एकल स्वामित्व की लॉ फर्म बनाने के लिए किसी पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। यदि आप के मित्र चाहें तो इस फर्म का पंजीयन पंजीयक फर्म के यहाँ करवा सकते हैं। जिस तरह एक एकल प्रोप्राइटरशिप व्यवसाय किया जाता है वैसे ही आप के मित्र किसी फर्म नाम से अपना काम आरंभ कर सकते हैं। बस उन्हें इस फर्म के आय-व्यय का समस्त ब्यौरा रखना पड़ेगा।
मेरे एक मित्र एकल स्वमित्व की ला फर्म बनाना चाहते है .इसके पंजीयन
कैसे किया जाता है .और क्या नियम व कानून है .मद्यप्रदेश के संदर्भ मे .
--
दिनेशराय द्विवेदी, कोटा, राजस्थान, भारत
Dineshrai Dwivedi, Kota, Rajasthan,
क्लिक करें, ब्लाग पढ़ें ... अनवरत तीसरा खंबा