यदि आपने प्रतिस्थापन के लिये निम्नलिखित प्रकार की कोई सारणी तैयार की है
-
"X०" "Y०"
"x2" "y2"
"k" "क"
"kh" "ख"
आदि ; ( एक पंक्ति में एक ही जोड़ा रहे ; सभी 'प्रतिस्थापित' और
'प्रतिस्थापक' 'डबल कोटेशन मार्क' से घिरे हों ; स्पेस की मात्रा एक या
अधिक हो सकती है।)
तो इस सारणी को फॉक्सरिप्लेस के द्वारा एक
एक्सएमएल फाइल में बदल सकते हैं। और फिर इस XML फाइल को फॉक्सरिप्लेस में
'इम्पोर्ट' करके उपरोक्त प्रतिस्थापन-सारणी के अनुरूप प्रतिस्थापन कर
सकते हैं।
यदि आपके पास कोई बहुत बड़ी, पहले से तैयार इस तरह की सारणी है तो
इसको फाक्सरिप्लेस में दालने के लिये यह आसान तरीका होगा।
इसके
लिये आपको यह करना है -
1) मान लिया आपकी प्रतिस्थापन-सारणी एक टेक्स
फाइल में है जिसका पता है -
C:\Documents and Settings\admin\Desktop\test1.txt
2) इस संदेश
के साथ संलग्न XML फाइल को अपने फॉक्सरिप्लेस में इम्पोर्ट करिये।
3)
सफलतापूर्वक इम्पोर्ट हो जाने के बाद इसमें एक 'झूठा' (डम्मी) यूआरएल दिया
हुआ है (
testsite.com)
. इसको बदलकर C:\Documents and Settings\admin\Desktop\test1.txt
कर दीजिये।
4) अब फायरफॉक्स में file --> Open file .. करके C:\Documents and
Settings\admin\Desktop\test1.txt को खोलिये।
५) आपकी फाइल
बदली हुई अवस्था में दिखेगी।
६) इसे कॉपी करके एक टेक्स्ट फाइल बना
लीजिये।
७) अन्त में इसका .txt एक्सटेंशन हटाकर .xml कर दीजिये।
8) लीजिये, यह फाइल फॉक्सरिप्लेस में 'इम्पोर्ट' होने के लिये तैयार
है।
उपरोक्त
वर्णन से यह भी स्पष्ट है कि किसी टेक्स्ट फाइल को भी फॉक्सरिप्लेस की
सहायता से बदला जा सकता है। इसके लिये htm फाइल होना या नेट पर फाइल का
होना जरूरी नहीं है।