बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में एक अच्छी तेजी नजर आयी। सेंसेक्स 1,574 अंक या 3.0% की छलाँग के साथ 54,482 पर पहुँच गया। निफ्टी 50 भी 469 अंक या 3.0% की जोरदार बढ़त के साथ 16,221 पर बंद हुआ। तो क्या बाजार अपनी चिंताओं से मुक्त होकर एक नयी तेजी पकड़ चुका है, या अभी बाजार में उतार-चढ़ाव फिर से लौटने वाला है? नये सप्ताह में कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।