आदेश का अनुपालन

193 views
Skip to first unread message

kewal krishna

unread,
Oct 12, 2010, 3:09:48 PM10/12/10
to हिन्दी विधि चर्चा समूह
मित्रों मेरी जिज्ञासा है कि यदि किसी राजस्व न्यायालय ने कोई आदेश पारित
किया हो तो इस आदेश के अनुपालन के लिए क्या कोई समयसीमा तय है। छत्तीसगढ़
के एक गांव के मामले में एक एक व्यक्ति ने यदि चार वर्षों तक खुद के पक्ष
में पारित अपर कलेक्टर के आदेश का अनुपालन नहीं कराया, इस बीच इस आदेश
के खिलाफ मामला राजस्व मंडल में चला गया। इस बीच उसी व्यक्ति ने विषय से
संबंधित वाद सिविल न्यायालय में प्रस्तुत किया और वहां मुकदमा जारी है।
इस प्रकरण में किसी भी प्रकार का स्थगन नहीं है। चार साल बाद वह व्यक्ति
अपर कलेक्टर के आदेश का अनुपालन चाहता है तो क्या किसी कानून के तहत
अनुपालन रोका जा सकता है।

दिनेशराय द्विवेदी

unread,
Oct 12, 2010, 3:14:07 PM10/12/10
to vidhic...@googlegroups.com
एक तो आप को यह बताना पड़ेगा कि आदेश किस तरह का है। दूसरी बात है कि राजस्व संबंधी कानून प्रत्येक राज्य के भिन्न हैं। दूसरे राज्य के निवासी विधिक जानकार उस कानून से अनभिज्ञ होंगे। जैसे मैं स्वयं राजस्थान के अतिरिक्त किसी अन्य राज्य के राजस्व विधि से परिचित नहीं हूँ। पर छत्तीसगढ़ के वकील व विधिज्ञ इस पर चर्चा कर सकते हैं।

2010/10/13 kewal krishna <kewalkr...@gmail.com>



--
दिनेशराय द्विवेदी, कोटा, राजस्थान, भारत
Dineshrai Dwivedi, Kota, Rajasthan,
क्लिक करें, ब्लाग पढ़ें ...  अनवरत    तीसरा खंबा

राकेश शेखावत Rakesh Shekhawat

unread,
Oct 12, 2010, 8:56:57 PM10/12/10
to हिन्दी विधि चर्चा समूह
जहाँ तक आदेश के अनुपालन से अभिप्राय है शायद आपका आशय डिक्री की
अनुपालना से है तो उसके लिए अनुपालना निर्णय दिये जाने के दिवस से 12
वर्ष तक कभी भी करवायी जा सकती है। लेकिन एक ओंर तो आप आदेश के विरूद्ध
राजस्व मंडल में जाने का कथन करते है और दूसरी और उसकी अनुपालना करवाने
का इससे आपका प्रश्न पूर्णतया स्पष्ट प्रतीत नहीं होता है यदि आप प्रश्न
को स्पष्ट करके पूछे तो शायद बेहतर उत्तर दिया जा सकें। लेकिन यदि आप
किसी भी आदेश की अनुपालना स्थगित करवाना चाहते है तो उसका एकमात्र तरीका
उसके विरूद्ध उच्चतर न्यायालय में अपील या रिविजन आदि प्रस्तुत कर स्थगन
प्राप्त करने से ही संभव है। उक्त उच्चतर न्यायालय का ज्ञान आप बकौल
दिनेश जी के आपके स्थानीय राजस्व कानून के सामान्य अध्ययन से प्राप्त कर
सकते है।
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages