तुम्हारे चेहरे चमकदार हैं
पर उनके भाव लंबरदार हैं
तुम्हारे महल चमकदार है
पर उनके काम दाग़दार हैं
तुम्हारे भाषण दमदार है
पर तुम्हारे वादे जुमलेदार हैं
तुम्हारे प्यादें जानकर हैं
पर उनके इरादे खोट दार हैं
तुम्हारे तरीक़े बड़े शानदार हैं
पर उनके नतीजे बेकार हैं
तुम्हारे नाम बड़े बड़े पुरष्कार हैं