इस समूह के कन्वर्टरों से मैटर की फ़ॉर्मेटिंग बनाए रखते हुए फ़ॉन्ट कन्वर्ट कैसे करें?

277 views
Skip to first unread message

रवि-रतलामी

unread,
Oct 8, 2017, 2:46:02 AM10/8/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
अभी भी लोग एक अच्छे फ़ॉन्ट कन्वर्टर की तलाश में हैं. दरअसल लोगों के पास अपने कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क में पुराने फ़ॉन्टों में इफरात माल पड़ा हुआ है और अब उनका उपयोग यूनिकोड में कन्वर्ट किए बगैर होना नामुमकिन सा है.  एक अच्छे फ़ॉन्ट कन्वर्टर में दो चीजें आवश्यक हैं - शुद्धता तथा फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग बनाए रखने की क्षमता. इस समूह के एचटीएमएल कन्वर्टर बहुत ही बेहतरीन परिणाम देते हैं, परंतु एक बड़ी समस्या यह है कि फ़ॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग नहीं बचती (कन्वर्शन में केवल टैक्स्ट मिलता है) तथा द्विभाषी टैक्स्ट को कन्वर्ट करना लगभग असंभव है.

शुक्र है कि अब हमारे पास एक निःशुल्क, मुफ़्त का टूल उपयोग हेतु उपलब्ध है. बस थोड़ा जुगाड़ लगाना होगा, थोड़ा ध्यान से सेटअप करना होगा.

पूरी चित्रमय, चरण-दर-चरण जानकारी पाने के लिए यहाँ जाएँ  -


सादर,
रवि

ShreeDevi Kumar

unread,
Oct 8, 2017, 4:33:32 AM10/8/17
to technic...@googlegroups.com
Excellent post, Ravi Ji.

ShreeDevi
____________________________________________________________
भजन - कीर्तन - आरती @ http://bhajans.ramparivar.com

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.

lalbahadur Ojha

unread,
Oct 9, 2017, 4:51:50 AM10/9/17
to technic...@googlegroups.com
Thanks 

Lalbahadur Ojha
Assistant Professor
MCNUJC, Noida Campus
C 56/4,  Sector 62, NOIDA  (UP)
PIN 201301

Ph
Delhi  09968573907
Bpl     09981710783

2017-10-08 12:16 GMT+05:30 रवि-रतलामी <ravir...@gmail.com>:

--

Anunad Singh

unread,
Oct 9, 2017, 5:48:50 AM10/9/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
धन्यवाद, रवि भाई आपने अच्छा जुगाड़ बनाया है। अब कुछ लोग इस पर प्रयोग
करें और कुछ और सुधार की आवश्यकता हो तो कोशिश की जाय।

-- अनुनाद
>> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
>> अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.
>
>
> --
> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

Ashwini Kumar Aggarwal

unread,
Jul 22, 2018, 9:06:34 PM7/22/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
नमस्ते ।
क्या New Delhi font converter मिलेगा‍ ?
धन्यवाद ।

Anunad Singh

unread,
Jul 23, 2018, 12:23:49 AM7/23/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
 कई विधियाँ हैं जिनमें मुझे भाषा आईएमई सबसे उपयुक्त लगती है। यह निःशुल्क है।

https://sites.google.com/site/bhashaime/

On Mon, Jul 23, 2018 at 1:53 AM, Ashwini Kumar Aggarwal <ashwini....@gmail.com> wrote:
Boxbe This message is eligible for Automatic Cleanup! (ashwini....@gmail.com) Add cleanup rule | More info

नमस्ते ।
क्या New Delhi font converter मिलेगा‍ ?
धन्यवाद ।

On Sunday, October 8, 2017 at 12:16:02 PM UTC+5:30, रवि-रतलामी wrote:

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

Anunad Singh

unread,
Jul 23, 2018, 12:26:38 AM7/23/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)

हरिराम

unread,
Jul 23, 2018, 1:33:50 AM7/23/18
to technic...@googlegroups.com
BhashaIME Unicode ver.6.3 तक विकिसत है। इसके बाद जोड़े गए वर्ण इसके द्वारा नहीं मिलते।
यह विण्डोज विस्टा तक विकसित है। विण्डोज-7,8 के लिए .regfix दिया गया है। विण्डोज 10 में शायद नहीं चल पाएगा।

हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>


इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

Anunad Singh

unread,
Jul 24, 2018, 3:11:58 AM7/24/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
 यह समस्या तो हमेशा बनी रहेगी।  विण्डोज १० के लिए आईएमई बना भी दी जाय तो कल विण्डोज ११ या कुछ और आ जायेगा।  इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए मेरा सुझाव निम्नलिखित है- 

 १)  Doc, Docx  आदि को बिना किसी सूचना-हानि के  किसी दूसरे  टेक्स्ट फाइल प्रारूप  में बदला जाय (जैसे xml, html में)।

२)  जावास्क्रिप्ट में या किसी अन्य भाषा में एक प्रोग्राम लिखा जाय जो इस टेक्स्ट फाइल का विश्लेषण करते हुए यह निश्चित करे कि इस फाइल में वे कौन से अंश हैं जिनको बदलना है, और उन-उन अंशों को बदल दे। 

३) इस बदली हुई फाइल को ओपेनऑफिस/लिब्रऑफिस/एमएसऑफिस में खोला जाय और चाहें तो उसे फिर से मूल  फाइल प्रकार (doc, docx  आदि) में बदल दिया जाय। 

अपने पास  पहले से ही कुछ प्रोग्राम हैं जो  एचटीएमएल फाइलों  में स्थित  पुराने फाण्टों के टेक्स्ट का यूनिकरण कर देते हैं ( उपरोक्त कार्य संख्या-२)।   यदि समय मिला तो मैं इसे और भी बहेतर बनाने का प्रयत्न करूँगा। 

क्या कोई  यह बता सकते हैं कि इस कार्य के लिए मूल फाइल को किस टेक्स्ट फाइल प्रारूप में  बदलना सबसे सही रहेगा (xml, html  या कुछ् और)।  वह प्रारूप ऐसा हो जो मानक हो;  लिब्रऑफिस/ओपेनऑफिस/एमएसऑफिस  आदि किसी में खोलकर मूल फाइल से इस नये प्रारूप में बदला जा सके;  प्रारूप बदलने के बाद फॉण्ट बदलें और फिर इस फाइल को फिर से लिब्रऑफिस/ओपेनऑफिस/एमएसऑफिस में खोला जा सके और आवश्यक हो तो पुनः मूल प्रारूप (Doc, Docs आदि) में बदला जा सके।

Anunad Singh

unread,
Jul 24, 2018, 3:17:08 AM7/24/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
मैं एम एसॉफिस (वर्ड)  या लिब्रआफिस ( राइटर) में मैक्रो लिखकर बदलने के पक्ष में इसले नहीं हूँ कि-
१) यह कार्य अत्यन्त धीमी गति से होता है और बडी फाइलों को बदलने के लिए उपयुक्त नहीं है।
२) वर्सन आदि बदलने पर वही समस्या ! --- फिर से प्रोग्राम्/मैक्रो को बदलो,
३) एम एसॉफिस (वर्ड)  के ले अलग प्रोग्राम  लिखो और लिब्रआफिस ( राइटर) आदि के ले अलग।
४) बहुत से लोगों को मैक्रो के उपयोग में भी समस्या होती है।

हरिराम

unread,
Jul 24, 2018, 7:02:19 AM7/24/18
to technic...@googlegroups.com
अनुनाद जी,

नवीनतम XML एवं  XHTML चल रहे हैं। XHTML में तो पूरे के पूरे वेबसाईट के पृष्ठों का एक भाषा से दूसरी भाषा में मशीनी अनुवाद भी सरलता से होता है, तो फिर फोंट कोड कनवर्टर तो सामान्य बात होनी चाहिए।

मेरा सुझाव है: 
जैसे कि Font Code Converter का सबसे अच्छा आऊटपुट APS corporate 2000 नामक Indic word processor (Proprietary) के माध्यम से मिलता था।
जिसकी तकनीक यह थी कि यह पहले किसी भी अन्य फोंट के पाठ को अपने निजी 8bit फोंट में बदलता था। फिर युनिकोड में परिवर्तित करता था। जिससे लगभग 100% शुद्धता मिल जाती थी। तथा एक ही macro के द्वारा युनिकोड में बदला जाता था।

उदाहरण के लिए : यदि kruti dev 010 सबसे अच्छा 8bit फोंट है और इससे लगभग 100% शुद्धता से युनिकोड में कनवर्ट हो पाता है। तो पहले अन्य फोंटों के पाठ को केवल kruti dev 010 में कनवर्ट करने के XHTML बनाए जाएँ। जो काफी सरल होगा। लगभग एक glyph को एक ही glyph से serially replace करना होगा।

अतः यदि हम किसी एक बेहतर 8bit फोंट को चुन लें। और उससे 100% शुद्धता सहित युनिकोड कनवर्टर बना लें। वर्ड मैक्रो भी बना लें।
और  विभिन्न फोंट कोड के पाठ को पहले उस निर्धारित 8bit फोंट में कनवर्ट कर लिया जाए। तो काम काफी आसान होगा। क्योंकि छोटी-इ की मात्रा, रेफ व संयुक्ताक्षरों के लिए हर फोंट कोड कनवर्टर में अलग अलग glyph sequence replacing, दो व तीन वर्णखंडों के लिए युनिकोड के एक वर्ण में बदलने के लिए जो जटिल javascript program लिखने पड़ते हैं, उनसे छुटकारा मिलेगा। आशा है हजार गुना समय व श्रम की बचत होगी।


हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>


On Tue, Jul 24, 2018 at 12:41 PM Anunad Singh <anu...@gmail.com> wrote:
 ...

Anunad Singh

unread,
Jul 25, 2018, 12:47:47 AM7/25/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
मैने इस सम्बन्ध में जो सर्वेक्षण, अध्ययन और प्रयोग किए हैं उससे  docx फाइल प्रारूप सबसे  सम्यक प्रतीत हो रहा है।  यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किन्तु  ओपेन  स्रोत है।  इस प्रारूप को राइटर, ओपेनऑफिस/लिब्रऑफिस का समर्थन प्राप्त है।  यह एचटीएमएल से बेहतर है क्योंकि  डॉक्युमेन्ट को एचटीएमएल में बदलने पर  कुछ-कुछ फॉर्मटिंग बदल जाती है तथा  फाइल का आकार भी बड़ा हो जाता है। 

अपने पास कम से कम एक प्रोग्राम है जो एक्सएमएल/एचटीएमएल फाइल के अन्दर के टेक्स्ट को बदल सकता है।  इसको उपयोग करने का तरीका बता दूँ।

अपने डॉक्युमेन्ट को docx  के रूप में जतन कीजिए।  डॉक्स फाइल वस्तुतः  एक zip फाइल होती है जिसमें  कई xml  फाइलें जिप करके रखी गयी होती हैं।  इनमें से एक document.xml होती है जिससे आपका मुख्य मतलब है।  इस फाइल को किसी टेक्स्ट सम्पादक में ओपेन करके उसे कॉपी करके अपने  परिवर्तक में पेस्ट कीजिए और  एक्सएमएल/एचटीएमएल चुनने के बाद परिवर्तित कर लीजिए। परिवर्तित टेक्स्ट को कॉपी करके document.xml  के मूल टेक्स्ट के स्थान पर इसे चिपका दीजिए।  सेव कर लीजिए।  अब अपनी डॉक्स फाइल को खोलिए। आपको  बिना फॉर्मट बदले/बिगड़े   टेक्स्ट  यूनिकोड में मिलेगा।  

अपने डोक्स फाइल के अन्दर  document.xml  देखने के लिए पहले अपने डॉक्स फाइल का नाम बदलकर उसका एक्सटेंशन zip  कर दीजिए। फिर उस फाइल को unzip कीजिए। उसमें कई फोल्डर दिखेंगे जिसमें word नामक एक फोल्डर के अन्दर जाइए उसमें यह document.xml  फाइल मिलेगी।
Krutidev10 to Uniode to Kritidev10 Converter_V24.html

Anunad Singh

unread,
Jul 25, 2018, 1:08:02 AM7/25/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
टेक्स्ट से बनीं पीडीएफ फाइलें भी एमएस वर्ड में खोली जा सकतीं है और डॉक्स प्रारूप में जतन की जा सकतीं है।  इसका अर्थ यह है कि पीडीएफ फाइलों को भी प्रारूप सहित यूनिकोडित  डॉक्स में बदल सकते हैं।  किन्तु यह अवश्य  है कि पीडीएफ फाइलों को डॉक्स में बदलने पर (या टेक्स्ट में बदलने पर) कुछ कैरेक्टर बदल जाते हैं।

V S Rawat

unread,
Jul 25, 2018, 7:14:44 AM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
आपने लिखा "जो जटिल javascript program लिखने पड़ते हैं, उनसे छुटकारा
मिलेगा। आशा है हजार गुना समय व श्रम की बचत होगी।"

कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों को javascript program लिखने में मास्टरी है,
और वो इस मास्टरी को बनाए रख रहे हैं।

नए तरीकों को नहीं खोज रहे हैं, नहीं सीख रहे हैं जिनसे इस javascript
program से निजात पाई जा सके।

मैंने कई साल पहले हर फ़ॉण्ट के लिए एक कनवर्जन टेबल बनाने के माध्यम से
कनवर्जन टेबल बनाने की थ्योरी दी थी।
इसे मैं दशक भर पहले पर्ल में कर चुका था,
और अभी पिछले साल वर्ड मैक्रो में भी किया था।
जिससे एक ही मैक्रो या प्रोग्राम किसी भी फ़ॉण्ट को बदल सकता था, बस यूज़र को
अपने फ़ॉण्ट की यूनीकोड से एक कनवर्जन टेबल बनानी पड़ती।
यह टेबल बनाना javascript program लिखने से लाख गुना आसान है और कोई भी नया
व्यक्ति भी यह कर सकता था।

इससे हम हर फ़ॉण्ट के कनवर्जन के लिए "कुछ लोगो" द्वारा लिखे जा रहे अलग-अलग
प्रोग्राम से आज़ाद हो जाते।

लेकिन लोग करना नहीं चाह रहे हैं। वो javascript program लिखने में ख़ुश
हैं, और इसी स्थिति को बनार रख रहे हैं।

भारत की महानता है - मुण्डे-मुण्डे मतिर्भिन्ना।
और यही भारत का सबसे बड़ा अभिशाप है।
हम सब अपनी-अपनी सोच पर चलते रहते हैं, मिल-जुल कर एक दिशा में काम नहीं कर सकते हैं।

ख़ैर, जिस तरह से यूनीकोड फैल रही है, शायद 4-5 साल बाद सभी काम की चीज़े
यूनीकोड में पहुँच चुकी होंगी, तो हमें फ़ॉण्ट कनवर्जन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

धन्यवाद।
रावत

हरिराम

unread,
Jul 25, 2018, 8:12:09 AM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
सही कहा आपने। किंतु भारत "अनेकता में एकता" के सूत्र पर ही विकसित होता रहा है। अनेक फूलों के बीच एक सूत्र है, जिससे बंधकर सुंदर माला बनी है। आवश्यकता आविष्कार की जननी है।
सबके प्रयासों से ही आवश्यकता पूरी हो रही है। नए आविष्कार हो रहे हैं।

सादर।


हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>


On Wed, Jul 25, 2018 at 4:44 PM V S Rawat <vsr...@gmail.com> wrote:
....


भारत की महानता है - मुण्डे-मुण्डे मतिर्भिन्ना।
...
रावत


Anunad Singh

unread,
Jul 25, 2018, 10:18:08 AM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
रावत जी,
लगता है आप किसी स्वप्नलोक में विचरण कर रहे हैं लेकिन हम लोगों को इसका
थोड़ा भी आभास नहीं है। कहाँ है आपके जादुई विचारों वाला मैक्रो? कहाँ है
काम करता हुआ पर्ल प्रोग्राम? आपने कभी उनका दर्शन नहीं कराया!!!

