--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
उपेक्षा के लिए-
1. उपेक्षा, बेक़द्री, बेकदरी, बेकद्री, नजरअंदाज, नजरंदाज, नज़रंदाज़,
नजरअन्दाज, नजरन्दाज, नज़रन्दाज़, नजर अंदाज, नज़र अंदाज़, हिक़ारत,
हिकारत, लंघना, लङ्घना, निष्कृति; ध्यान न देने की क्रिया; "दिन
प्रतिदिन पेड़-पौधों की उपेक्षा होती जा रही है/ उपेक्षा के कारण अच्छी
वस्तुएँ भी अधिक दिनों तक नहीं टिकती"
गर्व के लिए-
1. अहंकार, अहङ्कार, घमंड, घमण्ड, अकड़, अहंकृति, अहङ्कृति, दर्प,
अभिमान, अहंता, ग़रूर, ग़ुरूर, गुरूर, गरूर, गुमान, गर्व, मान, दंभ,
दम्भ, मद, मगरूरी, ऐंठ, ऐंठन, शेखी, शेख़ी, शान, ठसक, अनति, खुदी, ख़ुदी,
अभिमति, अहंकारिता, अभिमानता, अभिमानत्व, दाप, आन, अवलेपन, अवलेप, गडंग,
अवलिप्तता, अवलिप्तत्व, अवश्याय, अवष्टंभ, अवष्टम्भ, प्रगल्भता,
प्रागल्भ्य, कल्क, अहम्मति, अहमिति, अहमेव, आटोप, गारो; अपने आपको औरों
से बहुत अधिक योग्य,समर्थ या बढ़कर समझने का भाव; "अहंकार आदमी को ले
डूबता है / किस बात की अकड़ है तुमको!"
2. गर्व, फख्र, नाज, फ़ख़्र, नाज़, अभिमान, अस्मिता; किसी वस्तु या बात
के बारे में मन में उठनेवाला वह भाव जिसके कारण महत्व प्राप्त हो या
अभिमान किया जा सके; "हमें अपने देश पर गर्व है"
अपमान के लिए-
1. अपमान, अनादर, बेइज्जती, बे-इज्जती, निरादर, तिरस्कार, असत्कार,
असन्मान, हेठी, तौहीन, तोहीनी, जिल्लत, ज़िल्लत, फ़ज़ीअत, फ़ज़ीहत,
फजीअत, फजीहत, अवमान, अवमानना, अवमानन, मानध्वंस, मानभंग, पराभव, बेकदरी,
भद्द, अधिक्षेप, अपकर्ष, अपचार, अपध्वंस, बेक़द्री, अपहेला, अपूजा,
अप्रतिष्ठा, अभिभव, अमर्यादा, अमानना, अमानत, व्यतीपात, अलीक, अल्पीकरण,
अवगणन, अवग्रहण, अवज्ञा, तिरस्क्रिया, अवधीरणा, अवमति, अवलीला, अवहेल,
अवहेलन, अवहेलना, अवहेला, अवाङ्ज्ञान, गंजन, गञ्जन; वह बात या कार्य
जिससे किसी का मान या प्रतिष्ठा कम हो; "हमें किसी का अपमान नहीं करना
चाहिए / ससुराल में उसकी बड़ी भद्द हुई"
There is 1 sense of अपमान as VERB (क्रिया):
1. अपमानित करना, अपमान करना, अनादर करना, निरादर करना, निदरना, पगड़ी
उछालना, तिरस्कार करना, अनरना, अपमानना, अवहेलना; ऐसी बात या काम करना
जिससे किसी का मान या प्रतिष्ठा कम हो; "उसने मुझे सब के सामने अपमानित
किया"
झंडा के लिए-
1. झंडा, झण्डा, ध्वजा, पताका, ध्वज, परचम, अलम, जया, केतन; वह तिकोना
या चौकोर कपड़ा आदि जिसका एक सिरा डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार
सत्ता,संकेत या उत्सव आदि सूचित करने के लिए होता है; "भारत के राष्ट्रीय
झंडे के बीच में चक्र का निशान है/ उसने अपने नाम का परचम लहरा दिया"
--
चंदन कुमार मिश्र