सभी महत्त्वपूर्ण प्राचिन सभ्यताओं का विकास प्रमुख नदियों के परिक्षेत्र
में ही हुआ है। इसीलिए नदियों का अपना अलग ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक
महत्त्व है। हम हमारी नदियों की रक्षा और बेहतर रुप से कैसे कर सकते हैं
तकि वे अगली पिढीयों के लिए भी ऐसा ही योगदान दे पाएँ?
हालांकि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट नदियों की आज की दशापर एक
प्रोजेक्ट चला रहा है। हमारी नदियों की आज की दशा देखते हुए हमारे लिए यह
जानना बहुत ही आवश्यक है। इसी समझ को बढ़ावा देने के लिए हमने विभिन्न
स्थानों से जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। आप के पास कोई ऐसी
जानकारी हो तो हमें लिखें water.c...@gmail.com
हमारी कोशिश है कि नदियों की आज की दशा पर नियमित कुछ लिखा जाए
देखें www.watercommunity.in