यूनीकोड से श्रीलिपि (SHREL702) परिवर्तक चाहिए

711 views
Skip to first unread message

V S Rawat

unread,
Feb 11, 2010, 11:51:41 AM2/11/10
to technic...@googlegroups.com
http://groups.google.com/group/technical-hindi/files
समूह के उपरोक्त फ़ाइल अनुभाग में निम्नलिखित परिवर्तक हैं

Shree Lipi to Unicode Converter-13.htm
Anunad Singh 21.2 KB Jul 5 2008
ये केवल श्रीलिपि से यूनीकोड में परिवर्तन करता है, उल्टा नहीं।


ShreeLipi to Unicode and Unicode to ShreeLipi Converter_01.htm
Anunad Singh 37.0 KB Jan 12 2009

ShreeLipi to Unicode to ShreeLipi Converter_01.htm
Anunad Singh 37.0 KB Jan 18 2009

इन दोनों में मैंने यूनीकोड से श्रीलिपि में परिवर्तित किया, फिर उसको एमएस वर्ड में ले
जा कर
Shree702 मे देखा तो कुछ और ही आ रहा था।

श्रीलिपि में कई फॉण्ट हैं, ये दोनों परिवर्तक कौन सी श्रीलिपि फ़ॉण्ट क्रम संख्या में
परिवर्तित कर रहे हैं?

1. यूनीकोड से Shree702 का परिवर्तक कहाँ मिलेगा?

2. क्या SHREL702 एवं Shree702 अलग-अलग फ़ॉंण्ट हैं? यदि अलग हैं, तो कोई कृपया
मुझको SHREL702 भेजने का कष्ट करें या डाउनलोड करने की लिंक बताएँ।

धन्यवाद
--
रावत

narayan prasad

unread,
Feb 12, 2010, 8:08:25 AM2/12/10
to technic...@googlegroups.com
<<श्रीलिपि में कई फॉण्ट हैं, ये दोनों परिवर्तक कौन सी श्रीलिपि फ़ॉण्ट क्रम संख्या में परिवर्तित कर रहे हैं?>>
 
यह परिवर्तक अनुनाद जी ने तैयार किया है । अतः वे ही इसके बारे में बता सकते हैं ।

---नारायण प्रसाद

११ फरवरी २०१० १०:२१ PM को, V S Rawat <vsr...@gmail.com> ने लिखा:

Anunad Singh

unread,
Feb 12, 2010, 11:09:58 AM2/12/10
to technic...@googlegroups.com
रावत जी,
मुझे भी पता नहीं है कि श्रीलिपि के कितने प्रकार या संस्करण हैं।

आप अपनी वाली श्रीलिपि के एक-दो पन्ना टेक्स्ट के साथ उसका संगत यूनिकोड  टेक्स्ट दें तो कुछ मेहनत करके इसके लिये भी फांण्ट पैवर्तक बना दिया जाय।


========================================================

१२ फरवरी २०१० ६:३८ PM को, narayan prasad <hin...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.

V S Rawat

unread,
Feb 12, 2010, 11:58:16 PM2/12/10
to technic...@googlegroups.com
श्री अनुनाद जी,

आपका उत्तर पा कर अच्छा लगा।

ये श्री देव 0702 फ़ॉण्ट संलग्न करके भेज रहा हूँ। कृपया इसको संस्थापित करें।

साथ की एमएस वर्ड फ़ाइल में एक यूनीकोड पाठ है, और श्री देव 0702 फ़ॉन्ट में उसका सही
पाठ है।

परंतु जब मैं
http://technical-hindi.googlegroups.com/web/ShreeLipi+to+Unicode+to+ShreeLipi+Converter_01.htm?gda=qQrb0WQAAAA6vlKos6oFNlxiWJo1sqNPWd2YMWTePluQZ90YnKhE-lI7YlwoadXlFivtPmsJG4qrMAMIMCKPgYFeJ-TLCa3zQxcxb3RrLT1GX3pXHZS9wFXq71KIRN2DRDZ98DIdT53NzgFmQudIVZfn2evkHEao
पर उपस्थित परिवर्तित से इसको परिवर्तित करता हूँ तो उसमें ग़लतियाँ आती हैं।

यूनीकोड से श्रीदेव702 और श्रीदेव702 से यूनीकोड दोनों परिवर्तनों में समस्या आ रही है।

वैसे अधिकांश पाठ सही परिवर्तित हो रहा है, बस इतना लगता है कि े और ि बदल गए हैं,
या शायद कुछ और भी। क्योंकि परिवर्तक की वर्क फ़ाइलें आपके पास होंगी इसलिए आप बेहतर
और त्वरित पहचान पाएँगे कि क्या त्रुटि रह गई है और उसको न्यूनतम परिवर्तन करके कैसे
ठीक करना है।

यदि इसमें किसी विश्लेषण के लिए मेरी सहायता चाहिए तो बेखटके कहिएगा।

हो सकता है कि यह परिवर्तक श्री विस्तार की किसी अन्य फ़ॉण्ट के लिए ठीक काम करता
हो, इसलिए बेहतर रहेगा कि समूह के फ़ाइल अनुभाग में डाले गए परिवर्तक को न बदलें, और
"श्री देव 0702 " नाम से इस परिवर्तक को भी वहाँ डाल दें, बाकी जैसा आप उचित समझें।

यदि इस परिवर्तक को ठीक करेंगे तो मेरी सहायता होगी।

धन्यावाद
--
रावत

On 2/12/2010 9:39 PM India Time, _Anunad Singh_ wrote:

> रावत जी,
> मुझे भी पता नहीं है कि श्रीलिपि के कितने प्रकार या संस्करण हैं।
>
> आप अपनी वाली श्रीलिपि के एक-दो पन्ना टेक्स्ट के साथ उसका संगत यूनिकोड टेक्स्ट दें तो
> कुछ मेहनत करके इसके लिये भी फांण्ट पैवर्तक बना दिया जाय।
>
>
> ========================================================
>
> १२ फरवरी २०१० ६:३८ PM को, narayan prasad <hin...@gmail.com

> <mailto:hin...@gmail.com>> ने लिखा:


>
> <<श्रीलिपि में कई फॉण्ट हैं, ये दोनों परिवर्तक कौन सी श्रीलिपि फ़ॉण्ट क्रम संख्या में
> परिवर्तित कर रहे हैं?>>
>
> यह परिवर्तक अनुनाद जी ने तैयार किया है । अतः वे ही इसके बारे में बता सकते हैं ।
>
> ---नारायण प्रसाद
>
> ११ फरवरी २०१० १०:२१ PM को, V S Rawat <vsr...@gmail.com

> <mailto:vsr...@gmail.com>> ने लिखा:


>
> http://groups.google.com/group/technical-hindi/files
> समूह के उपरोक्त फ़ाइल अनुभाग में निम्नलिखित परिवर्तक हैं
>
> Shree Lipi to Unicode Converter-13.htm
> Anunad Singh 21.2 KB Jul 5 2008
> ये केवल श्रीलिपि से यूनीकोड में परिवर्तन करता है, उल्टा नहीं।
>
>
> ShreeLipi to Unicode and Unicode to ShreeLipi Converter_01.htm
> Anunad Singh 37.0 KB Jan 12 2009
>
> ShreeLipi to Unicode to ShreeLipi Converter_01.htm
> Anunad Singh 37.0 KB Jan 18 2009
>
> इन दोनों में मैंने यूनीकोड से श्रीलिपि में परिवर्तित किया, फिर उसको एमएस वर्ड
> में ले जा कर
> Shree702 मे देखा तो कुछ और ही आ रहा था।
>
> श्रीलिपि में कई फॉण्ट हैं, ये दोनों परिवर्तक कौन सी श्रीलिपि फ़ॉण्ट क्रम संख्या
> में परिवर्तित कर रहे हैं?
>
> 1. यूनीकोड से Shree702 का परिवर्तक कहाँ मिलेगा?
>
> 2. क्या SHREL702 एवं Shree702 अलग-अलग फ़ॉंण्ट हैं? यदि अलग हैं, तो कोई
> कृपया मुझको SHREL702 भेजने का कष्ट करें या डाउनलोड करने की लिंक बताएँ।
>
> धन्यवाद
> --
> रावत
>
> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com

> <mailto:technic...@googlegroups.com> को ईमेल भेजें.


> इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com

> <mailto:technical-hindi%2Bunsu...@googlegroups.com> को ईमेल करें.

SHDV702.PFB
SHDV702.PFM
sample_for anunad ji.doc

Hariram

unread,
Feb 13, 2010, 2:30:02 AM2/13/10
to technic...@googlegroups.com
श्रीलिपि, आई.एस.एम., आकृति आदि सभी भारतीय लिपि संसाधकों के 3-4 प्रकार के कूट के फोंट होते हैं।
-- Monolingual
-- Bilingual
-- Monolingual Web
-- Bilingual Web
-- ISO Monolingual
-- ISO Bilingual
हरेक वर्ग का अलग अलग फोंट कोड है।
 
-- हरिराम
2010/2/13 V S Rawat <vsr...@gmail.com>

Anunad Singh

unread,
Feb 14, 2010, 2:56:56 AM2/14/10
to technic...@googlegroups.com
रावत जी,

निम्नलिखित नाम से एक फॉण्ट-परिवर्तक  चढ़ाया गया है।

ShreeDev0702+to+Unicode+to+ShreeLipi+Converter_01.htm

इसमें कुछ सुधार किये गये हैं किन्तु मेरे  विचार से अभी भी बहुत सी त्रुटियाँ होंगी। कारण यह है कि मै उतना ही सुधार कर पाया जितना आप द्वारा भेजे गये  श्रीदेव पाठ एवं संगत  यूनिकोड पाठ  से समझ पाना सम्भव था।  आपको इसी तरह का कम से कम एक-दो पेज का पाठ भेजना चाहिये।  चाहें तो आप केवल  श्रीदेव०७०२ पाठ  भी भेज सकते हैं क्योंकि  परिवर्तक अभी इस स्थिति में है कि पता कर सकें कि किस तरह की त्रुटियाँ रह गयीं हैं।


दूसरी बात यह है कि गूगल से खोजने पर श्रीदेव के बहुत से फॉण्ट-संस्करणों के नाम सामने आ रहे हैं।  अब किसके-किसके लिये फाण्त बनाया जायेगा? मेरे खयाल से इनमें से जो सर्वाधिक प्रयुक्त है, केवल  उसके लिये मेहनत करना सार्थक होगा।

Anunad Singh

unread,
Feb 14, 2010, 3:12:08 AM2/14/10
to technic...@googlegroups.com
एक बात और कहना भूल गया कि अभी यूनिकोड से श्रीदेव में बदलने वाले भाग में परिवर्तन नहीं किया है। जब श्रीदेव से यूनिकोड में बदलने वाला भाग अच्छी तरह काम करने लगे तब  दूसरे भाग में परिवर्तन  करने का विचार है।


============

१४ फरवरी २०१० १:२६ PM को, Anunad Singh <anu...@gmail.com> ने लिखा:

V S Rawat

unread,
Feb 14, 2010, 4:00:14 AM2/14/10
to technic...@googlegroups.com
बहुत बहुत धन्यवाद, अनुनाद जी।

मैं इस पर अलग अलग पाठों को परिवर्तित करके देखता हूँ फिर मैं आपको एक विवरणयुक्त सूचि
भेज दूँगा कि इसमें और क्या करने की आवश्कता है, इससे आपका समय बचेगा।

धन्यवाद।
--
रावत

On 2/14/2010 1:26 PM India Time, _Anunad Singh_ wrote:

> रावत जी,
>
> निम्नलिखित नाम से एक फॉण्ट-परिवर्तक चढ़ाया गया है।
>
> ShreeDev0702+to+Unicode+to+ShreeLipi+Converter_01.htm

> <http://groups.google.co.in/group/technical-hindi/web/ShreeDev0702_to_Unicode_to_ShreeLipi_Converter_01.htm?hl=en>


>
> इसमें कुछ सुधार किये गये हैं किन्तु मेरे विचार से अभी भी बहुत सी त्रुटियाँ होंगी। कारण यह
> है कि मै उतना ही सुधार कर पाया जितना आप द्वारा भेजे गये श्रीदेव पाठ एवं संगत
> यूनिकोड पाठ से समझ पाना सम्भव था। आपको इसी तरह का कम से कम एक-दो पेज का पाठ
> भेजना चाहिये। चाहें तो आप केवल श्रीदेव०७०२ पाठ भी भेज सकते हैं क्योंकि परिवर्तक
> अभी इस स्थिति में है कि पता कर सकें कि किस तरह की त्रुटियाँ रह गयीं हैं।
>
>
> दूसरी बात यह है कि गूगल से खोजने पर श्रीदेव के बहुत से फॉण्ट-संस्करणों के नाम सामने आ रहे
> हैं। अब किसके-किसके लिये फाण्त बनाया जायेगा? मेरे खयाल से इनमें से जो सर्वाधिक प्रयुक्त
> है, केवल उसके लिये मेहनत करना सार्थक होगा।
>

> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.

Shree Devi Kumar

unread,
Apr 17, 2010, 2:40:03 PM4/17/10
to technic...@googlegroups.com
2010/2/12 Anunad Singh <anu...@gmail.com>

रावत जी,
मुझे भी पता नहीं है कि श्रीलिपि के कितने प्रकार या संस्करण हैं।

आप अपनी वाली श्रीलिपि के एक-दो पन्ना टेक्स्ट के साथ उसका संगत यूनिकोड  टेक्स्ट दें तो कुछ मेहनत करके इसके लिये भी फांण्ट पैवर्तक बना दिया जाय।


I have received a Pagemaker 5 file with bhajans which is typeset using Shreelipi fonts. I was able to download pagemaker 6.5 trial version and open the file. I also installed the shreelipi fonts as part of the bharati package. But the text does not show up correctly.

I can send you the extracted text if it will help with the converter. I would like to convert the text to unicode.

A small sample is copied below.

Thanks,
Shree

B®D (‘)
®à ga «DNîbD
ªÙL ~ÙL îC* Àbà ¥C, µõ} <È«bÙb ÇàbD
P}¥T^> PC Ù[b ¥TÙbC, ±ëD±N_ «DNîbD
£é³¶î ¥Tb® kDbà ¥CT, ¥TòE«C* BãsÈ <D«bU
Àk îbCGÙ <ëDÈa PNDbC, «C À}®<D ¥CT UbU
«bñ ®bCù <ëDÈa ¥Tõ}, PNDbC ëaÙ «DNîbD
¥T÷^>bC* PC Ù[b ¥TÙbC, Ùbî BãsÈ £C«éH £bD, ±ëD ±N_ «DNîbD
µµµ
B®D (’)
Aàbî ÀbàC D¼DbC* îC* kD ³Ê¶ î¼* Pb}ëÙa $
~a~ îN¥NT^> ë}~a ÀµÙ, ÙC~î ¥Tb ±aÈb|kÙ $
±«DC «¼* ëDîbU PÚa, PUbCDbC Aàbî PN}£Ù $
¥TîUbC* PC ªÙLbC* îC*, Db}ª¯ î¼* kbkÙa $
î¼* ÈbC Àb® V¯TU  kD¯}, µ¯± kD¯} £a± kD¯} $
³bÈC ³bÈC ³aÈ PÚa, ÀbÙÈa ¥Tb £a± kD¯} $
Àb® ªÝ¯} ±¯®b îC*, kD ¥CT y¥T ±b}ÚNÙa $
µµµ
B®D (“)
£aDD £éÚ «ÙD £Cë, PEÈD PNÚ¥TbÙa $
À®bîaU³aµ Ñàbµ, ÊDîC* ¥T«bC ¥Tb¼D Pbµ,
±}n>a «HR ±£ ±ÝbÈ, ³<D¥Tb-Pa ÈbÙa $
µNÐë ¥CT <PÙ n>_ £CÈ, ±Ð«Ub£ ¥T«H ¦kbÙ £CÈ,
B³È «CÈ kb}ÇàbC PCÈ, U}¥T±NÙa ®bÙa $
È}£éU £CÈ Ùa½ ®bÈ, Pb³±bÈ PbC* ÀßbÈ,
<³DÈ D«a* ®¯Hq>C VTU, Úb^>C-îaq>C-ÚbÙa $
³® ¥TbC ®k ³Ðb« ³ÐhàbC, £éhPbPD ªaÙ «ÙàbC,
PBb  kaª ¥ÉT÷L-¥ÉT÷L ¾b¼±£a ±N¥TbÙa $
ÊÈDC îC* «GÙ ÀbÊ ³àC, kPDD ÀbõÝ BàC,
P¯Ù£bP ôbÙC q>bÝbC, ÀHbµÙbC <BÚbÙa $
"P¯Ù£bP'
µµµ
B®D (”)
ÈNî <kD îCÙa ¥Tb¼D ÚkÙ UC, ³bCëµ¶D <³ÙµbÙa $
îbCÙ îN¥NT^> ±aÈb|kÙ PbC«C, ¥N}TÔ>U ¥Tò n><ë EàbÙa ÙC $
BÙa PBb îC* ¾b¼C±£a q>bÝa, ÙbÚbCUb® «îbÙa ÙC $
îaÙb ¥CT ±ÐBN <³ÙµÙ Db³Ù, ªÙL ¥TîU k<U«bÙa ÙC $
µµµ
B®D (•)
ʶAëÙ ÈN|«a* £àb ¥TÙbC, ÈNî <kD «îbÙb ¥Tb¼D «¼ $
£ék¶UÈb  £aDÈb «ÙbC, ÈNî <kD «îbÙb ¥Tb¼D «¼ $
îbÈb ÈN|«a*, ÈN|«a} <±Èb, kEµN Èé|«a}, ÈN|«a* PÚb $
®bàC* ÈbC ®bàC* «î ¥T«bH, ÈNî <kD «îbÙb ¥Tb¼D «¼ $
ÈCÙb B®D ÈCÙb îDD, ÈCÙa «a µND ÈCÙa U³D $
¥CTëU ÈN|«bÙb ÀbPÙb, ÈNî <kD «îbÙb ¥Tb¼D «¼ $
µµµ

Anunad Singh

unread,
Apr 18, 2010, 6:22:01 AM4/18/10
to technic...@googlegroups.com
दो सम्भावनाएं हैं-

१)  पेजमेकर  से  कॉपी करके  जब अन्यत्र आप  इसे चिपकाते हैं वहाँ गलती हो रही है (इसकी इन्कोडिंग बदल जाती हो),

२) यह श्रीलिपि नहीं है  या श्रीलिपि का कोई अन्य  संस्करण है।

पहले केस में आप  ध्यान रखें कि  जिस अप्लिकेशन में आप कॉपी किये गये  टेक्स्ट को पेस्ट करते हैं  उसमें पेस्ट करते समय सही  इनकोडिंग पहले से ही चुन ली गयी हो।

दूसरी वाली स्थिति में  आपको कुछ लिगेसी टेक्स्ट (जैसे आपने अभी भेजा है)  के  साथ उसका युनिकोड  रूप भेजें जिससे हम पता कर सके कि किस पुराने अक्षर को किस यूनिकोड अक्षर से परिवर्तित करना है।





१८ अप्रैल २०१० १२:१० AM को, Shree Devi Kumar <shree...@gmail.com> ने लिखा:

2010/2/12 Anunad Singh <anu...@gmail.com>

रावत जी,
मुझे भी पता नहीं है कि श्रीलिपि के कितने प्रकार या संस्करण हैं।

आप अपनी वाली श्रीलिपि के एक-दो पन्ना टेक्स्ट के साथ उसका संगत यूनिकोड  टेक्स्ट दें तो कुछ मेहनत करके इसके लिये भी फांण्ट पैवर्तक बना दिया जाय।

==================

Shree Devi Kumar

unread,
Apr 18, 2010, 7:52:12 AM4/18/10
to technic...@googlegroups.com

2010/4/18 Anunad Singh <anu...@gmail.com>

दो सम्भावनाएं हैं-

१)  पेजमेकर  से  कॉपी करके  जब अन्यत्र आप  इसे चिपकाते हैं वहाँ गलती हो रही है (इसकी इन्कोडिंग बदल जाती हो),

२) यह श्रीलिपि नहीं है  या श्रीलिपि का कोई अन्य  संस्करण है।

The fonts used in the document are Shree709, Shree715, ShreeA03 etc. I tried converting using Parivartan 2.0 also - it recognizes these fonts as part of ShreeLipi 2.0 and 3.0 - but neither give satisfactory result. It seems to be totally wrong.

I also asked someone to try and convert it using Fontsuvidha, but that did not work either.

पहले केस में आप  ध्यान रखें कि  जिस अप्लिकेशन में आप कॉपी किये गये  टेक्स्ट को पेस्ट करते हैं  उसमें पेस्ट करते समय सही  इनकोडिंग पहले से ही चुन ली गयी हो।

दूसरी वाली स्थिति में  आपको कुछ लिगेसी टेक्स्ट (जैसे आपने अभी भेजा है)  के  साथ उसका युनिकोड  रूप भेजें जिससे हम पता कर सके कि किस पुराने अक्षर को किस यूनिकोड अक्षर से परिवर्तित करना है।

Yes, I have requested a scanned copy of some of the pages. If I get it, I'll share.

Thanks,
Shree
 

Narayan Prasad

unread,
Apr 19, 2010, 8:24:07 PM4/19/10
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)

I have already uploaded the Shreedev702 to Unicode and Unicode to
Shreedev702 font converter, version 5, vide my message:

http://groups.google.com/group/technical-hindi/msg/ea3601728f8f76c0

---Narayan Prasad


On Apr 17, 11:40 pm, Shree Devi Kumar <shreesh...@gmail.com> wrote:
> 2010/2/12 Anunad Singh <anu...@gmail.com>


> I have received a Pagemaker 5 file with bhajans which is typeset using
> Shreelipi fonts. I was able to download pagemaker 6.5 trial version and open
> the file. I also installed the shreelipi fonts as part of the bharati
> package. But the text does not show up correctly.
>
> I can send you the extracted text if it will help with the converter. I
> would like to convert the text to unicode.
>
> A small sample is copied below.
>
> Thanks,
> Shree

Shree Devi Kumar

unread,
Apr 19, 2010, 10:55:46 PM4/19/10
to technic...@googlegroups.com
Narayanji,

The document has many different variations of Shreelipi fonts. Most of the text is in Shree715. I shall try it with the converter you suggest.

Thanks,
Shree

2010/4/20 Narayan Prasad <hin...@gmail.com>

narayan prasad

unread,
Apr 20, 2010, 12:22:10 AM4/20/10
to technic...@googlegroups.com
Shree jii,
    Please send the font Shree715 and a text (of sufficient size) encoded in it through email attachments. On comparison if  minor changes from Shreedev0702 are found, the converter can be prepared in small time period. 
   Thanks.
   Narayan Prasad
२० अप्रैल २०१० ८:२५ AM को, Shree Devi Kumar <shree...@gmail.com> ने लिखा:

Narayanji,

The document has many different variations of Shreelipi fonts. Most of the text is in Shree715. I shall try it with the converter you suggest.

Thanks,
Shree

Shree Devi Kumar

unread,
Apr 29, 2010, 2:57:06 AM4/29/10
to technic...@googlegroups.com
I have created a sed script for conversion of the shreelipi font to unicode. It still needs some refinement. Once finalized, I'll pass on the mapping for creation of the online converter.

Shree



2010/4/20 narayan prasad <hin...@gmail.com>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages