आपने लिखा "जो जटिल javascript program लिखने पड़ते हैं, उनसे छुटकारा
मिलेगा। आशा है हजार गुना समय व श्रम की बचत होगी।"
कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों को javascript program लिखने में मास्टरी है,
और वो इस मास्टरी को बनाए रख रहे हैं।
नए तरीकों को नहीं खोज रहे हैं, नहीं सीख रहे हैं जिनसे इस javascript
program से निजात पाई जा सके।
मैंने कई साल पहले हर फ़ॉण्ट के लिए एक कनवर्जन टेबल बनाने के माध्यम से
कनवर्जन टेबल बनाने की थ्योरी दी थी।
इसे मैं दशक भर पहले पर्ल में कर चुका था,
और अभी पिछले साल वर्ड मैक्रो में भी किया था।
जिससे एक ही मैक्रो या प्रोग्राम किसी भी फ़ॉण्ट को बदल सकता था, बस यूज़र को
अपने फ़ॉण्ट की यूनीकोड से एक कनवर्जन टेबल बनानी पड़ती।
यह टेबल बनाना javascript program लिखने से लाख गुना आसान है और कोई भी नया
व्यक्ति भी यह कर सकता था।
इससे हम हर फ़ॉण्ट के कनवर्जन के लिए "कुछ लोगो" द्वारा लिखे जा रहे अलग-अलग
प्रोग्राम से आज़ाद हो जाते।
लेकिन लोग करना नहीं चाह रहे हैं। वो javascript program लिखने में ख़ुश
हैं, और इसी स्थिति को बनार रख रहे हैं।
भारत की महानता है - मुण्डे-मुण्डे मतिर्भिन्ना।
और यही भारत का सबसे बड़ा अभिशाप है।
हम सब अपनी-अपनी सोच पर चलते रहते हैं, मिल-जुल कर एक दिशा में काम नहीं कर सकते हैं।
ख़ैर, जिस तरह से यूनीकोड फैल रही है, शायद 4-5 साल बाद सभी काम की चीज़े
यूनीकोड में पहुँच चुकी होंगी, तो हमें फ़ॉण्ट कनवर्जन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
धन्यवाद।
रावत