वाह! आप प्रोग्रामिंग के बारे में कितना कुछ जानते हैं!! क्या ये
जावास्क्रिप्ट का दोष है कि वह सबसे अधिक सम्भावनाओं वाली २-३ भाषाओं में
गिनी जाती है? क्या यह इसका दोष है कि यह ब्राउजर प्रोग्राम (फायरफॉक्स,
इन्टरनेट इक्सप्लोरर आदि) में चलती है जो हर कम्प्यूटर पर मिल जाएंगें?

क्या पर्ल में चार लाइन लिख देने से वह समस्या हल हो जाएगी जो
जावास्क्रिप्ट से नहीं हो पा रही है? कौन सा ऐसा कार्य है जो
जावास्क्रिप्ट से नहीं होगा और पर्ल से हो जाएगा? कुछ प्रकाश डालिए
जिससे सभी का ज्ञानवर्धन हो।

On 7/25/18, हरिराम <hari...@gmail.com> wrote:
> This message is eligible for Automatic Cleanup! (hari...@gmail.com)
> Add cleanup rule:
> https://www.boxbe.com/popup?url=https%3A%2F%2Fwww.boxbe.com%2Fcleanup%3Fkey%3DF3svYY4b8rirDHVnaYj2EWXHZntFLqkBvlrU1F0JPjg%253D%26token%3DVguGcB8bVfCPZmYqyyMM54HCHmRaYH1kDs3EBahE6N4sQQBJj4NgtSa%252BiRa1THBgsoXKFPYUe4jQZexSmiDwzubVWgSSPnFFItPTxeBUS6R9j7sBX4EIY46OK44C%252BWDCL%252BPtGOsgOhw%253D&tc_serial=41477334140&tc_rand=1053175027&utm_source=stf&utm_medium=email&utm_campaign=ANNO_CLEANUP_ADD&utm_content=001
> More info:
> http://blog.boxbe.com/general/boxbe-automatic-cleanup?tc_serial=41477334140&tc_rand=1053175027&utm_source=stf&utm_medium=email&utm_campaign=ANNO_CLEANUP_ADD&utm_content=001
>

V S Rawat

unread,
Jul 25, 2018, 11:24:07 AM7/25/18
to th
यही होता है फिर।

अगर किसी का मनचाहा नहीं गया हो, तो मज़ाक़ उड़ाना, ताने मारना चालू हो जाता
है, फिर सारा समूह बँट कर दोनों में से किसी का पक्ष लेने लगता है।

अगर किसी को भी याद नहीं आ रहा है कि मैं सिंगल मैक्रो में 10-12 फॉण्ट
कनवर्जन को इस समूह में पोस्ट किया था, उनके कनवर्जन टेबल भी दिए थे, तो
मैंने शायद मंगल ग्रह पर पोस्ट किये होंगे।

धन्यवाद।
रावत

V S Rawat

unread,
Jul 25, 2018, 11:26:25 AM7/25/18
to technic...@googlegroups.com, Anunad Singh
वर्ड के मैक्रो का अनमोल फ़ायदा यह है कि उससे फ़ाइल की सारी फ़ॉर्मेटिंग इनटैक्ट बनी रहती है।
क्योंकि अधिकांश सामग्री वर्ड फ़ाइल में ही होती हैं, इसलिए यह बहुत बड़ा फ़ायदा है।

दूसरा फ़ायदा यह है कि उसमें हम फ़ॉण्ट को अलग-अलग पहचान सकते हैं, इसलिए
सिर्फ़ मनचाही एक फ़ॉण्ट को ही कनवर्ट करना चुन सकते हैं, जबकि जावास्क्रिप्ट
टैक्स्ट बेस्ड काम करती है तो उसमें सब कुछ एक ही हो जाता है, तो सारी
फ़ॉण्ट की अलग-अलग चीजें भी कनवर्ट हो जाती हैं।

धन्यवाद
रावत

> --
> आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com
> <mailto:technical-hin...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.

Anunad Singh

unread,
Jul 25, 2018, 11:58:24 AM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
यदि आपने इतने जादुई मैक्रो बनाए हैं तो कोई सदस्य इतने स्पष्ट शब्दों
में पूछ रहा है तो आपने घोषणा क्यों नहीं की कि मेरे मैक्रो प्रयोग करके
देखिए। किस बात से डर लग रहा था?

मैक्रो में इतना दम है तो जब मैने मैक्रो के दोष गिनाए तो उसका प्रतिवाद
क्यों नहीं किया कि आप अमुक बिन्दु/दोष से सहमत नहीं हैं?

अब अन्तिम प्रश्न । आपको अपने मैक्रो की क्षमता पर इतना विश्वास था तो
जहाँ सभी परिवर्तक रखे हुए हैं
(https://sites.google.com/site/technicalhindi/home/converters) वहाँ भी
आपका मैक्रो गायब क्यों है? किसी ने आपको वहाँ रखने से रोका था? आपने
किसी से वहाँ रखने का प्रस्ताव किया था???

कैसे घोषित कर दिया कि जावास्क्रिप्ट में अपने चुने हुए फॉण्ट का
परिवर्तन करना सम्भव नहीं है? जब जावास्क्रिप्त, एक्सएमएल फाइल पर
आपरेशन करेगी या एचटीएमएल पर आपरेशन करेगी तो यह भी सम्भव होगा। आप चुन
लीजिए कि आप किस फॉण्ट का परिवर्तन करना चाहते हैं और वैसा ही होगा।
लेकिन जादू से नहीं होगा। उसके लिए एक्सएमएल फाइल / एचटीएमएल फाइल की
संरचना समझनी होगी, कुछ समय लगाना पड़ेगा फिर होगा। जादू से नहीं।
> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.
>

V S Rawat

unread,
Jul 25, 2018, 12:22:50 PM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
बहुत ही निम्न स्तर के दोनों रिप्लाई हैं आपके।

मैं इस स्तर का जवाब देकर माहौल को और नहीं बिगाड़ूँगा।

धन्यवाद।
रावत

Anunad Singh

unread,
Jul 25, 2018, 1:29:10 PM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
निम्नस्तरीय उत्तर क्या होता है, यह जानने के लिए अपने सन्देशों को फिर
से पढ़ लीजिए।

और हाँ अप को फिर बता दूँ कि अभी तक आप घुमाने की कोशिश में लगे हुए थे,
जब ऐसे बिन्दुवार प्रशन आ गये जिनका उत्तर दूर-दूर तक आपके पास नहीं है
तो आप जैसा कोई भी यही करता जो आप कर रहे हैं।

On 7/26/18, V S Rawat <vsr...@gmail.com> wrote:
> This message is eligible for Automatic Cleanup! (vsr...@gmail.com)
> Add cleanup rule:
> https://www.boxbe.com/popup?url=https%3A%2F%2Fwww.boxbe.com%2Fcleanup%3Fkey%3DzFKk9sJaKD6E2H1clyacF8tMcWFJ20hh5U0Vao7be6g%253D%26token%3DRXcHIT0DsPvKXr5cWRIYIQOth2MGbieK5v5tf8ZfrdKotdC2QkWWrswNxsIwwqgPkY%252Bv8%252FY2T4R2EXMc%252B1h7D8iv4ZB9NrkzD19JZEisWPxhSP9TNUJ8Uj7FIu74%252Br0rp3V5tuJdch0%253D&tc_serial=41485242558&tc_rand=284517202&utm_source=stf&utm_medium=email&utm_campaign=ANNO_CLEANUP_ADD&utm_content=001
> More info:
> http://blog.boxbe.com/general/boxbe-automatic-cleanup?tc_serial=41485242558&tc_rand=284517202&utm_source=stf&utm_medium=email&utm_campaign=ANNO_CLEANUP_ADD&utm_content=001
>

V S Rawat

unread,
Jul 25, 2018, 5:48:49 PM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
जी नहीं।

कोई और बता दे कि मेरे उत्तरों में निम्नस्तरीय क्या है तो मानूँ।

इसी तरह कोई और बताए कि आपके 3 रिप्लाई में निहायत ही घटिया और सड़क छाप
बातें क्या-क्या है तो आप तो फिर भी न मानेंगे।

आपके नज़रिए ने साबित किया कि इस समूह में इतनी क्षमता के लोग होने के
बावज़ूद यह समूह कुछ अधिक हासिल क्यों नहीं कर पाया जबकि कई एकल व्यक्ति
इससे बेहतर सॉफ़्टवेयर बना कर भाषा की बहुत मदद कर पाए।

मेरे बताए उत्तरों को आप सुनने को तैयार नहीं होंगे, इसलिए मैं नहीं दे रहा हूँ।

बाकी सदस्य दंगल देखने का मज़ा ले रहे हैं, आम भारतीयों की तरह, वरना कोई तो
बताता कि मैं अपने किस मैक्रो का ज़िक़्र कर रहा हूँ। कुछ चर्चा हुई थी उस पर।

मैं ख़ुद बताउँगा तो आप दो दिन बैठ कर उसमें नुख़्स निकालने में अपना क़ीमती समय गवाएँगे।

धन्यवाद
रावत

Anunad Singh

unread,
Jul 25, 2018, 10:06:36 PM7/25/18
to technic...@googlegroups.com
अन्य लोगों ने लिखा है, जरा ध्यान से फिर पढ़िए। समस्या यह है कि आप जो
भाषा लिखते और समझते हैं उस भाषा में नहीं लिखा है।

दिमाग शान्त हो गया हो तो हमारे प्रश्न मुंह बाए खड़े हैं उनका सीधा
तकनीकी जवाब दीजिए।

On 7/26/18, V S Rawat <vsr...@gmail.com> wrote:
> This message is eligible for Automatic Cleanup! (vsr...@gmail.com)
> Add cleanup rule:
> https://www.boxbe.com/popup?url=https%3A%2F%2Fwww.boxbe.com%2Fcleanup%3Fkey%3Dz5g%252FePwyqmRlF5GYatJsWytRJv3UGYJehntsjBIRtsg%253D%26token%3DcEK7UEHL7mHXt34odRvP0SaPBEoZgTqYKiCJ0NoXIZ3KYFusouZxuAwVzQj8MKlUdXTJnYnDy8ILxBHtdNBXfErFWCJZaFpeaDbXuwsaANITEdVIkblQYqJ6D0aejz3IWacokAiY%252FME%253D&tc_serial=41491354434&tc_rand=1098169219&utm_source=stf&utm_medium=email&utm_campaign=ANNO_CLEANUP_ADD&utm_content=001
> More info:
> http://blog.boxbe.com/general/boxbe-automatic-cleanup?tc_serial=41491354434&tc_rand=1098169219&utm_source=stf&utm_medium=email&utm_campaign=ANNO_CLEANUP_ADD&utm_content=001
>

Narayan Prasad

unread,
Jul 25, 2018, 10:31:08 PM7/25/18
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
अनुनाद जी एवं रावत जी,
        आप दोनों का ही इस समूह में बहुत सक्रिय और उपयोगी योगदान रहा है । आप दोनों से अनुरोध है कि किसी प्रकार के व्यंग्यात्मक कथन एवं परोक्ष संकेत से परे होकर केवल उपयोगी चर्चा करें । 
        मेरा अनुमान है कि आप दोनों ही मुझसे सीनियर हैं और आप दोनों को चर्चा समूह की मर्यादा की अच्छी समझ है ।
        सादर
        नारायण प्रसाद

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

V S Rawat

unread,
Jul 26, 2018, 2:09:29 AM7/26/18
to technic...@googlegroups.com
पिछले पोस्ट किए मैक्रो की थ्रेड में अभी एक पोस्ट किया था,
अगर उससे आप उस थ्रेड पर सीधे न पहुँच पाएँ,
तो यह उस थ्रेड का डायरेक्ट लिंक है।

https://groups.google.com/forum/#!topic/technical-hindi/Qy7Ji2RB9Lg

धन्यवाद
रावत

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages