fluid और liquid के लिए हिन्दी शब्द

79 views
Skip to first unread message

V S Rawat

unread,
Mar 9, 2010, 4:11:29 PM3/9/10
to th
ये शब्द मुझे बहुत अरसे से परेशान कर रहे हैं:

fluid के दो प्रकार होते हैं - या तो gas, या फिर liquid

gas तो गैस हो गई, परंतु fluid और liquid के लिए अलग अलग हिन्दी शब्द क्या हैं?

shabdkosh.com दोनों को द्रव कहता है। इस साइट पर दृव या दृव्य नाम का कोई शब्द
नहीं है। जबकि यह द्रव्य को मुद्रा या धन के अर्थ में बताती है।

गूगल पर दृव के कुल 9 हिट मिलते हैं, अर्थात यह कोई शब्द नहीं है, दृव्य के 675 हिट हैं,
अर्थात यह भी कोई प्रचलित शब्द नहीं है। द्रव्य के बहुत हिट हैं, परंतु ऊपर वाले धन अर्थ
में ही हैं।

अब बचा द्रव, तो वो दोनों के ही अर्थ में कैसे हो सकता है?

कई स्थानों पर लिक्विड को तरल कहा गया है परंतु तरलता लिक्विड का एक गुण है, यह
उसका नाम नहीं है।

कुछ बताएँ।

धन्यवाद
रावत

Dr. Kavita Vachaknavee

unread,
Mar 9, 2010, 4:21:50 PM3/9/10
to technic...@googlegroups.com
"द्रव" पदार्थ दो प्रकार के होते हैं, एक गैस-रूप ;   दूसरे "तरल" रूप. 
जिनका गुण तरलता है उन द्रव पदार्थों को तरल कहा जाता है. जैसे -  जिनमें सरलता का गुण हो उन व्यक्तियों को सरल कहा जाता है .
 वही द्रव और द्रव्य हिन्दी में भिन्नार्थक शब्द हैं, व्युत्पत्ति के आधार पर इनका निर्माण और मूल धातु भले ही एक है. 
वस्तुतः द्रव्य भी वही है जिसमें द्रव का "गुण" है,  
उदाहरणार्थ -  धान्य से ही धन की निर्मिती हुई है.  

- कविता वाचक्नवी
http://www.google.com/profiles/kavita.vachaknavee


2010/3/9 V S Rawat <vsr...@gmail.com>

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.


narayan prasad

unread,
Mar 9, 2010, 6:49:20 PM3/9/10
to technic...@googlegroups.com
fluid = तरल
liquid = द्रव

१० मार्च २०१० २:४१ AM को, V S Rawat <vsr...@gmail.com> ने लिखा:

B.D. Shrivastava

unread,
Mar 9, 2010, 11:57:10 PM3/9/10
to technic...@googlegroups.com

फ्लुइड में गैस और लिकुइड दोनों आते हैं. जो आराम से बहने की क्षमता रखता हो

मैटर माने सोलिड लिकुइड और गैस. मैटर के लिए द्रव्य कहेंगें .  लिकुइड को द्रव कहते हैं
डॉ बी डी श्रीवास्तव
 
2010/3/10 narayan prasad <hin...@gmail.com>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages