जन्‍माष्‍टमी की तैयारियॉं शुरू

0 views
Skip to first unread message

Neeraj Sharmaa

unread,
Aug 12, 2009, 7:56:01 AM8/12/09
to shrin...@googlegroups.com
विश्‍व प्रसिद्ध  तीर्थस्‍थली और वैष्‍णव समप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथद्वारा में जन्‍माष्‍टमी की तैयारियॉं शुरू हो चुकी है।

श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव पर श्रीठाकुरजी को तीन श्रृंगार बार धराये जायेंगे वही पंचामृत से स्‍नान के दर्शन भी होंगे।

तीन श्रृंगार : सेवानुरूप भोर से पूर्व श्रीजीबाबा की मंगला की झांकी सजेगी तथा ठाकुरजी को प्रथम श्रृंगार के रूप में केसरिया उपरणे के साथ लाल पाग धराई जायेगी। बधाई के नगाडों के साथ ही कीर्तनकार गेय (अष्‍टछाप के बधाई कीर्तन) सेवा गुंजारित करेंगे तथा सेवा के क्रम में केसरी धोती व गाती के उपरणे की सेवा धरा स्‍नान के दर्शन खुलेंगे। इस अवसर पर श्रीजी बाबा को तिलक व अक्षत की सेवा धरा कर संकल्‍प का भाव रचा जायेगा तथा झालर डंका व शंख ध्‍वनि के साथ श्रीठाकुरजी को पंचामृत स्‍नान की सेवा धराई जायेगी। सेवानुरूप अभ्‍यंग व उबटन की सेवा भीतर ही धराकर श्रीठाकुरजी को जन्‍माष्‍टमी का तीसरा श्रृंगार धराया जायेगा।

मयूरपंखी जोड का श्रृंगार : तीसरे श्रृंगार के रूप में श्रीजी बाबा को चाकदार केसरी वागा तथा कूल्‍हे के साथ सात मयूरपंखी जोड श्रृंगारित कर हांस, हमेल, कटला व बघनख की सेवा रची जायेगी। मेघश्‍याम ठाडे वस्‍त्र के परिवेश में स्‍वर्ण जडाव का चौखटा तथा लाल रेशम की पिछवाई सुसज्जित कर जन्‍मोत्‍सव का भाव मुखरित होगा।

वर्षफल का वाचन : श्रृंगार की झांकी के समय श्रृंगारित गोवर्द्धनधारी के सम्‍मुख महाप्रभुजी की ओर से ठाकुर सेवा में धराये गये स्‍वर्ण-रजत खिलौनों की सेवा धरा कर वल्‍लभ पीठाधीश्‍वर परम पूज्‍य गोस्‍वामी तिलकायत 108 श्रीराकेशजी महाराजश्री बाल स्‍वरूपों को लाड लडायेंगे। सेवानुरूप इस अवसर पर मंदिर के पुरोहित श्रीजी के सम्‍मुख मणि कोठे में खडे होकर नवीन वर्षफल का वाचन करेंगे।

जागरण दर्शन : वैष्‍णव पीठ की ऐसा स्‍थल है जहॉं श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव के दिन जागरण के विशेष दर्शन होते हैं। जागरण के दर्शन रात्रि 8 बजे से श्रीकृष्‍ण जन्‍म की घडी से पूर्व तक होंगे। इस अवधि में कीर्तनकार समाज डोल तिवारी में बधाई की पदावलियों का गान करेंगे।

: जन्‍म समय रात्रि 12 बजे  होगी रिसाला चौक में 21 तोपों की सलामी :
 
नगर में शाम को रिसाला चौक से विशाल शोभायात्रा निकलेगी जो विभिन्‍न बाजारों से होते हुए मंदिर की परिक्रमा करते हुए पु:न रिसाला चौक में पहुँचेगी।

नीरज शर्मा
9829044141

 


--

http://www.shrinathjee.blogspot.com




Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages