स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क
फ्लू से डरे नहीं
नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में जन्माष्टमी पर होने वाले
दो दिवसीय महोत्सव को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। वहीं देश में
फैलते स्वाइन फ्लू को लेकर गंभीरता बरतते हुए प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर रणनीति
बनाई है।
पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा में
दीपावली के बाद सबसे बड़े त्योहार जन्माष्टमी पर देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों
श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। ऎसे में इस बार स्वाईन फ्लू को लेकर लोगों में आशंका
का वातावरण बना हुआ है। इन आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है। इसी के
मद्देनजर धर्मनगरी में मेडिकल टीमें गठित कर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही
हंै।
फ्लेक्स बोर्ड व मेडिकल टीम
जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग की
ओर से शहर के न्यू कॉटेज, बस स्टैण्ड, चौपाटी, मंदिर प्रवेश द्वार सहित 10 स्थानों
पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर बीमारी के लक्षण, उसके उपचार और बचाव की
जानकारी दी जाएगी, जिससे श्रद्धालु सतर्क होकर अपना बचाव कर सकें। दर्शनार्थियों की
जांच व उपचार के लिए मोती महल चौक, माणक चौक व न्यू कॉटेज में मेडिकल टीम तैनात की
जाएगी। साथ ही विभाग की ओर से पेम्फलेट बांटे जाएंगे।
सेवादारों व
कर्मचारियों को मास्क बांटे जाएंगे
मंदिर मण्डल प्रशासन की ओर से भीड़-भाड़ वाले
क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। मंदिर में कार्यरत सेवा वालों, झापटियों,
श्रीनाथ गार्ड के जवानों, मंदिर मण्डल के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व होमगार्ड
आदि को मंदिर मण्डल की ओर से मास्क बांटे जाएंगे।
दर्शनार्थियों की भीड़
ज्यादा देर तक जमा न हो इसके लिए भी सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इधर
शहर के गोवर्घन राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रशासन द्वारा अभी तक पर्याप्त कदम नहीं
उठाए गए हैं। मरीजों को देखने वाले चिकित्सकों को मास्क भी उपलब्ध नहीं
हैं।
इनका कहना है
चिकित्सा विभाग की ओर से पूरा एहतियात बरता जाएगा।
संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए जगह-जगह मेडिकल टीम स्थापित की जाएगी।
डॉ. बीएल.
सिरोया, सीएमएचओ राजसमंद
मंदिर मंडल की ओर से पूरी सतर्कता बरती जाएगी व
भीड़ में रहने वाले सभी कार्मिकों को मास्क दिए जाएंगे।
अजयकुमार शुक्ला, मुख्य
निष्पादन अघिकारी मंदिर मण्डल नाथद्वारा
--
http://www.shrinathjee.blogspot.com