प्रकाशनार्थ - प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान और ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ होगा

0 views
Skip to first unread message

kanhaiya Agrawal

unread,
Jan 27, 2024, 7:18:09 AM1/27/24
to
प्रकाशनार्थ
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान और ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ होगा
वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन की बैठक में निर्णय
स्मरण संतोष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाज बंधु
 
रायपुर । वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा संस्थापक स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल की जयंती के अवसर पर आयोजित "स्मरण संतोष" कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ उपस्थित समाज बंधुओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला .....स्वर्गीय संतोष अग्रवाल द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मदद पहुंचाने किए गए कार्यों को संस्था द्वारा आगे बढाने का संकल्प लिया गया ।

     वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि संगठन के कार्यों को आगे बढाते हुए जनसेवी कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचना प्रमुख उद्देश्य है   संगठन के माध्यम से हम विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु व्यक्तित्व विकास ट्रेनिंग क्लासेस प्रारंभ करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं । संरक्षक श्री अरुण सिंघानिया ने ट्रेनिंग क्लास हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग से हजारों लोगों का परिवार चल सकेगा । उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करने के लिए परिवार की सहभागिता की भी घोषणा की ।

     इस अवसर पर सर्वश्री मदन तालेड़ा ,सुरेश अग्रवाल, कैलाश रारा, अशोक वैश्य, ऋषि गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल ,नितेश अग्रवाल, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती पूजा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संतोष बाघमार, कमलेश नथवानी, मुकुंद कागदेलवर, शरद गुप्ता ,लखनलाल बानी ,राजेश अग्रवाल, प्रवीण खरे, डी आर अग्रवाल , रमेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल ने स्वर्गीय संतोष भैया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ऋषि गुप्ता और आभार प्रदर्शन महामंत्री मनोज एस गोयल ने किया ।

धन्यवाद ।

राजेश केडिया
 प्रदेश महामंत्री
वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन

WhatsApp Image 2024-01-27 at 17.23.52.jpeg
WhatsApp Image 2024-01-27 at 17.23.53.jpeg
WhatsApp Image 2024-01-27 at 17.24.07.jpeg
WhatsApp Image 2024-01-27 at 17.23.53 (1).jpeg
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages