आदरणीय गुणीजन,
मेरी कई दिनों से इच्छा थी की, यह विषय आप के सामने रखूँ । अाज हमारे पास देवनागरी लिपी के लिए अनेक युनिकोड फाँट्स उपलब्ध है अौर कई निर्माणाधीन है। विभीन्न फाँट निर्माता जैसे ITF, Typotheque, Google fonts, CDAC gist, Modular infotech एवं Summit indica इन के प्रयासों से आज अनेक फाँट्स की श्रेणीयाँ बाजार में आ चूँकी है ।
इन सभी फाँट्स के निर्माता (Type foundries) अलग अलग होने के वजह से यह संभव है बल्की निदर्शित हुअा है की उनके Font families के कुछ अक्षर तथा संयुक्ताक्षर दिखने में भिन्न भिन्न है। कुछ कुछ फाँट्स में गिने चुने संयुक्ताक्षर जैसे की द्य, द्म, ह्म, द्ध भी मुख्तलिफ ढंग से प्रदर्शित होते है। देवनागरी - हिंदी, संस्कृत, मराठी, नेपाली तथा सैंकडो दुसरी भाषाअोंकी सर्वसमावेशी लिपी होने की वजह से मुमकीन है की यह भेद हो रहा हो।
मेरा यह विचार है की क्यों ना देवनागरी युनिकोड फाँट्स के परीक्षण हेतु एक मानकीकृत तालिका (Standard character table for testing Devanagari Unicode letters, syllables and conjuncts) बनायी जाये जिसका उपयोग किसी भी फाँट के अनुरुपता मापन (Compatibility checking) के लिये हो सके।
हालाँकि मुझे यह ज्ञात है, के आज इंटरनेट पर "Unicode fonts testing page" उपलब्ध है पर उन मेँ मुझे बहुत सारी कमीयाँ नजर आयी । इसलिये उन पर निर्भर रहना ज्यादा ठिक सुझाव नही रहेगा।
सभी विद्वानों से आग्रह है के इस विषय पर मार्गदर्शन करें तथा इस दिशा में किसी ने अभीतक प्रयास किया हो तो उनका अनुभव साझा करेँ ।
धन्यवाद ।
सादर,
सुयश
"ज्ञान देने से बढता है ।"