इस समूह में ऐसे बहुत से जानकार हैं जो तकनीकी विषयों की गहन जानकारी
रखते हैं। इसलिए सोचा कि क्यों न उनके ज्ञान का लाभ उठाकर अपने अनेक
मित्रों की समस्या का समाधान कर लिया जाए।
मैं Windows XP में Regional and Language Options में हिंदी भाषा को
सम्मिलित करके हिंदी यूनीकोड या इंस्क्रिप्ट में टाइप कर लेता हूँ। मेरे
अनेक मित्र प्रमादवश हिंदी यूनीकोड टाइपिंग सीखना नहीं चाहते, बल्कि किसी
ऐसे औजार की खोज में हैं जिससे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे अंग्रेज़ी
कुंजीपटल (keypad) की कुंजियाँ दबाकर हिंदी यूनीकोड में टाइप किया जा सके
क्योंकि यह (उनके विचार में) हिंदी कुंजीपटल सीखने में दिमाग खपाने की
बजाए बहुत सरल तरीका है। क्या आपको किसी ऐसे औज़ार या सॉफ्टवेयर की
जानकारी है जिससे ऑफलाइन रूप से ऐसा करना सम्भव हो?
दूसरे, क्या इसके लिए भी Regional and Language Options से हिंदी को
सक्रिय करना पड़ेगा?
सादर,
चोपड़ा
सादर,
चोपड़ा
मैं यह सोच रहा था कि इस विषय पर चर्चा हुई और माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल ( http://specials.msn.co.in/ilit/Hindi.aspx ) पर बात क्यों नहीं हुई. मेरे विचार से तो यह सबसे आसान टूल है. कभी-कभार टाइप करने वालों के लिए बेहद उपयोगी. जैसे ऑनस्क्रीन कीबोर्ड की कल्पना की जा रही है, वह भी इसमें है, यह यूनिकोड में टाइप करता है और मुफ्त में भी उपलब्ध है.
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
विनोद शर्मा
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
मित्रो,