श्री राम के फकीरी भेष की पहचान है तूं
इसाई भी तेरे चरणों में झुकते है
गुरू-नानक की आन है तूं
अल्लाह पाक की शानों-शौकत वाले
"ऐ फकीर बादशाह"
हम सब का सांई भगवान है तूं
जय सांई राम
सच्चे दिल से करो फ़रियाद तो
दुनिया की हर एक चीज मिल जाती
जिस पर साईं की रहमत जो जाय
उसे काँटों में भी ख़ुशी मिल जाती
साईं नाम मुद मंगलकारी,
विघ्न हरे सब पातकहारी,
साईं नाम है सबसे ऊंचा,
नाम शक्ती शुभ ज्ञान समूचा
|| श्री सच्चीदानंद समर्थ सदगुरू सांईनाथ महाराज की जय ||