प्रकाशनार्थ : बुढ़ातालाब - बृजमोहन देर से जागे, पहले विरोध करते तो सड़क बंद नहीं होती

0 views
Skip to first unread message

kanhaiya Agrawal

unread,
Dec 18, 2023, 5:59:26 AM12/18/23
to
प्रकाशनार्थ
 बुढ़ातालाब - बृजमोहन देर से जागे, पहले विरोध करते तो सड़क बंद नहीं होती
जब सड़क बंद हुई विरोध कन्हैया ने किया
न्याय मित्र आए तो भाजपा से कोई विरोध दर्ज कराने तक नहीं आया
अफसर की जिद की भेंट चढ़ी सड़क

 रायपुर । सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बुढ़ातालाब संपर्क रोड प्रारंभ करवाने विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल की पहल को देर से उठाया कदम बताते हुए कहा कि जब सड़क बंद हुई पूरे प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन विधायक, सांसद ,पार्षदों ने देखा था पर विरोध नही किया जिसका परिणाम सड़क बंद हो गई ,इसे तत्काल प्रारंभ करवाना चाहिए ।
   उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक दोनों स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सदस्य थे परंतु दोनों ने काम को बंद कराने की बजाए मौन रहकर समर्थन दिया था । सड़क बंद किए जाने के विरोध में दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट द्वारा न्याय मित्र नियुक्त कर भेजा गया था परंतु न्याय मित्र के सामने विरोध दर्ज कराने भाजपा का कोई विधायक पार्षद नहीं आए। बुढ़ातालाब सड़क में चौपाटी के विरोध में 15 सालों से लगातार विरोध दर्ज कर रहे कन्हैया अग्रवाल सामने आए न्याय मित्र से मिलकर भी विरोध दर्ज कराया, काम प्रारंभ होने वाले दिन भी विरोध किया और सड़क प्रारंभ करने की मांग को लेकर कलेक्टर कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपे । श्री अग्रवाल ने कहा कि बुढातालाब की यह सड़क प्रदेश के बड़े अफसर की जिद की बलि चढ़ गई । अफसर का भय इतना था कि कोरोना की आड़ लेकर विरोधियों पर मामले तक दर्ज किए गए ।

  दानी स्कूल ,डिग्री गर्ल्स कॉलेज, मारवाड़ी मुक्तिधाम, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए यह सड़क अत्यंत उपयोगी और आवश्यक है जिसे बिना कैबिनेट की अनुमति लिए बंद कर दिया गया था । जबकि मास्टर प्लान में स्वीकृत सड़क बंद करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास होना अनिवार्य है । सड़क तत्काल प्रारंभ करवाने के साथ ही सड़क बंद करवाने की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए ।

 धन्यवाद ।

कन्हैया अग्रवाल
प्रदेश संयोजक - सत्यमेव जयते फाउंडेशन
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages