Accessing WhatsApp through PC

24 views
Skip to first unread message

Narayan Prasad

unread,
Oct 23, 2023, 9:06:22 AM10/23/23
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
Dear Members,
      How to access WhatsApp from PC (OS - Windows 10) ?
      I want to copy some files/ links from WhatsApp to PC or vice versa.
      Regards
      Narayan Prasad

V S Rawat

unread,
Oct 23, 2023, 10:59:21 PM10/23/23
to technic...@googlegroups.com
एक bluestacks करके सॉफ़्टवेयर होती है, उसे पीसी पर इन्स्टॉल कर लीजिए तो
वो एण्ड्रॉयड - ओसी को आपके पीसी पर एक्सेस करा देगी।

इसे इन्स्टॉल कर लीजिए, फिर रन करके गूगल स्टोर में लॉगिन करके वहाँ से कोई
भी मोबाइल एप इन्स्टॉल कर लीजिए।

पीसी पर सिम नहीं होता है, इसलिए एसएमएस भेजने रिसीव करने का सिस्टम नहीं
होता है, इसलिए कोई भी ऐसा एप काम नहीं करेगा जिसके लिए या तो एसएमएस भेजना
पड़ता हो, या फिर जो एसएमएस पर आए ओटीपी को सेल्फ़ रीड करता हो। ज्यादातर
बैंक और यूपीआई एप्स इसी टाइप के हो गए हैं, इसलिए वो कोई भी काम नहीं करते
हैं. सिर्फ़ वही एप काम करेगा जिसमें ओटीपी आपके मोबाइल पर आए और आप उसे
मैन्युअली bluestacks में फ़ीड कर सकें। पेटीएम भी काम नहीं करता है।

WhatsApp जैसे कई एप में आपके मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पीसी और मोबाइल
वाले WhatsApp को सिंक करके भी रखा जा सकता है ताकि वो दोनों डिवाइस पर चले।

bluestacks की तरह के कई सॉफ़्टवेयर हैं, आप नेट पर सर्च कर लीजिए, लेकिन
सबसे ज़्यादा यूज़ किया जा रहा यही bluestacks है।

धन्यवाद
रावत
> --
> आपको यह मैसेज इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google Groups के "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" ग्रुप की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com
> <mailto:technical-hin...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.
> वेब पर यह चर्चा देखने के लिए,
> https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAKmACTmfkJ%2BXcncEVWVEBhz3LJ-r%3DbePwS9Q0ksh-b%2BYi9_VdQ%40mail.gmail.com
> <https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAKmACTmfkJ%2BXcncEVWVEBhz3LJ-r%3DbePwS9Q0ksh-b%2BYi9_VdQ%40mail.gmail.com?utm_medium=email&utm_source=footer>
> पर जाएं.

V S Rawat

unread,
Oct 23, 2023, 11:05:39 PM10/23/23
to technic...@googlegroups.com
जब पीसी पर बल्यूस्टैक्स में WhatsApp इन्स्टॉल हो जाए तो फ़ाइल को पीसी की
डिस्क से पीसी के बल्यूस्टैक्स-WhatsApp में लाने-ले जाने के लिए, यह काम
बल्यूस्टैक्स-WhatsApp के भीतर से नहीं होता है।

इसके लिए आपको उस फ़ाइल को पहले WhatsApp के भीतर क्लिक करके सर्वर से अपने
ब्ल्यूस्टैक्स तक लाना पड़ेगा।

बल्यूस्टैक्स में अपनी होम स्क्रीन पर जाएँगे तो 4 एप्स का एक सेट अलग ही
दिखाई देगा जिसमें क्रोम ब्राउज़र, मीडिया मैनेजमेण्ट वगैरह 3-4 चीज़ें छोटे
छोटे आइकन में होती हैं। उस पर क्लिक करके मीडिया मैनेजमेण्ट को क्लिक
करिएगा तो स्क्रीन खुलेगा जिससे किसी फ़ाइल को विण्डो हार्ड डिस्क से
बल्यूस्टैक्स में ले जा सकते हैं या बल्यूस्टैक्स से विण्डोज़ हार्ड डिस्क में सेव कर सकते हैं।


रावत
On 23-Oct-23 6:36 PM, Narayan Prasad wrote:

Kapil Swami

unread,
Oct 23, 2023, 11:19:26 PM10/23/23
to technic...@googlegroups.com
नारायण जी नमस्ते,

मैं इसके लिए Opera ब्राउज़र का इस्तेमाल करता हूॅं। उसमें इन-बिल्ट फ़ीचर है, आपको केवल ब्राउज़र में दिए गए WhatsApp आइकन को खोलकर अपने फ़ोन से सिंक करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होता है।



कपिल स्वामी


मंगल, 24 अक्तू॰ 2023, 8:35 am को V S Rawat <vsr...@gmail.com> ने लिखा:
--
आपको यह संदेश इसलिए मिला, क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
वेब पर इस चर्चा को देखने के लिए https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/776b45a7-0044-d3fe-edfb-346fdfef76ae%40gmail.com पर जाएं.

Shree Devi Kumar

unread,
Oct 24, 2023, 12:21:40 AM10/24/23
to technic...@googlegroups.com
What about using web.whatsapp.com

--
आपको यह मैसेज इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google Groups के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" ग्रुप की सदस्यता ली है.

इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAONwfpvcrtqh-Eph8oHu4HmWB_YmemoQ7NKgqzLRupXXyJUq2Q%40mail.gmail.com पर जाएं.

Narayan Prasad

unread,
Oct 24, 2023, 1:37:12 AM10/24/23
to technic...@googlegroups.com
रावत जी, कपिल स्वामी जी एवं श्री देवी कुमार जी,
       नमस्ते।
       उत्तर देने के लिए आप सभी को धन्यवाद!
       एक प्रश्न और। यदि एक बार "Link Device" का प्रयोग करके मोबाइल फोन को पीसी से लिंक कर लिया तो बाद में किसी और फाइल को कॉपी करने के लिए फिर से लिंक डिवाइस से गुजरना पड़ेगा?
       सादर
       नारायण प्रसाद


--
आपको यह मैसेज इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google Groups के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" ग्रुप की सदस्यता ली है.

इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

V S Rawat

unread,
Oct 24, 2023, 9:34:53 AM10/24/23
to technic...@googlegroups.com
एक बार लिंक कर लिया तो वो तब तक के लिए मान्य है जब तक आपके मोबाइल या
पीसी में कोई बदलाव न हों। मतलब कि आप बाद को किसी वजह से पीसी पर ओएस को
या ब्राउज़र को या मोबाइल पर सिस्टम को या एप को डिलीट या अनइन्स्टॉल करके
रीइन्स्टॉल करते हैं, तब यह लिंक दोबारा करना पड़ेगा।

या अगर आप पीसी या मोबाइल इस वाले व्हाट्सएप नम्बर को हटा कर किसी नए नम्बर
का व्हाट्सएप चलाते हैं, तो उस नए नम्बर के लिए फिर से वेरिफ़ाई करना पड़ेगा,
या फिर अगर आप उस नए नम्बर को डिलीट कर इस पुराने नम्बर पर फिर से
व्हाट्सएप चलाते हैं, तो भी फिर से वेरीफ़ाई करना पड़ेगा।

तब तक हर बार किसी नए वेरिफ़िकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

एक बार लिंक हो गया तो हर बार फ़ाइल ट्रान्सफ़र के लिए कुछ भी अलग से करने की
ज़रूरत नहीं है।

मुझे मोबाइल की जानकारी नहीं है, पीसी पर ही काम करता हूँ, इसलिए मोबाइल के
उपयोगकर्ता इस बारे में बेहतर बता सकते हैं।

--
रावत

On 24-Oct-23 11:06 AM, Narayan Prasad wrote:
> रावत जी, कपिल स्वामी जी एवं श्री देवी कुमार जी,
>        नमस्ते।
>        उत्तर देने के लिए आप सभी को धन्यवाद!
>        एक प्रश्न और। यदि एक बार "Link Device" का प्रयोग करके मोबाइल फोन को
> पीसी से लिंक कर लिया तो बाद में किसी और फाइल को कॉपी करने के लिए फिर से लिंक
> डिवाइस से गुजरना पड़ेगा?
>        सादर
>        नारायण प्रसाद
>
> On Tue, 24 Oct 2023 at 08:49, Kapil Swami <kapi...@gmail.com
> <mailto:kapi...@gmail.com>> wrote:
>
> नारायण जी नमस्ते,
>
> मैं इसके लिए Opera ब्राउज़र का इस्तेमाल करता हूॅं। उसमें इन-बिल्ट फ़ीचर है, आपको
> केवल ब्राउज़र में दिए गए WhatsApp आइकन को खोलकर अपने फ़ोन से सिंक करने के लिए
> क्यूआर कोड स्कैन करना होता है।
>
> https://www.opera.com/features/whatsapp
>
>
> कपिल स्वामी
>
>
> मंगल, 24 अक्तू॰ 2023, 8:35 am को V S Rawat <vsr...@gmail.com
> <mailto:vsr...@gmail.com>> ने लिखा:

V S Rawat

unread,
Oct 24, 2023, 9:40:34 AM10/24/23
to technic...@googlegroups.com
वेब व्हाट्सएप और मोबाइल को लिंक करने के लिए मोबाइल पर व्हाट्सएप एप चलना
चाहिए और मोबाइल में वेब स्क्रीन पर से क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए
कैमरा चालू होना चाहिए।

मेरे जियोफोन पर ज्यादा एप चलते नहीं हैं, इसलिए मैंने उस पर व्हाट्सएप या
फ़ेसबुक भी नहीं चला रखा है, और कोई भी एप इस्तेमाल नहीं करता हूँ। इसलिए
मैंने ब्ल्यूस्टैक्स वाला मेथड डाला है।

यह लिंक डिवाइस वाला तरीक़ा सिर्फ़ उन पर काम करेगा जिन एप्स ने वेब और
मोबाइल को लिंक करने के लिए सिस्टम दिया है।

जबकि बल्यूस्टैक्स पर हर एप चल जाएगा भले ही उस एप की कम्पनी ने वेब और
मोबाइल को लिंक करने के लिए सिस्टम न दिया हो। इसलिए मुझे ब्ल्यूस्टैक्स
वाला मेथड ज्यादा पावरफ़ुल लगता है।

--
रावत


On 24-Oct-23 11:06 AM, Narayan Prasad wrote:
> रावत जी, कपिल स्वामी जी एवं श्री देवी कुमार जी,
>        नमस्ते।
>        उत्तर देने के लिए आप सभी को धन्यवाद!
>        एक प्रश्न और। यदि एक बार "Link Device" का प्रयोग करके मोबाइल फोन को
> पीसी से लिंक कर लिया तो बाद में किसी और फाइल को कॉपी करने के लिए फिर से लिंक
> डिवाइस से गुजरना पड़ेगा?
>        सादर
>        नारायण प्रसाद
>
> On Tue, 24 Oct 2023 at 08:49, Kapil Swami <kapi...@gmail.com
> <mailto:kapi...@gmail.com>> wrote:
>
> नारायण जी नमस्ते,
>
> मैं इसके लिए Opera ब्राउज़र का इस्तेमाल करता हूॅं। उसमें इन-बिल्ट फ़ीचर है, आपको
> केवल ब्राउज़र में दिए गए WhatsApp आइकन को खोलकर अपने फ़ोन से सिंक करने के लिए
> क्यूआर कोड स्कैन करना होता है।
>
> https://www.opera.com/features/whatsapp
>
>
> कपिल स्वामी
>
>
> मंगल, 24 अक्तू॰ 2023, 8:35 am को V S Rawat <vsr...@gmail.com
> <mailto:vsr...@gmail.com>> ने लिखा:

Narayan Prasad

unread,
Oct 25, 2023, 2:50:48 AM10/25/23
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
मैंने एक बार लिंक कर लिया है।
फिर बाद में मोबाइल में WhatsApp पर प्राप्त किसी फाइल या संदेश को पीसी में कैसे कॉपी किया जाय?
सादर 
नारायण प्रसाद 
--
आपको यह संदेश इसलिए मिला, क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
वेब पर इस चर्चा को देखने के लिए https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/3d25bd9f-41d5-f9f1-aea9-7de4f1248914%40gmail.com पर जाएं.

हरिराम पंसारी

unread,
Oct 25, 2023, 3:41:44 AM10/25/23
to technic...@googlegroups.com
पीसी में Whatsapp Web खोलें। निर्धारित ग्रूप को क्लिक करें। निर्धारित मैसेज को क्लिक करें।
उस मैसेज या फोटो या वीडियो या फाइल को क्लिक करें। उसके बदल में एक तीर का निशान दिखाई देगा। उसको क्लिक करें। एक मीनू खुलेगा, जिसमें reply, reply privately, delete, save as आदि ऑप्शन मिलेंगे। उसमें save as पर क्लिक करें। चुने गए फोल्डर में सेव कर लें।

हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>


--
आपको यह मैसेज इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google Groups के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" ग्रुप की सदस्यता ली है.

इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAKmACTmnESx2L-On5t2J4vQO_QgVKiBqCPQ4NKd_gCvx-cwgJg%40mail.gmail.com पर जाएं.

Narayan Prasad

unread,
Oct 25, 2023, 4:38:09 AM10/25/23
to technic...@googlegroups.com
>
> पीसी में Whatsapp Web खोलें। निर्धारित ग्रूप को क्लिक करें।
>

पीसी में Whatsapp Web खोलने पर तो फिर से नीचे संलग्न मेनू दिखाता है।

image.png

वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAFz0FBpV7Wn6wMkjOxawaG6Sd0Oa94aE1754sPGV_%2BppDkyC9w%40mail.gmail.com पर जाएं.

हरिराम पंसारी

unread,
Oct 25, 2023, 4:46:00 AM10/25/23
to technic...@googlegroups.com
मोबाईल कैमरा से इस क्यू आर कोड को फिर से स्कैन करके लिंक करें।

फिर ऊपर जैसा बताया गया है।



हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>

वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAKmACTm8Zyk8zswVmdpxXtG%3DgUFhPP3vfq0QiDF5mKTUf5ThnQ%40mail.gmail.com पर जाएं.

Narayan Prasad

unread,
Oct 25, 2023, 4:48:14 AM10/25/23
to technic...@googlegroups.com
जी, धन्यवाद।

वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/CAFz0FBriBPemc_ytMLfJG1AiFMG-%2BzAqNPZyxzXnxsmdjLGM9Q%40mail.gmail.com पर जाएं.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages