नगर के रमणीक एवं प्राकृतिक स्थल रामभोला पर सावन मास के चलते पर्यटकों की
रेलमपेल बनी हुई है। जिससे अनूठा नजारा बन रहा है। रामभोला सेवा मण्डल के
प्रमुख एल.एन. गुर्जर ने बताया कि सावन मास के दौरान बारिश व चारों ओर
प्राकृतिक छटा के चलते रामभोला स्थल पर इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा
हुआ है। प्रकृति का लुत्फ उठाने के लिए नगर व बाहर के लोग अपने साथ टिफिन
लाकर पिकनिक मनाने में मशगूल हो रहे है वहीं नन्हें बच्चे पानी से
अठखेलियां कर आनंद लूट रहे है। स्कूली बच्चे भी पिकनिक मनाने के लिए
रामभोला पहुंच रहे है।
गुर्जर ने पर्यटकों की सुविधा के लिए रामभोला
स्थल व मार्ग पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने की नगरपालिका प्रशासन से
मांग की, साथ ही मंदिर मण्डल प्रशासन से रामभोला स्थल पर विकास कराने का
आग्रह किया। ज्ञात रहे कि हरियाली अमावस्या पर्व पर रामभोला स्थल पर मेले
के आयोजन में मेलार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।
--
http://www.shrinathjee.blogspot.com