स्मार्ट फोन पर देवनागरी लिखने का सबसे अच्छा ऐप/साधन

13 views
Skip to first unread message

Anunad Singh

unread,
Aug 24, 2021, 8:58:01 AM8/24/21
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
जानकारी और चेतना के अभाव में  बहुत से लोग अब भी स्मार्ट फोन पर हिंदी को रोमन में उल्टा-सीधा लिखकर काम चलाते हैं।

कृपया बताइये कि आपको आजकल देवनागरी लिखने के लिए सबसे सुविधाजनक/आसान साधन कौन सा लगता है। जनता के लिए कौन सा साधन उपयुक्त रहेगा ?

-- अनुनाद


Narayan Prasad

unread,
Aug 24, 2021, 10:57:34 AM8/24/21
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)

स्मार्टफ़ोनों में उपलब्ध हिंदी टाइपिंग की सुविधाएँ (SwiftKey)

            https://www.facebook.com/narayan.prasad.9699/posts/861526707373193

नारायण प्रसाद

Giriraj Sharma

unread,
Aug 24, 2021, 1:15:36 PM8/24/21
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
सभी को नमस्ते
Swiftkey एक उत्तम की बोर्ड था परन्तु जब से माइक्रोसाफ्ट ने इसे खरीदा है तब से यह माइक्रोसाफ्ट द्वारा डाटा संग्रह का स्तोत्र बनकर रह गया है।
इसके स्थान पर ऐसे कीबोर्ड का उपयोग श्रेयस्कर होगा जो या तो मुक्तस्त्रोत हो, या फिर जिनमें नेटे परमिशन न हो
Github पर कई एसेंस कीबोर्ड उपलब्ध है
जैसा indic keyboard. (https://f-droid.org/repo/org.smc.inputmethod.indic_52.apk)
Openboard
simple keyboard
Floris board
आदि
इसके अतिरिक्त एक अन्य बहु उपयोगी कीबोर्ड है Multiling O Keyboard
यह मुक्त स्त्रोत नहीं है परन्तु इसमें कई उपयोगी फीचर है
जैसे नेट परमीशन का न होना
विश्व की लगभग सभी भाषाओं के लिए उपलब्ध
आवश्यकता के अनुसार स्वयं के कीबोर्ड लेआउट बना सकने की सुविधा
--

आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.

इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/8e40b723-010c-40ad-b7bd-541d3b101c7fn%40googlegroups.com पर जाएं.

रवि-रतलामी

unread,
Aug 25, 2021, 1:51:55 AM8/25/21
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
गिरिराज जी,  स्विफ़्टकी के  डेटा संग्रह को ऐप की सेटिंग से अक्षम किया जा सकता है. देवनागरी लिखने के लिए, मोबाइल  व टैबलेट के लिए यह बहुत ही उत्तम कीबोर्ड है.  इसका  इस्तेमाल मैं बाबा आदम के जमाने से कर रहा हूँ, और यह  उत्तरोत्तर बेहतर होता गया है. अब तो इसमें अंतर्निर्मित हिंदी वर्तनी जांच की सुविधा भी उपलब्ध है.

एंड्रायड मोबाइल व टैबलेट में भौतिक कीबोर्ड (यूएसबी ओटीजी या ब्लूटूथ या आरएफ़) से देवनागरी लिखने के लिए एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर प्रो एक बेहतर विकल्प है, जिसमें इनस्क्रिप्ट की सुविधा है, और तीन इनपुट विधि में टॉगल कर सकते हैं.

रवि-रतलामी

unread,
Aug 25, 2021, 2:03:11 AM8/25/21
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
विविध प्लेटफ़ॉर्म  पर हिन्दी में लिखने के औज़ारों के बारे में एक सम्यक किस्म का आलेख 2016 में लिखा था, जो मोटामोटी आज भी उपयुक्त है.  आलेख में हिन्दी इनपुट का एक श्रेष्ठ ऐप्प स्विफ़्टकी के बारे में तो विशेष चर्चा है ही, अन्य विकल्पों के बारे में भी जानकारी है -


वैसे, जो लोग रोमन में लिखते हैं, वे एक तरह से अलाल, आलसी या तकनीक से डरने वाले किस्म के लोग हैं, नहीं तो जरा सी मेहनत कर सेटिंग में हिन्दी कीबोर्ड आसानी से इनेबल किया जा सकता है. अब तो यू-ट्यूब में सैकड़ों हाऊ-टू वीडियो उपलब्ध हैं जिसे देख-समझ कर आसानी से यह सेटिंग की जा सकती है.
और शायद इन्हें यह भी नहीं पता कि हिन्दी को देवनागरी में लिखना, रोमन में लिखने की अपेक्षा बहुत ही आसान है, और संप्रेषण में भी सटीक है. भारत में सभी मोबाइल टैबलेट आदि में हिन्दी समेत अन्य स्थानीय भाषाओं का कुंजीपट अंतर्निर्मित आता ही है. :)

Giriraj Sharma

unread,
Aug 25, 2021, 11:30:26 AM8/25/21
to technic...@googlegroups.com
नमस्कार रवि जी,
यह बिल्कुल सही है कि एक सेटिंग है जिससे डाटा कलेक्शन अक्षम कर सकते है परन्तु फिर भी यह निरन्तर माइक्रोसाफ्ट के सर्वर से सम्पर्क स्थापित करता रहता है।
और यह बात भी है कि कीबोर्ड का चुनाव व्यक्तिगत रुचि एवं उपयोग पर आधारित है।
मेरे द्वारा भी यह एप १ बर्षों तक उपयोग किया गया है परन्तु जो डाटा यह सर्वर पर भेजता है उसे इन्टर्सेप्ट करने पर हकीकत सामने आती है कि जब भी कापी कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है हर बार कापी किया गया डाटा सर्वर पर प्रेषित किया जाता है चाहे डाटा कलेक्शन सेटिंग अक्षम की गई हो तब भी।
इसलिए ऐसे एप का उपयोग न करना ही श्रेयस्कर जान पड़ता है।
बाकी आपकी व्यक्तिगत रुचि एवं उपयोग पर आप स्वयं आकलन करें।
मेरा सुझाव केवल इतना है कि एक बार Multiling O Keyboard का उपयोग करके स्वयं जाँच कर लें।
वेब पर यह चर्चा देखने के लिए, https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/37d9131e-8a77-4323-8572-ae165d3305a4n%40googlegroups.com पर जाएं.

लीना मेहेंदळे (Leena Mehendale)

unread,
Aug 26, 2021, 2:46:03 AM8/26/21
to technic...@googlegroups.com
जैसा रवि रतलामीजी ने बताया है  --
एंड्रायड मोबाइल व टैबलेट में भौतिक कीबोर्ड (यूएसबी ओटीजी या ब्लूटूथ या आरएफ़) से देवनागरी लिखने के लिए एक्सटर्नल कीबोर्ड हेल्पर प्रो एक बेहतर विकल्प है, जिसमें इनस्क्रिप्ट की सुविधा है, और तीन इनपुट विधि में टॉगल कर सकते हैं.
-- मैं इन्स्क्रिप्ट सुविधाको सर्वोत्तम मानती हूँ क्योंकि आपके लॅपटॉपमें भी यह विराजमान है। और उसे दोनों हाथोंके उपयोगसे लिखते हुए बायें हासे स्वर व दहिने हाथसे व्यंजन लिखनेका तरीका भी सरलतम है। एंड्रायड मोबाइल यथा गूगल, या एलजी मोबाइल आदिमें यह सुविधा है।


बुध, 25 अग॰ 2021 को 9:00 pm बजे को Giriraj Sharma <gshar...@gmail.com> ने लिखा:
--
आपको यह संदेश इसलिए मिला, क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.

इस समूह की सदस्यता खत्म करने और इससे ईमेल पाना बंद करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
वेब पर इस चर्चा को देखने के लिए https://groups.google.com/d/msgid/technical-hindi/1016849766.534633.1629905356090%40mail.yahoo.com पर जाएं.


--
 ईशावास्यमिदं सर्वं यत्किंच जगत्यां जगत्।
तेन त्यक्तेन भुञ्जीथाः मा गृधः कस्य स्विद्धनम्।।
---- गायत्री न्दसामहम् ----
हिंदीसहित सभी भारतीय भाषाओंमें शीघ्रतासे टंकन सीखें 
लीना मेहेंदळे -Leena Mehendale
मुख्य सूचना आयुक्त गोवा (निवृत्त)
पौड रोड, पुणे 411038
Ph (Res) 020-25383472


Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages