चेष्टा और चेष्ठा ।

1,525 views
Skip to first unread message

भूषण विकास

unread,
Aug 30, 2010, 2:43:54 AM8/30/10
to शब्द चर्चा
चेष्टा और चेष्ठा ।
चेष्टा शब्द का मराठी भाषा मे उपयोग होता है, जिसका अर्थ मज़ाक करना या
मस्करी करना होता है।
चेष्ठा ये शब्द का उपयोग हिंदी भाषा मे होता है, जिसका अर्थ इच्छा रखना
होता है। इन दोनो शब्दो मे
जो साम्यता है और इनके मुल के बारे मे जानकारी चाहता हुँ।

संजय | sanjay

unread,
Aug 30, 2010, 3:29:54 AM8/30/10
to shabdc...@googlegroups.com
जहाँ तक मुझे ज्ञात है, चेष्टा शब्द है जिसका अर्थ प्रयास होता है.

2010/8/30 भूषण विकास <bvbh...@gmail.com>



--
---------------------------------------------------------------
संजय बेंगाणी | sanjay bengani | 09601430808
छवि मीडिया एण्ड कॉम्यूनिकेशन
ए-507, स्मिता टावर, गुरूकुल रोड़, मेमनगर , अहमदाबाद, गुजरात. 
web : www.chhavi.inwww.tarakash.comwww.pinaak.org
blog:  www.tarakash.com/joglikhi


narayan prasad

unread,
Aug 30, 2010, 4:12:59 AM8/30/10
to shabdc...@googlegroups.com
चेष्टा का हिन्दी, मराठी या कन्नड - सभी भाषाओं में प्रयत्न अर्थ है । परन्तु अकसर बोलचाल की भाषा में मराठी में 'मजाक' अर्थ में और कन्नड में 'नखरा' अर्थ में प्रयोग भी होता है । पुराने मराठी साहित्य में मजाक अर्थ में चेष्टा शब्द का प्रयोग नहीं मिलता । प्रतीत होता है ऐसा अर्थ उन्नीसवीं या बीसवीं शाताब्दी में प्रचलित हुआ ।

"चेष्ठा" कोई शब्द नहीं है । यदि आपको ऐसी वर्तनी वाला शब्द मिला है तो इसे टंकण या छपाई की अशुद्धि समझिए ।

---नारायण प्रसाद

2010/8/30 भूषण विकास <bvbh...@gmail.com>
चेष्टा और चेष्ठा ।

संजय | sanjay

unread,
Aug 30, 2010, 4:23:59 AM8/30/10
to shabdc...@googlegroups.com
जहाँ भी ष्ट या ष्ठ आता है, लिखाड़ लोगों के अलावा सर्व सामान्य के लिए अकसर संशय पैदा हो जाता है. 

2010/8/30 narayan prasad <hin...@gmail.com>

दिनेशराय द्विवेदी

unread,
Aug 30, 2010, 8:48:43 AM8/30/10
to shabdc...@googlegroups.com
ट और ठ में गलती होती ही है बार बार शब्द कोष देखते रहने के बाद भी। चेष्टा का नजदीकी   अर्थ तो तलाशा जा सकता है। लेकिन ठीक अर्थ तो यही शब्द प्रकट करता है। इस के अर्थ को समझने के लिए कुचेष्टा शब्द पर नजर डाली जा सकती है।

2010/8/30 संजय | sanjay <sanjay...@gmail.com>



--
दिनेशराय द्विवेदी, कोटा, राजस्थान, भारत
Dineshrai Dwivedi, Kota, Rajasthan,
क्लिक करें, ब्लाग पढ़ें ...  अनवरत    तीसरा खंबा

narayan prasad

unread,
Aug 30, 2010, 1:59:02 PM8/30/10
to shabdc...@googlegroups.com
ಕುಣ್ಟಗೆ ಎಣ್ಟು ಚೇಷ್ಟೆ, ಕುರುಡಗೆ ಹದಿನಾಱು ಚೇಷ್ಟೆ (कुण्टगॆ ऎण्टु चेष्टॆ, कुरुडगॆ हदिनाऱु चेष्टॆ) = लँगड़े के आठ नखरे तो अन्धे के सोलह (नखरे) । (लोकोक्ति)

2010/8/30 narayan prasad <hin...@gmail.com>

Baljit Basi

unread,
Aug 30, 2010, 6:25:55 PM8/30/10
to शब्द चर्चा
पूंजाबी में चेष्टा का मतलब इच्छा होता है कोशिश नहीं. मैं तो बच गया,
कहीं ऐसे अर्थों में नहीं लिख बैठा!
बलजीत बासी

> > ---नारायण प्रसाद- उद्धृत पाठ छिपाएँ -
>
> उद्धृत पाठ दिखाए

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages