जहाँ तक आदेश के अनुपालन से अभिप्राय है शायद आपका आशय डिक्री की
अनुपालना से है तो उसके लिए अनुपालना निर्णय दिये जाने के दिवस से 12
वर्ष तक कभी भी करवायी जा सकती है। लेकिन एक ओंर तो आप आदेश के विरूद्ध
राजस्व मंडल में जाने का कथन करते है और दूसरी और उसकी अनुपालना करवाने
का इससे आपका प्रश्न पूर्णतया स्पष्ट प्रतीत नहीं होता है यदि आप प्रश्न
को स्पष्ट करके पूछे तो शायद बेहतर उत्तर दिया जा सकें। लेकिन यदि आप
किसी भी आदेश की अनुपालना स्थगित करवाना चाहते है तो उसका एकमात्र तरीका
उसके विरूद्ध उच्चतर न्यायालय में अपील या रिविजन आदि प्रस्तुत कर स्थगन
प्राप्त करने से ही संभव है। उक्त उच्चतर न्यायालय का ज्ञान आप बकौल
दिनेश जी के आपके स्थानीय राजस्व कानून के सामान्य अध्ययन से प्राप्त कर
सकते है।