विकिपीडिया की तरह का पंजाबी का ज्ञानकोश 'पंजाबीपीडिया' आरम्भ किया गया है। यहाँ देखें- http://punjabipedia.org/index.aspx गुरुमुखी के वेबपृष्ठों को देवनागरी में स्वतः बदलकर पढ़ने के लिए फॉक्सरिप्लेस की संलग्न फाइल प्रयोग की जा सकती है। इसके लिए पहले आपको अपने मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर में फॉक्सरिप्लेस नामक 'ऐड-आन' जोड़ना पड़ेगा। फिर इसमें यह संलग्न फाइल इम्पोर्ट करनी पड़ेगी। इस फाइल में जिन वेबसाइटों के पते दर्ज हैं उनको खोलने पर वे स्वतः देवनागरी में बदलकर दिखेंगीं। सम्प्रति इस फाइल में केवल पंजाबी विकिपीडिया तथा पंजाबीपीपिडिया का पता ही दर्ज है। आवश्यक होने पर किसी अन्य साइट का पता स्वयं दर्ज किया जा सकता है। ासान काम है) -- अनुनाद