सावित्री बाई फूले के जन्म दिन पर सोशलिस्ट महिला सभा का उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन कानपुर में होना तय हुआ है। सभी महिला साथियों से आग्रह है की 3 जनवरी, 2026 को कानपुर आने का कार्यक्रम बना लें। सोशलिस्ट महिला सभा का राष्ट्रीय सम्मलेन 6 फ़रवरी को युसूफ मेहरअली केंद्र, तारा, पनवेल, मुंबई के निकट होगा।
On the occasion of birth anniversary of Savitri Bai Phule the U.P. state convention of Socialist Mahila Sabha will be held in Kanpur. All women friends are requested to make programme to come to Kanpur on 3 January, 2026. The national convention of Socialist Mahila Sabha will take place on 6 February at Yusuf Meherally Centre, Tara, Panvel, near Mumbai.
दिनांक एवं दिन: 3 जनवरी, 2026 , शनिवार
Date and day: 3 January, 2026, Saturday
समय: दिन में 11 बजे से 4 बजे तक
Time: 11 am to 4 pm
स्थान: तत्यागंज, मंधना के निकट, कानपुर (आई आई टी कानपुर से 10 किलोमीटर, कन्नौज की दिशा में, पहुँचाने के लिए दिशा निर्देश नीचे देखें, कोई दिक्कत आये तो महेश,
9838546900, 7800790067, 9118911634 को फ़ोन करें।)
Venue: Tatyaganj, near Mandhana, Kanpur (10 km from IIT Kanpur in the direction of Kannauj,see below for directions, if you face any problem please call Mahesh,
9838546900, 7800790067, 9118911634.)
मीनाक्षी मार्टिन सिंह, अध्यक्षा, सोशलिस्ट महिला सभा, 8957093510, 7007902892
Meenakshi Martin Singh, President, Socialist Mahila Sabha, 8957093510, 7007902892
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Address of venue:
685/A Village: Tatiyaganj, Post: Tatiyaganj, Mandhana
Near Pandey Brick Field (Tatiyaganj Gadheva Road)
Kanpur Nagar-209217, UP, INDIA
पहुँचने का रास्ता:-
स्वयं के वाहन या रिजर्व वाहन आने पर ...
कानपुर रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से ऑटो भी सीधे ग्राम: तातियागंज, पोस्ट: तातियागंज, मंधना के लिए बुक कर सकते है जो 400 रुपये से 500 रुपये तक चार्ज लेना.
Google पर Asha Trust Kanpur सर्च करे और GPS नेविगेशन से "आशा ट्रस्ट" तातियागंज पहुँच जाए, स्वयं के वहां या रिजर्व वहां से आ रहे हो तातियागंज ओवर ब्रिज के पहले साईंड से ब्रिज के नीचे से आये.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट या शेयर वाहन से कानपुर से कल्याणपुर से मंधना और फिर तातियागंज के लिए.....
कानपुर रेलवे स्टेशन या कानपुर झकरकटी बस स्टैंड से कल्याणपुर के लिये टेम्पो पकडे 30/35 रुपये किराया लगता है.
कल्याणपुर से मंधना के लिए शेयर ऑटो या टेंपो मिलता है जो 15/20 रुपये किराया लेता है.मंधना से तातियागंज के लिए ई रिक्शा मिलेगा जो आपको तातियागंज गाँव के रेलवे कर्सिंग के दूसरी तरफ गाँव के किनारे छोड़ देगा. मंधना से तातियागंज के इ रिक्शा का किराया 10 रुपये लेते हैं. तातियागंज से गढ़ेवा गाँव जाने वाले रास्ते पर चलने पर गाँव से बाहर आने पर आपको बायीं तरफ एक रास्ता कटा मिलेगा जहाँ पर "आशा" ट्रस्ट का बोर्ड लगा हुआ है. ये कटा हुआ रास्ता आशा ट्रस्ट तक आता हैं. तातियागंज गाँव G.T. रोड से आशा ट्रस्ट परिसर तक की दूरी 700 मीटर हैं आपको ये दूरी पैदल तय करनी होगी या ई रिक्शा बुक करके आ सकते है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा कल्याणपुर से तातियागंज तक सीधे आना......
कल्याणपुर से तातियागंज के लिए भी शेयर ऑटो या टेम्पो मिलेगा मगर वो पुल के पहले या बाद में छोड़ेगे जिससे आपको थोडा और पैदल चलना पड़ेगा कल्यानपुर से तातियागंज का किराया 25/30 होता है. तातियागंज पुल के पहले उतरने के बाद पुल के किनारे अपने राइट साइड में चलते हुए गाँव तक आये फिर तातियागंज से गढ़ेवा गाँव जाने वाले रास्ते पर चलने पर गाँव से बाहर आने पर आपको बायीं तरफ एक रास्ता कटा मिलेगा जहाँ पर "आशा" ट्रस्ट का बोर्ड लगा हुआ है. ये कटा हुआ रास्ता आशा ट्रस्ट तक आता हैं. तातियागंज गाँव G.T. रोड से आशा ट्रस्ट परिसर तक की दूरी 700 मीटर हैं आपको ये दूरी पैदल तय करनी होगी या ई रिक्शा बुक करके आ सकते है. *
किसी प्रकार कि कोई असुविधा होने पर या मदद के लिए आप मेरे मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है: 99838546900, 9118911634 (Mahesh) Apna Ghar Hotel N0. (7800790067)
Google Map Location:
https://maps.app.goo.gl/PX1PpDdNHo2Ze1yQA