देवनागरी युनिकोड फाँट्स के अक्षर तथा संयुक्ताक्षर परिक्षण हेतु मानकीकृत तालिका निर्माण

94 views
Skip to first unread message

Suyash

unread,
Dec 22, 2017, 10:24:32 AM12/22/17
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
आदरणीय गुणीजन,

       मेरी कई दिनों से इच्छा थी की, यह विषय आप के सामने रखूँ । अाज हमारे पास देवनागरी लिपी के लिए अनेक युनिकोड फाँट्स उपलब्ध है अौर कई निर्माणाधीन है। विभीन्न फाँट निर्माता जैसे ITF, TypothequeGoogle fonts, CDAC gist, Modular infotech एवं Summit indica इन के प्रयासों से आज अनेक फाँट्स की श्रेणीयाँ बाजार में आ चूँकी है । 
      इन सभी फाँट्स के निर्माता (Type foundries) अलग अलग होने के वजह से यह संभव है बल्की निदर्शित हुअा है की उनके Font families के कुछ अक्षर तथा संयुक्ताक्षर दिखने में भिन्न भिन्न है। कुछ कुछ फाँट्स में गिने चुने संयुक्ताक्षर जैसे की द्य, द्म, ह्म, द्ध भी मुख्तलिफ ढंग से प्रदर्शित होते है। देवनागरी - हिंदी, संस्कृत, मराठी, नेपाली तथा सैंकडो दुसरी भाषाअोंकी सर्वसमावेशी लिपी होने की वजह से मुमकीन है की यह भेद हो रहा हो।
      मेरा यह विचार है की क्यों ना देवनागरी युनिकोड फाँट्स के परीक्षण हेतु एक मानकीकृत तालिका (Standard character table for testing Devanagari Unicode letters, syllables and conjuncts) बनायी जाये जिसका उपयोग किसी भी फाँट के अनुरुपता मापन (Compatibility checking) के लिये हो सके।
हालाँकि मुझे यह ज्ञात है, के आज इंटरनेट पर "Unicode fonts testing page" उपलब्ध है पर उन मेँ मुझे बहुत सारी कमीयाँ नजर आयी । इसलिये उन पर  निर्भर रहना ज्यादा ठिक सुझाव नही रहेगा।
      सभी विद्वानों से आग्रह है के इस विषय पर मार्गदर्शन करें तथा इस दिशा में किसी ने अभीतक प्रयास किया हो तो उनका अनुभव साझा करेँ ।

धन्यवाद ।

सादर,
सुयश 




"ज्ञान देने से बढता है ।"

       


mukesh harsh

unread,
Dec 23, 2017, 1:20:06 AM12/23/17
to technical-hindi
सही कहा है फोंटों को मानकीकृत होना ही चाहि‍ये अन्‍यथा इनका डीटीपी में प्रयोग कि‍या जाना मुश्‍कि‍ल होगा।

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout में जाएं.



--


Mukesh Harsh
For
Indira Creations
Near Bhairuji Temple Street,Mohta Chowk
Bikaner, Rajasthan
mob. 9351204606
mukeshhrs.blogspot.com

हरिराम

unread,
Dec 23, 2017, 2:30:44 AM12/23/17
to technic...@googlegroups.com
इस विषय पर युनिकोड तकनीकी समिति में अनेक बार चर्चा हुई है। केवल फोंट्स ही नहीं, बल्कि विभिन्न प्रकार के लेआऊट के माननीकरण के लिए समिति कार्य कर रही है।
इसमें योग कर सकते हैं।

फिर भी आपके सुझाव के अनुसार एक एम.एस. एक्सेल शीट में देवनागरी की संपूर्ण वर्णमाला व संयुक्ताक्षरों, पूर्णाक्षरों को टाइप करके रखा जा सकता है। जिसकी  एक कापी दूसरे कॉलम में करके उसका फोंट बदलकर दो फोंट्स के बीच में आसानी से तुलना की जा सकती है।

युनिकोड फोंट्स का भी मानककीरण आवश्यक है।


हरिराम
प्रगत भारत <http://hariraama.blogspot.in>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages