fluid के दो प्रकार होते हैं - या तो gas, या फिर liquid
gas तो गैस हो गई, परंतु fluid और liquid के लिए अलग अलग हिन्दी शब्द क्या हैं?
shabdkosh.com दोनों को द्रव कहता है। इस साइट पर दृव या दृव्य नाम का कोई शब्द
नहीं है। जबकि यह द्रव्य को मुद्रा या धन के अर्थ में बताती है।
गूगल पर दृव के कुल 9 हिट मिलते हैं, अर्थात यह कोई शब्द नहीं है, दृव्य के 675 हिट हैं,
अर्थात यह भी कोई प्रचलित शब्द नहीं है। द्रव्य के बहुत हिट हैं, परंतु ऊपर वाले धन अर्थ
में ही हैं।
अब बचा द्रव, तो वो दोनों के ही अर्थ में कैसे हो सकता है?
कई स्थानों पर लिक्विड को तरल कहा गया है परंतु तरलता लिक्विड का एक गुण है, यह
उसका नाम नहीं है।
कुछ बताएँ।
धन्यवाद
रावत
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.