Jay Shri Krishna

1 view
Skip to first unread message

Neeraj Sharmaa

unread,
Jul 24, 2009, 2:56:50 AM7/24/09
to shrin...@googlegroups.com
नगर के रमणीक एवं प्राकृतिक स्थल रामभोला पर सावन मास के चलते पर्यटकों की रेलमपेल बनी हुई है। जिससे अनूठा नजारा बन रहा है। रामभोला सेवा मण्डल के प्रमुख एल.एन. गुर्जर ने बताया कि सावन मास के दौरान बारिश व चारों ओर प्राकृतिक छटा के चलते रामभोला स्थल पर इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। प्रकृति का लुत्फ उठाने के लिए नगर व बाहर के लोग अपने साथ टिफिन लाकर पिकनिक मनाने में मशगूल हो रहे है वहीं नन्हें बच्चे पानी से अठखेलियां कर आनंद लूट रहे है। स्कूली बच्चे भी पिकनिक मनाने के लिए रामभोला पहुंच रहे है।
गुर्जर ने पर्यटकों की सुविधा के लिए रामभोला स्थल व मार्ग पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने की नगरपालिका प्रशासन से मांग की, साथ ही मंदिर मण्डल प्रशासन से रामभोला स्थल पर विकास कराने का आग्रह किया। ज्ञात रहे कि हरियाली अमावस्या पर्व पर रामभोला स्थल पर मेले के आयोजन में मेलार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।

--

http://www.shrinathjee.blogspot.com




Neeraj Sharmaa

unread,
Jul 24, 2009, 3:09:36 AM7/24/09
to shrin...@googlegroups.com
नगर के वैष्णव मंदिरों में ठाकुरानी तीज के अवसर पर उत्सव भाव रचा जाएगा। स्वामिनीजी के भाव से जुडे श्रावण के इस श्ृंगारिक पर्व के अवसर पर गोवर्घनधारी को चौफूली चूनडी के वस्त्र व पिछौडा धरा कर पाग संग सादा चंद्रिका सुशोभित होगी।

उत्सव के आभरण व वनमाला के साथ कन्दरा खंड के संग पावस में स्वामिनीजी के चित्तराम की पिछवई सुसज्जित की जाएगी। डोल तिबारी में ब्रज मंडल की लीलाओं पर आधारित मखमली दीवार गिरी सुसज्जित होगी।



--

http://www.shrinathjee.blogspot.com




Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages