typing in unicode with krutidev layout

148 views
Skip to first unread message

Nirmal Verma

unread,
Mar 22, 2013, 3:29:44 AM3/22/13
to technical-hindi

आदरणीय मित्रगण

 

मेरे एक मित्र कॄतिदेव में टंकण करते हैं । उन्हें यूनिकोड में टंकण करना है मगर लेआउट (कॄतिदेव) यही चाहते हैं।

क्या आपमें से किसी ने इस प्रकार का लेआउट बनाया है? क्या आप इसे साझा कर सकते है?

सादर


     निर्मल वर्मा

Vinod Sharma

unread,
Mar 22, 2013, 4:05:35 AM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
निर्मलजी श्रीशजी की साइट पर उनका आईएमई मौजूद है जिसमें ऐसी सुविधा है।
कृपया यहाँ जाएँ।


2013/3/22 Nirmal Verma <nirmal...@gmail.com>

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह से अनसब्सक्राइब करने के लिए और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को एक ईमेल भेजें.
अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/groups/opt_out पर जाएं.
 
 



--
bestregards.gif
विनोद शर्मा

narayan prasad

unread,
Mar 22, 2013, 4:28:44 AM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
<<मेरे एक मित्र कॄतिदेव में टंकण करते हैं । उन्हें यूनिकोड में टंकण करना है मगर लेआउट (कॄतिदेव) यही चाहते हैं। >>

कृतिदेव तो एक फोंट का नाम है । किसी फोंट का कीबोर्ड लेआउट से कुछ लेना-देना नहीं है ।
--- नारायण प्रसाद

2013/3/22 Nirmal Verma <nirmal...@gmail.com>

V S Rawat

unread,
Mar 22, 2013, 4:47:31 AM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
यही मैं भी सोच रहा था।

क्या कृतिदेव के लिए कोई विशेष कीबोर्ड लेआउट बनाया गया है? जैसे कि शुशा
की मैपिंग से उसका एक विशिष्ट कीबोर्ड लेआउट हो जाता था।

मैंने इस समूह के किसी सदस्य के लिए कोई एक कीबोर्ड लेआउट तैयार किया था
किसी प्रोपाइटरी फॉण्ट को यूनीकोड में टाइप करने के लिए। हार्डडिस्क
बैठने पर सब उड़ गया।

यदि याद दिलाएँ और कृतिदेव के लिए वो जो लेआउट इस्तेमाल करते हैं, वो
प्रदान करें, तो मैं यूनीकोड में वैसा ही लेआउट तैयार कर दूँगा।

रावत

2013/3/22 narayan prasad <hin...@gmail.com>:

Pk Sharma

unread,
Mar 22, 2013, 5:01:07 AM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
On 22/03/2013, narayan prasad <hin...@gmail.com> wrote:
> <<मेरे एक मित्र कॄतिदेव में टंकण करते हैं । उन्हें यूनिकोड में टंकण करना है
> मगर लेआउट (कॄतिदेव) यही चाहते हैं। >>
>
> कृतिदेव तो एक फोंट का नाम है । किसी फोंट का कीबोर्ड लेआउट से कुछ लेना-देना
> नहीं है ।
> --- नारायण प्रसाद

correct .. type by any tool in unicode .. THEN conver to कॄतिदेव font !


--
NEW :

input hindi in touch devices
axar.in/h
axar.in/v

ALL devices ALL operating systems !

EASY !! FREE !!!

Anunad Singh

unread,
Mar 22, 2013, 6:16:31 AM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
कृतिदेव फॉण्ट होने के साथ-साथ एक 'कुंजीपटल' भी कहा जा सकता है। यों समझिए कि आप ओपेनआफिस या एमएस_आफिस में हिन्दी टंकण कर रहे हैं। ऊपर टूलबार में आपने  'कृतिदेव' फॉण्ट चुना हुआ है।  इसके बाद जिस रीति से आप हिन्दी टाइप करते हैं वही 'कृतिदेव कुंजीपटल' है। अर्थात  'राम' लिखने के लिए मान लीजिए  'rppmp' टाइप करना  पड़ता है तो यही 'कृतिदेव कुंजी' है।
इसमें अभ्यस्त कोई व्यक्ति चाह सकता है कि rppmp टाइप करने पर अब भी 'राम' ही टाइप हो किन्तु  यूनिकोड में।

मुझे याद है इस समूह के  श्री बृजेश वर्मा जी ने एक बार  एक सॉफ्टवेयर  बनाकर  दिया था या उसका लिंक दिया था जो  कृतिदेव फॉण्ट में टाइप करने पर  यूनिकोड देता था या  रैमिंगटन में टाइप करने से कृतिदेव देता था।  कुछ ठीक-ठीक याद नहीं आ रहा।

--अनुनाद

V S Rawat

unread,
Mar 22, 2013, 6:42:58 AM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
बृजेश वर्मा जी ने या शायद मैंने ही बना कर दिया था। याद नहीं आ रहा है।
शायद विनोद की के कार्यालय के कर्मियों को टाइपिंग की सुविधा देने के लिए
बनाया था। यह भी याद नहीं आ रहा है कि कृतिदेव था या रेमिंगटन था।

ख़ैर, आप जिस कुंजीपटल का इस्तेमाल करते हैं उसकी कीज़ की जानकारी भेज
दीजिए मैं उसे यूनीकोड में मैपिंग करके दे दूँगा। फिर पूरे पीसी में कहीं
भी कृतिदेव स्टाइल में ही यूनीकोड में टाइप कर सकेंगे।

हाँ, ध्यान रखें, कि कुछ कीज़ की मैपिंग बदल ही जाएगी क्योंकि कृतिदेव में
कई अर्धाक्षरों, संयुक्ताक्षरों को एक एक कोड दिया गया है जबकि यूनीकोड
उन्हें अपने आप तैयार करता है। इसी तरह से हलन्त का इस्तेमाल सीखना
पड़ेगा। छोटी ई की मात्रा को अक्षर के बाद टाइप करना पड़ेगा।

पूरा समान हो ही नहीं सकता है, फिर भी काफ़ी कुछ हो सकता है।

आप कृतिदेव का कीबोर्ड भेज दीजिएगा।

रावत

2013/3/22 Anunad Singh <anu...@gmail.com>:

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Mar 22, 2013, 2:13:01 PM3/22/13
to technic...@googlegroups.com
मित्रों कृतिदेव रेमिंगटन लेआउट इस्तेमाल करता है। माइक्रोसॉफ्ट/वेबदुनिया का Indic IME इंस्टॉल करें। फिर कीबोर्ड लेआउट में से Remington चुन लें।

22 मार्च 2013 12:59 pm को, Nirmal Verma <nirmal...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह से अनसब्सक्राइब करने के लिए और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को एक ईमेल भेजें.
अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/groups/opt_out पर जाएं.
 
 



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

PK

unread,
Mar 22, 2013, 10:04:29 PM3/22/13
to technic...@googlegroups.com


--
Use own language . . its easy .. www.SimpleKeyboard.in

On 22-Mar-2013, at 16:12, V S Rawat <vsr...@gmail.com> wrote:

> ... क्योंकि कृतिदेव में
> कई अर्धाक्षरों, संयुक्ताक्षरों को एक एक कोड दिया गया है जबकि यूनीकोड
> उन्हें अपने आप तैयार करता है।

???

shrishji .. can you pls confirm/correct this ?
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages