Career In Astronomy - खगोल विज्ञान का जगमगाता करियर
खगोल विज्ञान दुनिया का सबसे लुभावना और सबसे पुराना विज्ञान है, जिसका पृथ्वी के वातावरण से परे ब्रह्मांड की वस्तुओं तथा खपिण्डों से संबंध है। यह ब्रह्मांड का वह विज्ञान है, जिसमें सूर्य, ग्रहों, सितारों, उल्काओं, पिण्डों, नक्षत्रों, आकाश गंगाओं तथा उपग्रहों की गति, प्रकृति, नियम, संगठन, इतिहास तथा भविष्य में संभावित विकासों का अध्ययन किया जाता है। खगोल शास्त्री बनने के लिए आमतौर पर डाक्टोरल डिग्री आवश्यक होती है, क्योंकि इसका अधिकांश अनुसंधान तथा विकास से संबंध होता है।
To Read The Complete Article, Kindly Visit www.Astrointl.Blogspot.Com
A Network Of International Programs-Estd.1985-For Latest Information On Astrology-Based On Latest Research And Technology