तुम्हारे वादे जुमलेदार हैं …

0 views
Skip to first unread message

K M Bhai

unread,
Sep 1, 2025, 9:18:48 AM (5 days ago) Sep 1
to Socialist Party
तुम्हारे चेहरे चमकदार हैं 
पर उनके भाव लंबरदार हैं 

तुम्हारे महल चमकदार है 
पर उनके काम दाग़दार हैं 

तुम्हारे भाषण दमदार है  
पर तुम्हारे वादे जुमलेदार हैं 

तुम्हारे प्यादें जानकर हैं 
पर उनके इरादे खोट दार हैं 

तुम्हारे तरीक़े बड़े शानदार हैं 
पर उनके नतीजे बेकार हैं 

तुम्हारे नाम बड़े बड़े पुरष्कार हैं 
पर उनके रिकॉर्ड फर्जी दार हैं 

तुम्हारे चेहरे चमकदार हैं 
तुम्हारे वादे जुमलेदार हैं …

केएम भाई

--
With Love 
KM Bhai 
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages