भारतीय शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते बहुत छोटे दायरे में वक्त बिताया। क्या यह बाजार में एक नयी चाल से पहले की तैयारी है?
अगली चाल ऊपर होगी या नीचे, और किन स्तरों का ध्यान रखना अभी जरूरी है? बाजार के लिए कैसा रहेगा 13 जुलाई 2020 से शुरू होने वाला नया सप्ताह? इन सवालों पर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ यह बातचीत।