फोल्डर चुन सकते हैं।
इसके अलावा वेबपेज कॉपी करने हेतु सुविधाजनक तरीका ये रहता है कि अपने टूलबार पर राइट क्लिक करके Customize... लेकर जो बटनों वाला बॉक्स खुले उसमें से ScrapBook का आइकॉन ड्रैग ऍण्ड ड्रॉप द्वारा टूलबार पर लगा लें।

फिर जब भी वेबपेज कॉपी करना हो तो उस वेबपन्ने के टैब को ड्रैग करके स्क्रैपबुक के टूलबार आइकॉन पर हॉवर करें, इससे स्क्रैपबुक का साइडबार खुल जायेगा, अब साइडबार में ड्रॉप कर दें, कॉपी प्रक्रिया शुरु हो जायेगी।

साथ ही स्क्रैपबुक के Options में Advanced टैब में Show "Capture Detail" dialog when capturng by drag-and-drop into Sidebar. सक्षम कर दें।
 
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.

Anunad Singh

unread,
Oct 5, 2010, 10:51:39 AM10/5/10
to technic...@googlegroups.com
अब एक नयी समस्या आ रही है। गलत इनकोडिंग की समस्या।  मैं जो डाउनलोड कर रहा हूँ वह यूनिकोड नहीं है।  जब इन पेजों को मैं अपने फायरफॉक्स में खोलता हूं तो ये पहली बार गलत इनकोडिंग में खुलते हैं। फिर मैं इनकी  'भिउ'  में जाकर इनकोडींग बदलता हूं।

यहाँ यह हो  रहा है कि  यह उस इनकोडिंग में डाउनलोड हो जा रहा है जिसमें  पहली बार (बाई डिफाल्ट)  खुलता है।

इनकोडिंग  को जबरजस्ती  लागू कराने का कोई तरीका है?

=================
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages