देवनागरी इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट की सीमाएँ

230 views
Skip to first unread message

Narayan Prasad

unread,
Jun 13, 2017, 4:19:40 AM6/13/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
क्या आपलोगों में से कोई इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट की सीमाएँ बता सकते हैं ? मेरे अनुसार Devanagari Unicode Entities में दिए गए देवनागरी के निम्नलिखित चिह्न टाइप नहीं किए जा सकते । 

दीर्घ ॠ,ह्रस्व ऌ, दीर्घ ॡ, अवग्रह चिह्न ऽ, ॄ, ॢ , ॣ, ०, १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, ॥, अनुदात्त चिह्न (अधोरेखा) ॒ , स्वरित चिह्न ॑

मेरा प्रयास भारत की सभी लिपियों में निश्चित किए गए सभी यूनिकोड चिह्नों को one-to-one correspondence के आधार पर एक कीबोर्ड लेआउट का निर्माण करना है, जिससे किसी एक भारतीय लिपि से दूसरे में आसानी से बिना किसी अशुद्धि के परिवर्तित किया जाना संभव हो । 

--- नारायण प्रसाद

रवि-रतलामी

unread,
Jun 13, 2017, 9:45:03 AM6/13/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
नहीं, ऐसा नहीं है. ये सभी चिह्न देवनागरी यूनिकोड कीबोर्ड से टाइप किए जा सकते हैं, अलबत्ता कुछ जुगाड़ करने होंगे - जो आईएमई पर निर्भर है. उदाहरण के लिए, यदि आप विंडोज पर एमएस वर्ड में टाइप कर रहे हों तो इनसर्ट > सिम्बल चुनें और मंगल फ़ॉन्ट चुनें तो ये सब चिह्न दिखते हैं, जिन्हें चुनकर टाइप किया जा सकता है. हिंदी अंकों के लिए तो आल्ट - शिफ़्ट - कंट्रोल के जरिए टाइप करने की सुविधा है. 

स्क्रीनशॉट संलग्न है.

सादर,
रवि

मंगलवार, 13 जून 2017 को 1:49:40 अपर UTC+5:30 को, Narayan Prasad ने लिखा:
hindi special characters.png

Narayan Prasad

unread,
Jun 13, 2017, 3:31:01 PM6/13/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
<<नहीं, ऐसा नहीं है. ये सभी चिह्न देवनागरी यूनिकोड कीबोर्ड से टाइप किए जा सकते हैं, अलबत्ता कुछ जुगाड़ करने होंगे>>

रवि जी,

   मैंने किसी भी देवनागरी कीबोर्ड लेआउट की बात नहीं रखी थी, बल्कि केवल इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट की, जिसका कई लोग पुरजोर समर्थन करते हैं । जहाँ तक आल्ट - शिफ़्ट - कंट्रोल के जरिए टाइप करने की बात है, इसका संबंध इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट से नहीं है ।

   मेरे विचार से, यूनिकोड देवनागरी (या अन्य किसी भारतीय लिपि) के सभी चिह्न को टाइप करने का सबसे आसान तरीका यह होगा कि कोई एक "डम्मी की" (dummy key), जैसे एक single straight quote, चुनी जाय जिसके दाबने पर कुछ नहीं प्रदर्शित हो जब तक कि अगली कोई कुंजी न दबाई जाय । फिर इसके लिए मनचाहा character mapping का प्रयोग किया जाय । ऐसा ही मैंने 10 लिपियों (10 भारतीय और 1 रूसी) में यूनिकोड में टाइप करने के एक एडिटर के बारे में संदेश पोस्ट किया था । इसमें character mapping को प्रयोक्ता अपने मन के अनुसार बदल सकता है, प्रोग्राम में किसी प्रकार के बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

   सादर
   नारायण प्रसाद

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.

