भाषा IME

瀏覽次數:60 次
跳到第一則未讀訊息

Anunad Singh

未讀,
2017年10月27日 凌晨12:31:132017/10/27
收件者:Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
बहुत दिनों से एक निःशुल्क फॉण्ट परिवर्तक की मांग थी जो फॉर्मेटिंग को
बनाये रखते हुए यूनिकोड में बदल दे. वह मांग अब पूरी हो गयी है.

औजार का नाम भाषा आई एम् ई है.

मुख्य विशेषताएं एवं सुविधाएं -

१) यह एक परम्परागत आई एम् ई का भी काम करता है किन्तु इसके अलावा बहुत
कुछ कर सकता है.
२) देवनागरी सहित अनेका भारतीय लिपियों में किसी भी जगह लिखने की सुविधा
३) देवनागरी के अनेकानेक फॉण्ट का युनिकोडीकरण (फॉर्मेट बनाए रखते हुए)
४) अन्य भारतीय लिपियों के लिगेसी फॉण्ट का युनिकोडीकरण
५) निःशुल्क
६) विंडोज के लिए उपलब्ध
७) आसानी से इंसटाल होता है.
८) जब चाहें भाषा को बदल (toggle) सकते हैं
९) पर्याप्त तेज, पर्याप्त शुद्ध
१०) इसके बारे में पर्याप्त जानकारी (मैनुअल) दी गयी है.
११) और भी बहुत कुछ

यहाँ देखें-
https://sites.google.com/site/bhashaime/

प्रवीण कुमार Praveen

未讀,
2017年10月27日 清晨6:33:342017/10/27
收件者:technic...@googlegroups.com、Anunad Singh
विंडोज १० में कैसे करें इसका प्रयोग ?

27 अक्तूबर 2017 को 10:01 am को, Anunad Singh <anu...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.



--

भवदीय,

प्रवीण कुमार जैन (एमकॉम, एफसीएस, एलएलबी)

कम्पनी सचिव, वाशी, नवी मुम्बई ४००७०३.

 

Regards,

Praveen Kumar Jain (M.Com, FCS, LLB), 

Company Secretary, Vashi, Navi Mumbai  400703.

Shrivathsa B

未讀,
2017年10月27日 清晨6:36:052017/10/27
收件者:technic...@googlegroups.com
I didn't face a problem running this in compatibility mode for Win 7 on Win 10. The developer is extremely friendly and responds to our requirements quickly.

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.

इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.

प्रवीण कुमार Praveen

未讀,
2017年10月27日 上午8:41:152017/10/27
收件者:technic...@googlegroups.com
मेरे संगणक पर स्थापित  नहीं हो  रहा है 

27 अक्तूबर 2017 को 4:06 pm को, Shrivathsa B <shrivath...@gmail.com> ने लिखा:

Anunad Singh

未讀,
2017年10月27日 上午9:18:252017/10/27
收件者:Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
इसमें स्थापित करने जैसा कोई काम नहीं है। बस इसको अन-जिप करना है। इसके
बाद एक exe फाइल तथा ५-६ अन्य फाइलें बनतीं हैं। exe फाइल को चलाइये।
चल जायेगा। नीचे बार में दायें तरफ 'शो हिडेन आइकन्स' पर जाइये। एक हरे
रंग का आइकन दिखेगा। उसको क्लिक कीजिये। सबसे ऊपर से दूसरा 'देवनागरी '
को चुनिए। कहीं भी लिखना शुरू हो जाइये।

फाण्टों को बदलने का तरैका भी बहुत आसान है। मान लीजिए आपके पास ओपेन
ऒफिस में कुछ फॊर्मेटेड सामग्री है जिसका फॊण्ट बदलना है। जांंच करने
के लिये उसमें से १०-२० पंक्तियांं कॊपी कर लीजिये। यानी अब वह सामग्री
'क्लिपबोर्ड' में है। अब ऊपर बताये गये तरीके से इसके मीनू में जाइये।
वहांं वह विकल्प चुनिये जो आपके टेक्स्ट के फॊण्ट से मेल खाता हो। एकाध
सेकेण्ड में कम्प्यूटर के कोने में सूचना आयेगी की 'काम हो गया' । अब
हुआ यह है कि कम्प्यूटर के 'क्लिपबोर्ड' में यूनिकोड में टेक्स्ट आ चुका
है। अब फिर ओपेनॊइस ( या एम एस ऒफिस) में जाइये और वहांं चिपका दीजिये।
बदला हुआ टेक्स्ट देखकर आपको अवश्य आनन्द आयेगा।
>>>> लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>>>> अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.
>>>
>>>
>>>
>>>
>>> --
>>>
>>> भवदीय,
>>>
>>> प्रवीण कुमार जैन (एमकॉम, एफसीएस, एलएलबी),
>>>
>>> कम्पनी सचिव, वाशी, नवी मुम्बई – ४००७०३.
>>>
>>>
>>>
>>> Regards,
>>>
>>> Praveen Kumar Jain (M.Com, FCS, LLB),
>>>
>>> Company Secretary, Vashi, Navi Mumbai – 400703.
>>>
>>> --
>>> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
>>> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>>> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
>>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>>
>> --
>> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
>> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
>> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>
>
>
>
> --
>
> भवदीय,
>
> प्रवीण कुमार जैन (एमकॉम, एफसीएस, एलएलबी),
>
> कम्पनी सचिव, वाशी, नवी मुम्बई – ४००७०३.
>
>
>
> Regards,
>
> Praveen Kumar Jain (M.Com, FCS, LLB),
>
> Company Secretary, Vashi, Navi Mumbai – 400703.
>
> --
> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

Anunad Singh

未讀,
2017年10月30日 上午10:52:122017/10/30
收件者:Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
इसमें भारतीय लिपियों (देवनागरी, गन्था, तमिल, कन्नड, मलयालम) को परस्पर
बदलने की सुविधा भी है।
回覆所有人
回覆作者
轉寄
0 則新訊息