हिन्दी विश्वकोश अब गिटहब (Github ) पर

4 views
Skip to first unread message

Anunad Singh

unread,
Oct 25, 2024, 11:42:35 AMOct 25
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
लगभग सौ वर्ष पहले नागरी प्रचारिणी सभा ने हिंदी विश्वकोश का निर्माण पुस्तक रूप में किया था।  यह कई खण्डों  में था। 

आज से लगभग २० वर्ष पूर्व सी डैक नोएडा ने इसे इंटरनेट पर स्थापित किया था।  उस समय यह यूनिकोड में  नहीं था।  पता नहीं  किस कारण वह विश्वकोश इंटरनेट से हटा लिया गया।  बहुत दिनों से वह इंटरनेट पर नहीं  है।

सौभाग्य बस मैंने उस समय इसे पूर्णतः उतरकर इसे यूनिकोड में बदल लिया था।  हाल में ही मुझे पता चला कि  गिटहब पर कोड के आलावा अन्य फाइलें  भी रखी जा सकती हैं।  इतना ही नहीं , अपनी वेबसाइट भी बनायी जा सकती है। 

अतः मैंने हिंदी विश्वकोश को गिटहब पर स्थापित कर दिया और सोचता हूँ कि इसे एक नया जीवन मिल गया है।
इसे यहाँ देख सकते हैं -
               https://vikramah.github.io/

Shree Devi Kumar

unread,
Oct 25, 2024, 2:34:18 PMOct 25
to technic...@googlegroups.com, Anunad Singh
आपने नागरी प्रचारिणी सभा के हिंदी विश्वकोश का यूनिकोड रूपांतरण कर के एवं इसे फिर से इंटरनेट पर स्थापित कर बहुत सराहनीय कार्य किया है।

मैने फोन पर कुछ पृष्ट देखे हैं। अगर हर पृष्ठ से वापस अनुक्रमणिका जाने का लिंक हो तो और सहूलियत होगी।

इस प्रयास के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई ।


--
आपको यह मैसेज इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google Groups के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" ग्रुप की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
यह बातचीत देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CACa%2Bt%3DOPNMvneEpRZcuvGYqaGE6F49yzyZmya-t3W6KeANxxhA%40mail.gmail.com पर जाएं.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages