जागो वैष्‍णवों, जाग जाओ।

3 views
Skip to first unread message

Neeraj Sharmaa

unread,
Aug 8, 2009, 2:14:59 AM8/8/09
to shrin...@googlegroups.com


--

http://www.shrinathjee.blogspot.com



श्रीनाथजी के निज मन्दिर के आस पास तोड फोड की तैयारी

अब भी अगर वैष्‍णव समुदाय नहीं जागा तो एक दिन ऐसा आयेगा जब श्रीनाथजी का मन्दिर एक फाईव स्‍टार होटल का स्‍वरूप ले लेगा। चन्‍द स्‍वार्थी तत्‍व डोल तिवारी, ध्रव बारी और आस पास के आस्‍था के स्‍थल तुडवाने पर जबरन उतारू हैं। 400 वर्षों के वैभवशाली मन्दिर और पुष्टिमार्गीय परम्‍परा को नष्‍ट करने पर आमादा ये लोग नहीं जानते हैं कि ये मन्दिर ना सिर्फ पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ है अपितु करोडों वैष्‍णवों की आस्‍था स्‍थली भी है, इसकी मर्यादा और परम्‍परा की रक्षा करना ना सिर्फ वैष्‍णवों की अपितु राज्‍य सरकार और मन्दिर बोर्ड की भी महती जिम्‍मेदारी है। अन्‍दरूनी सूत्रों से सूचना मिली है कि पूज्यपाद महाराजश्री के ना चाहते हुये भी फाईव स्‍टार संस्‍कृति को चाहने वाले स्‍वार्थी तत्‍व मन्दिर में सुविधा की दुहाई देकर  डोल तिवारी, ध्रुव बारी, पानघर,फूलघर और आस पास के वास्‍तु सम्‍मत स्‍थलों को तोड-फोड कर फाईव स्‍टार श्रेणी का बनाने के नाम पर पुष्टिमार्ग की ऐतिहासिक धरोहर को नष्‍ट भ्रष्‍ट करना चाहते हैं। जागो वैष्‍णवों, जागो इससे पहले की पुष्टिमार्गीय परम्‍परा को अधर्मी नष्‍ट कर दे,
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages