What is Leela ? लीला क्‍या है ?

6 views
Skip to first unread message

Neeraj Sharmaa

unread,
Aug 6, 2009, 10:14:29 AM8/6/09
to shrin...@googlegroups.com

What is Leela ? लीला क्‍या है ? 

भगवान श्रीकृष्‍ण के विलास की इच्‍छा का नाम ही लीला है। लीला प्रभु की इच्‍छा मात्र न होकर उनका स्‍वभाव है। परब्रह्म भगवान श्रीकृष्‍ण स्‍वभाव से ही लीलामय है, लीला-बिहारी है। लीला कारण के बिना ही उत्‍पन्‍न होने वाला निर्दोष क्रिया व्‍यापार है।, जिसका कोई प्रयोजन नहीं है। समस्‍त ब्रह्माण्‍ड की रचना प्रभु की लीला के लिए ही हुई है। भगवान के प्रेम का एवं भगवान के प्रति जीव के प्रबल प्रेम का विस्‍तार लीला से ही होता है। लीला का आनन्‍द कैवल्‍य और मुक्ति के आनन्‍द ब्रह्मानन्‍द से भी अनन्‍त गुणा बढकर है। अन्‍त:करण के भगवत्‍प्रेम के आनन्‍द से परिपूर्ण हो जाने पर जो आन्‍तरिक उल्‍लास अनेक रूपों में प्रकट होता है, वही मानस में प्रभु की लीला का अवतरण है।
--

http://www.shrinathjee.blogspot.com




Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages