टाइप करने पर आधे अक्षरों के ऊपर क्रॉस के साथ रेखा दिखाई देना

13 views
Skip to first unread message

चोपड़ा

unread,
Jun 20, 2025, 4:50:08 AMJun 20
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)

मेरा एक मित्र इंडिक इनपुट 2 के माध्यम से रेमिग्टन गेल कीबोर्ड का उपयोग करते हुए एमएस वर्ड में मंगल फॉन्ट में टाइप करता है। उसके पास एमएस ऑफिस 21 और विंडोज़ 11 है। उसे पिछले कुछ दिनों से अजीब समस्या का सामना करना पड़ रहा है। होता यह है कि आधे अक्षरों के ऊपर कॉस के साथ रेखा उभर आती है जो प्रिंट करने पर भी दिखाई देती है। कृपया ये फोटो देखें:

यदि संभव हो, तो कृपया समस्या का समाधान सुझाने का कष्ट करें। धन्यवाद।

हरिराम पंसारी

unread,
Jun 22, 2025, 8:10:21 AMJun 22
to technic...@googlegroups.com
रेमिंगटन कीबोर्ड से टाइप करने पर हलन्त के बाद किसी व्यंजन को आधे अक्षर के रूप में प्रकट करने के लिए zwj व zwnj कोड स्वतः इनसर्ट होते हैं। जो ऐसी रेखा के रूप में दिखते हैं। लेकिन प्रिंट में नहीं आते। इनका स्क्रीन पर प्रकट होना डिजेबल करने के लिए एस एस वर्ड के पाराग्राफ मीनू में स्थित 'पिलक्रो' (¶) चिह्न पर क्लिक करके इसे ऑफ कर दें।

बेहतर होगा कि इनस्क्रिप्ट की बोर्ड का प्रयोग करें, जो इनबिल्ट रूप से उपलब्ध रहता है।


हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>


--
आपको यह मैसेज इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google Groups के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" ग्रुप की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
यह बातचीत देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/3da58b8f-bc07-44d2-956f-b8b2beafb90en%40googlegroups.com पर जाएं.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages