Dear Flat Owners,
As you know TFAA has organized a biggest ever protest against the Triveni at Jantar Mantar on 24th June 2012 at 1:00pm to escalate the matter to the highest level including the administrative bodies.
We request all the flat owners of Triveni Galaxy and Signature folks to spare some time and take part in this agitation against the builder. This is the perfect time to show our strength to the builder. Please do not hesitate and come forward and be a part of this great initiative. Please come along with your family members because its a matter of our hard earned money we have invested. Please do not miss this great opportunity to meet all the investors of Triveni and raise our concerns strongly.
We look forward to see you at Jantar Mantar on 24th June 2012 at 1:00pm.
Regards,
We look forward to see all of you at Jantar Mantar on 24th June 2012 at 1:00pm.
आज हमारा सपनो का घर दाँव पर लगा है. लेकिन हमें कोई चिंता नही है. हम
चैन की नींद सो रहे हैं. यह सोच कर कि अन्य सभी लोग कोशिश कर ही रहे
हैं फिर हमें इतनी गर्मी में जाने की क्या ज़रूरत है. आख़िर क्यों? कब
हमारी नींद खुलेगी ? हम अपने घर के लिए कब कोशिश करेंगे ? क्या हम इतने
आलसी हो गये हैं कि यह नौबत आ गयी है जो हम यह सोचने लगे हैं कि हम सोच
रहे हैं की कोई हमारे मुह में खाना डाल दे तो हम खा लेंगे नही तो इसी
तरह सोते रहेंगे ? आख़िर कब तक ऐसा चलेगा? कब तक दूसरे लोग आपका काम करते
रहेंगे ? माँ भी बच्चे के रोने पर ही दूध पिलाती हैं. आज हमें
जागना ही होगा. अपने हक के लिए लड़ना ही पड़ेगा. बल्कि यह कहना सही होगा
कि ह्में अपना हक छीनना होगा. उन सभी लोगों से जो हमारा हक दबाए हुए
हैं. अपने इस घर के लिए हमने अपने खून पसीने की कमाई लगा दी है. हम उसे
बेकार नही होने देंगे.
Regrads
sanjeev
--
Warm regards
sanjeev
--