लगभग सौ वर्ष पहले नागरी प्रचारिणी सभा ने हिंदी विश्वकोश का निर्माण पुस्तक रूप में किया था। यह कई खण्डों में था।
आज से लगभग २० वर्ष पूर्व सी डैक नोएडा ने इसे इंटरनेट पर स्थापित किया था। उस समय यह यूनिकोड में नहीं था। पता नहीं किस कारण वह विश्वकोश इंटरनेट से हटा लिया गया। बहुत दिनों से वह इंटरनेट पर नहीं है।
सौभाग्य बस मैंने उस समय इसे पूर्णतः उतरकर इसे यूनिकोड में बदल लिया था। हाल में ही मुझे पता चला कि गिटहब पर कोड के आलावा अन्य फाइलें भी रखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं , अपनी वेबसाइट भी बनायी जा सकती है।
अतः मैंने हिंदी विश्वकोश को गिटहब पर स्थापित कर दिया और सोचता हूँ कि इसे एक नया जीवन मिल गया है।
इसे यहाँ देख सकते हैं -