Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)

1–30 of 3353
वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी समूह  पर आपका स्वागत है। वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिंदी समूह आपकी हिंदी कंप्यूटिंग संबंधी तमाम समस्याओं का हल पाने का सामूहिक प्रयास है। 
यहाँ पर समूह  द्वारा विकसित हिन्दी कम्प्यूटिंग सम्बन्धी विभिन्न औजारों का संग्रह किया गया है। आशा है आप इससे लाभान्वित होंगे।