हरिराम

unread,
Jun 14, 2017, 2:46:01 AM6/14/17
to technic...@googlegroups.com
नारायण जी,

विंडोज एवं सभी OS के साथ डिफाल्ट रूप में उपलब्ध मानकीकृत "देवनागरी इन्स्क्रिप्ट" कीबोर्ड में AltGr तथा AltGr+Shit दबाए रखकर जिन कुंजियों को दबाने से जो वर्ण टाइप होते हैं, उनका स्क्रीन शॉट संलग्न है।




2017-06-14 1:00 GMT+05:30 Narayan Prasad <hin...@gmail.com>:
 मैंने किसी भी देवनागरी कीबोर्ड लेआउट की बात नहीं रखी थी, बल्कि केवल इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट की, जिसका कई लोग पुरजोर समर्थन करते हैं । जहाँ तक आल्ट - शिफ़्ट - कंट्रोल के जरिए टाइप करने की बात है, इसका संबंध इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट से नहीं है ।



हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>
InscriptAltGR-Shigt-ScreenShot.jpg
InscriptAltGR-ScreenShot.jpg

Narayan Prasad

unread,
Jun 14, 2017, 4:15:40 AM6/14/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
हरिराम जी,

    सूचना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

    यहाँ रुपये का चिह्न भी दिखता है । लेकिन इसका यूनिकोड रूप विंडोज़ के किस वर्सन से सपोर्ट मिलता है ?

    निराघात रफार (र्‍ ) जैसे मराठी में बर्‍हाड, शेतकर्‍या वगैरह में होता है, इसे कैसे टाइप किया जाय और इस चिह्न का MS Office के किस वर्सन में सपोर्ट मिलेगा ? अभी मैं इसे टाइप तो कर लेता हूँ जिसे एक्सेल 2016 में सपोर्ट मिलता है, परन्तु वर्ड 2016 में नहीं ।


    सादर
नारायण प्रसाद

--

Yashwant Gehlot

unread,
Jun 14, 2017, 4:48:33 AM6/14/17
to technical-hindi
नारायण प्रसाद जी,

देवनागरी में काम करते समय प्रतिशत (%), विस्मयादिबोधक चिह्न (!), प्रश्नवाचक (?), उप विराम (: colon), अर्ध विराम (; semi colon), उद्धरण चिह्न (" "), शब्द चिह्न (' '), मंझले व बड़े कोष्ठक आदि का भी प्रयोग होता है। एक आदर्श कीबोर्ड लेआउट में इन सबके लिए भी प्रावधान होना चाहिए।

यशवंत 

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.



--
Yashwant Gehlot

Narayan Prasad

unread,
Jun 14, 2017, 5:19:54 AM6/14/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
यशवंत जी,
    आपका कहना बिलकुल सही है । यह सब कुछ सोचते हुए मैंने जो कीबोर्ड लेआउट (कुल 10 लिपियों में टाइपिंग हेतु) तैयार किया है, उसमें कैरक्टर मैपिंग एक अलग फाइल  में प्रयोक्ता अपने मन से जैसे चाहें वैसे फ़ीड कर सकते हैं । इसके लिए प्रोग्राम बदलने की जरूरत नहीं होगी । हाँ, इसमें खामी केवल यह है कि यह एक कट/पेस्ट टाइप का यूनिकोड एडिटर है ।
--- नारायण प्रसाद

Suyash

unread,
Jun 14, 2017, 12:57:46 PM6/14/17
to technic...@googlegroups.com
नारायण प्रसाद जी,
आपके द्वारा निर्मीत (१० लिपियों में टाइपिंग हेतु) कीबोर्ड लेआउट
प्रणाली यहाँ डाउनलोड के लिए उपलब्ध करें तो हम आपके आभारी होंगे ।

धन्यवाद ।



'ज्ञान देने से बढता है ।'
>>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>>>
>>
>>
>>
>> --
>> Yashwant Gehlot
>>
>> --
>> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
>> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>>
>
> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.
>

Narayan Prasad

unread,
Jun 14, 2017, 10:48:48 PM6/14/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
Suyash jee,

Files sent by personal mail. Could be uploaded at any convenient site. Kindly send your feedback to improve it.

--- Narayan Prasad

>>> technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

>>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>>>
>>
>>
>>
>> --
>> Yashwant Gehlot
>>
>> --
>> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
>> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
>> technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>>
>
> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.
>

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

Suyash

unread,
Jun 14, 2017, 11:41:56 PM6/14/17
to technic...@googlegroups.com
Thank you so much Narayan Prasad ji !








'ज्ञान देने से बढता है ।'

On 6/15/17, Narayan Prasad <hin...@gmail.com> wrote:
> Suyash jee,
>
> Files sent by personal mail. Could be uploaded at any convenient site.
> Kindly send your feedback to improve it.
>
>> >>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> >>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>> >>>
>> >>
>> >>
>> >>
>> >> --
>> >> Yashwant Gehlot
>> >>
>> >> --
>> >> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
>> >> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>> >> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के
>> लिए,
>> >> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> >> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>> >>
>> >
>> > --
>> > आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific
>> > and
>> > Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>> > इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के
>> > लिए,
>> > technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> > अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.
>> >
>>
>> --
>> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
>> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.
>>
>
> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

हरिराम

unread,
Jun 15, 2017, 7:03:02 AM6/15/17
to technic...@googlegroups.com
भारतीय रुपये का चिह्न संविधान द्वारा घोषित होने के बाद युनिकोड में शामिल हुआ। विण्डोज, 8 एवं इसके बाद के OS के फोंट्स में इनबिल्ट रहता है। 
विण्डोज 7 एवं विस्टा के लिए इसका पैच यहाँ से डाउनलोड कर इन्स्टॉल कर सकते हैं। यह Alt+$ से इनस्क्रिप्ट व हिन्दी ट्रेडिशनल कीबोर्ड से टाइप होता है।


युनिकोड के किसी भी अक्षर को बिना कीबोर्ड में जोड़े टाइप करके के लिए उसकी युनिकोड हेक्स संख्या टाइप करके उसे सेलेक्ट करें और फिर Alt+x दबा दें। वह उस अक्षर में बदल जाएगा। इसी प्रकार किसी भी अक्षर को यूनिकोड हेक्स नम्बर में बदलने के लिए उसे सेलेक्ट करके Alt+x दबा दें। वह हेक्स कोड में बदल जाएगा।

यथा - महाप्राण ऱ के लिए 0931 टाइप करें। इसे सेलेक्ट करके Alt+x दबा दें।




2017-06-14 13:45 GMT+05:30 Narayan Prasad <hin...@gmail.com>:
यहाँ रुपये का चिह्न भी दिखता है । लेकिन इसका यूनिकोड रूप विंडोज़ के किस वर्सन से सपोर्ट मिलता है ?



हरिराम

unread,
Jun 15, 2017, 7:07:00 AM6/15/17
to technic...@googlegroups.com
यशवन्त जी, सभी विण्डोज के वर्सन में Hindi traditional कीबोर्ड इनबिल्ट आता है। इसे चालू करके उपयोग करें। दाहिनी ओर की Alt कुंजी को दबाये रखकर यदि % की कुंजी दबायें तो बिना कीबोर्ड बदले % टाइप हो जाता है। ( टाइप करें तो ( टाइप हो जाता है। लगभग सभी विराम चिह्न बिना कीबोर्ड बदले टाइप हो जाते हैं।


2017-06-14 14:18 GMT+05:30 Yashwant Gehlot <yge...@gmail.com>:
देवनागरी में काम करते समय प्रतिशत (%), विस्मयादिबोधक चिह्न (!), प्रश्नवाचक (?), उप विराम (: colon), अर्ध विराम (; semi colon), उद्धरण चिह्न (" "), शब्द चिह्न (' '), मंझले व बड़े कोष्ठक आदि का भी प्रयोग होता है। एक आदर्श कीबोर्ड लेआउट में इन सबके लिए भी प्रावधान होना चाहिए।

यशवंत 

हरिराम

unread,
Jun 15, 2017, 7:12:23 AM6/15/17
to technic...@googlegroups.com
सभी विण्डोज में इनबिल्ट "Devanagari Inscript" कीबोर्ड से इसे "ऱ+्" अर्थात् J+d वाली कुंजी दबाकर टाइप किया जाता है। office 2000 के बाद के सभी में यह हिन्दी फोंट्स में इनबिल्ट रहता है।

2017-06-14 13:45 GMT+05:30 Narayan Prasad <hin...@gmail.com>:
निराघात रफार (र्‍ ) जैसे मराठी में बर्‍हाड, शेतकर्‍या वगैरह में होता है, इसे कैसे टाइप किया जाय और इस चिह्न का MS Office के किस वर्सन में सपोर्ट मिलेगा ?



Narayan Prasad

unread,
Jun 15, 2017, 11:21:52 AM6/15/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
<<भारतीय रुपये का चिह्न ₹ संविधान द्वारा घोषित होने के बाद युनिकोड में शामिल हुआ। विण्डोज, 8 एवं इसके बाद के OS के फोंट्स में इनबिल्ट रहता है। >>

इसे अपने कीबोर्ड लेआउट में शामिल कर लिया है ('R से टाइप) । लेकिन प्रोग्राम (Autoit3) में फ़ोंट Arial Unicode MS चुनने पर इस एडिटर में खाली डब्बा दिखता है, जिसे वर्ड या एक्सेल में ले जाने पर ठीक से दिखता है । इंटरनेट पर भी ठीक से ही दिखता है । फिर इस एडिटर में समस्या कहाँ है ?
--- नारायण प्रसाद

--

V S Rawat

unread,
Jun 15, 2017, 3:18:19 PM6/15/17
to technic...@googlegroups.com
मेरे पास QHMPL का कीबोर्ड है (नॉन मल्टीमीडिया),
उसमें बाईं तरफ़ एस्केप के नीचे वाली की पर, जिस पर ~ और ` रहते हैं, रुपए
का चिह्न भी बना हुआ है,

लेकिन यह पता नहीं है कि इसे टाइप कैसे किया जाए।

जिस तरह से दिया है उसके हिसाब से तो यह की दबाते ही सीधे आ जाना चाहिए।

मैंने अपने ज्ञान के अनुसार सारे कॉम्बिनेशन आज़म लिए लेकिन यह टाइप नहीं हुआ।

धन्यवाद
--
रावत

On 6/14/2017 1:45 PM, Narayan Prasad wrote:
> हरिराम जी,
>
> सूचना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।
>
> यहाँ रुपये का चिह्न भी दिखता है । लेकिन इसका यूनिकोड रूप विंडोज़ के किस वर्सन से
> सपोर्ट मिलता है ?
>
> निराघात रफार (र्‍ ) जैसे मराठी में बर्‍हाड, शेतकर्‍या वगैरह में होता है, इसे कैसे
> टाइप किया जाय और इस चिह्न का MS Office के किस वर्सन में सपोर्ट मिलेगा ? अभी मैं
> इसे टाइप तो कर लेता हूँ जिसे एक्सेल 2016 में सपोर्ट मिलता है, परन्तु वर्ड 2016 में नहीं ।
>
> सादर
> नारायण प्रसाद
>
>
> 2017-06-14 12:15 GMT+05:30 हरिराम <hari...@gmail.com
> <mailto:hari...@gmail.com>>:
>
> नारायण जी,
>
> विंडोज एवं सभी OS के साथ डिफाल्ट रूप में उपलब्ध मानकीकृत "देवनागरी इन्स्क्रिप्ट"
> कीबोर्ड में AltGr तथा AltGr+Shit दबाए रखकर जिन कुंजियों को दबाने से जो वर्ण
> टाइप होते हैं, उनका स्क्रीन शॉट संलग्न है।
>
>
>
>
> 2017-06-14 1:00 GMT+05:30 Narayan Prasad <hin...@gmail.com
> <mailto:hin...@gmail.com>>:
>
> मैंने किसी भी देवनागरी कीबोर्ड लेआउट की बात नहीं रखी थी, बल्कि केवल
> इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट की, जिसका कई लोग पुरजोर समर्थन करते हैं । जहाँ तक
> आल्ट - शिफ़्ट - कंट्रोल के जरिए टाइप करने की बात है, इसका संबंध इंस्क्रिप्ट
> कीबोर्ड लेआउट से नहीं है ।
>
>
>
>
> हरिराम
> प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>
>
> --
> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com
> <mailto:technical-hin...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.
> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout
> <https://groups.google.com/d/optout> में जाएं.
>
>
> --
> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com
> <mailto:technical-hin...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.

Narayan Prasad

unread,
Jun 15, 2017, 9:26:08 PM6/15/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
>मेरे पास QHMPL का कीबोर्ड है (नॉन मल्टीमीडिया),
>उसमें बाईं तरफ़ एस्केप के नीचे वाली की पर, जिस पर ~ और ` रहते हैं, रुपए का चिह्न भी बना हुआ है,
>
>लेकिन यह पता नहीं है कि इसे टाइप कैसे किया जाए।>>
>

ठीक इसी प्रकार की समस्या मेरे कीबोर्ड में भी है । इस QWERT कीबोर्ड में 4 और $ वाली "की" में ₹ भी है एवं 5 और % वाली "की" में Euro करेंसी का चिह्न है, लेकिन इन्हें टाइप कैसे किया जाय, यह स्पष्ट नहीं है । मैंने खुद जो यूनिकोड एडिटर बनाया है, उससे मैं ₹ टाइप कर लेता हूँ (कैरक्टर मैप 'R)।
--- नारायण प्रसाद



    technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com
    <mailto:technical-hindi+unsubscr...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.

    अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout
    <https://groups.google.com/d/optout> में जाएं.


--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,

अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.

हरिराम

unread,
Jun 16, 2017, 2:21:21 AM6/16/17
to technic...@googlegroups.com
यदि आपका OS Windows Vista या Windows 7 है, और पहले दी गई कड़ी से Microsoft INR patch update इन्स्टाल कर लिया है तो Arial Unicode MS सहित सभी फोंट्स भी अपडेट हो गए होंगे, जिनमें ₹ का चिह्न भी जुड़ गया होगा।

सामान्यता विण्डोज में ₹ चिह्न टाइप करने के लिए हिन्दी के लिए भी US की बोर्ड चुनना होता है, देखें स्क्रीन शॉट।
फिर AltGr+4 या AltGr+$ टाइप करने पर यह चिह्न प्रकट हो जाता है।

Inline image 1

हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>

इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

Narayan Prasad

unread,
Jun 16, 2017, 2:59:42 AM6/16/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
मेरे कीबोर्ड में Alt Gr+4 दबाने पर ₹ प्रकट हो जाता है ।

Yashwant Gehlot

unread,
Jun 16, 2017, 10:59:57 PM6/16/17
to technical-hindi
मैं इंस्क्रिप्ट लेआउट का उपयोग करता हूँ।  लैपटॉप में विंडोज़ 8 तथा दफ़्तर के कंप्यूटर में विंडोज़ 8.1 है। 

दोनों जगह Hindi (India) - Devanagri - Inscript लेआउट का उपयोग करने पर किसी भी तरह प्रतिशत का  चिह्न, मंझला व बड़ा कोष्ठक नहीं बना। हालांकि कंट्रोल + शिफ्ट के साथ 4 नंबर दबाने से रुपये का चिह्न बन रहा था। 

Hindi Traditional लेआउट का उपयोग करने पर दायां Alt+Shift के साथ 5 दबाने पर % बन रहा है। इसी तरीके से अन्य चिह्न भी बन रहे हैं।

यशवंत 
Yashwant Gehlot

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jun 20, 2017, 9:09:59 AM6/20/17
to technical-hindi
Hindi Traditional लेआउट उनके लिये है जिन्हें ज्यादातर आम हिन्दी के वर्ण टंकित करने हों और साथ में विराम चिह्न ('"; आदि) जैसे दूसरे चिह्न। इससे बार-बार बिना इनपुट भाषा स्विच किये ही सामान्य विराम चिह्न आदि आसानी से टाइप किये जा सकते हैं।

Devanagari-INSCRIPT उनके लिये है जिन्हें आम हिन्दी वर्णों के अतिरिक्त संस्कृत तथा अन्य देवनागरी लिपि में प्रयुक्त होने वाले अतिरिक्त वर्ण चिह्न (॥, ऽ, ॰, ॡ आदि) भी टंकित करने हों।

बाकी Hindi Traditional और या दूसरे वाला दोनों में मुझे मुख्यतः हमेशा दो चिह्नों की समस्या आती थी। पहले प्रश्नवाचक चिह्न (?), दूसरी विस्मयादिबोधक चिह्न (!), ये दोनों सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले दो चिह्न थे। मुझे कभी समझ नहीं आया कि माइक्रोसॉफ्ट ने ?/ वाली कुंजी पर (जिसमें सामान्य अवस्था में य टाइप होता है) में शिफ्ट अवस्था में ? के स्थान पर क्यों रखा। तो मैंने संशोधित कीबोर्ड तैयार किया जिसमें ? को शिफ्ट अवस्था में रखा और दूसरे भी कुछ सुधार किये। यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

(Defaut digits - Devangari, International with Right Alt)
https://www.dropbox.com/s/if6aal2revbcd6j/HinScript_v1.0.zip?dl=0

(Default digits - International, Devanagari with Right Alt)

विस्तृत जानकारी

17 जून 2017 को 8:29 am को, Yashwant Gehlot <yge...@gmail.com> ने लिखा:



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit.NET

रवि-रतलामी

unread,
Jun 21, 2017, 4:45:04 AM6/21/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
श्रीश जी,
मुझे याद है कि आपने ऐसा ही एक कीबोर्ड रेमिंटन हिंदी के लिए भी बनाया था. यदि वह उपलब्ध है और यदि वह विंडोज़ 10 में कार्य करता है तो कृपया उसका डाउनलोड लिंक देने की कृपा करें. बहुत से लोगों को विंडोज़ 10 में रेमिंगटन आधारित कीबोर्ड से टाइप करने का जुगाड़ मुश्किल हो रहा है.
सादर,
रवि

मंगलवार, 20 जून 2017 को 6:39:59 अपर UTC+5:30 को, Shrish Sharma ने लिखा:
    <mailto:technical-hindi+unsub...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.

    अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout
    <https://groups.google.com/d/optout> में जाएं.


--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com
<mailto:technical-hindi+unsub...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.



--
Yashwant Gehlot

प्रदीप पाराशर

unread,
Jun 21, 2017, 5:43:46 AM6/21/17
to technic...@googlegroups.com
रवि जी, 
विंडोज 10 विशेष रूप से 64 बिट के लिए रेमिंग्टन कीबोर्ड की समस्या के समाधान के साथ साथ अनेक चिह्नों को जोड़कर कीबोर्ड लेआउट बनाया था जो 32 बिट के साथ सचित्र इंस्टाल विधि के साथ डाउनलोड के लिए उपलब्ध है लिंक यह हैं 

    <mailto:technical-hindi+unsubscr...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.

    अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout
    <https://groups.google.com/d/optout> में जाएं.


--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com
<mailto:technical-hindi+unsubscr...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.



--
Yashwant Gehlot

हरिराम

unread,
Jun 21, 2017, 8:36:10 AM6/21/17
to technic...@googlegroups.com
श्रीश जी,

Inscript keyboard layout माईक्रोसॉफ्ट ने नहीं बनाया। यह भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा BIS IS 13194 मानकों के अधीन 1991 में मानकीकृत किया गया था। सभी भारतीय भाषाओं के लिए एक कीबोर्ड के लक्ष्य से। युनिकोड ने इसी मानक को अपनाया। सभी OS वाले इसी को डिफॉल्ट रूप में देने के लिए मजबूर हैं। इसमें मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयालम, ओड़िआ, बंगला आदि लिपियों में बहुतायत से प्रयोग में होनेवाले उन वर्णों को मुख्य स्थानों पर रखना पड़ा, जिनका सामान्यता हिंदी में प्रयोग नहीं होता है।

उस जमाने में कीबोर्ड 'विण्डो की', कमांड की, आदि नहीं होती थीं। अब तो ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। कीबोर्ड भी 104-105 की-वाले आ रहे हैं। Alt, AltGr, AltGr+Shift, Win+, Control+shift आदि का उपयोग करके 48x5 या 48x6 के वर्ण टाइप किए जा सकते हैं।

Enhanced Inscript की-बोर्ड में युनिकोड वर्सन 10 तक में शामिल परिवर्धित देवनागरी, वेदिक आदि के वर्णों/चिह्नों के टंकण की सुविधा भी जोड़े जाने की जरूरत है।

फिलहाल मोबाईल फोन का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है। सोसियल मीडिया में हिन्दी छा रही है। सबसे ज्यादा उपयोग गूगल वॉयस टाइपिंग या स्पीट टू टेक्स्ट का हो रहा है। जो 95% तक सही आऊटपुट दे रहा है। कुछ स्मार्टफोन में ऑफलाइन भी काम कर रहा है। कीबोर्ड का उपयोग केवल पाठ को सुधारने/संपादित करने मात्र तक रह गया है।

फिलहाल मोबाईल फोन के लिए भारतीय भाषाओं के लिए सबसे अच्छा "Indic keyboard" है, जो http://smc.org.in/ द्वारा विकसित है तथा 23 भाषाओं के लिए 54 प्रकार के कीबोर्ड उपलब्ध कराता है।

लेकिन इसमें भी स्मार्टफोन के लिए तथा डेस्कटॉप पी.सी. के लिए Enhanced Inscript की-बोर्ड के माध्यम से सभी कूट-निर्धारित वर्णों को टंकित/संपादित करने की सुविधा आवश्यक है। U+200C, U+200D की सुविधा भी वैकल्पिक रूप में संयुक्ताक्षर के प्रकटन के लिए आवश्यक है। 

मोबाईल फोन में भारतीय भाषाओं को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए मानक व आदेश जारी हुए हैं। देखें--




2017-06-20 18:39 GMT+05:30 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>:
मुझे कभी समझ नहीं आया कि माइक्रोसॉफ्ट ने ?/ वाली कुंजी पर (जिसमें सामान्य अवस्था में य टाइप होता है) में शिफ्ट अवस्था में ? के स्थान पर क्यों रखा।



हरिराम

unread,
Jun 21, 2017, 8:52:17 AM6/21/17
to technic...@googlegroups.com
मोबाईल फोन में भी Alt+x की टोगल-की वाली सुविधा होना आवश्यक है, जैसा कि माईक्रोसॉफ्ट वर्ड में है। किसी वर्ण को सेलेक्ट करके Alt+x दबाकर उसे उसके हेक्स कोड नम्बर बदला जा सकता है। किसी हेक्स कोड को सेलेक्ट करके Alt+x दबाकर इसे वापस उस वर्ण में प्रकट किया जा सकता है।

जो वर्ण कीबोर्ड में उपलब्ध नहीं हो, उसे उस वर्ण के हेक्स कोड के समरूपी डेसिमल कोड को "Alt+" द्वारा टाइप किया जा सके, ऐसी सुविधा दिया जाना भी आवश्यक है।

रवि-रतलामी

unread,
Jun 22, 2017, 3:58:36 AM6/22/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
प्रदीप जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

बुधवार, 21 जून 2017 को 3:13:46 अपर UTC+5:30 को, प्रदीप पाराशर ने लिखा:
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages