मित्रों 'रौशनी' और 'रोशनी' में से क्या लिखा जाना उचित होगा।
मित्रों 'रौशनी' और 'रोशनी' में से क्या लिखा जाना उचित होगा।
--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "शब्द चर्चा " group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to shabdcharcha...@googlegroups.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.
रौशन में कोई समस्या नहीं ..
लेकिन रौशनी या रोशनी में भ्रम है
अभय भाई,
रोशनी फ़ारसी का शब्द है न कि अरबी का। शुद्ध भारत-ईरानी परिवार का है। रुच या रोचना से ही विकसित है फारसी का रोचह शब्द जिसका अगला रूप हुआ रोसन और फिर बना रोशन, रोशनी जो फारसी, उर्दू और हिन्दी का प्रकाश, चमक के अर्थ में जाना-पहचान लफ्ज है। संस्कृत के रोचन शब्द की रोशन से समानता पर गौर करें जिसका मतलब भी उज्जवलता, प्रकाश ही होता है। च का रूपान्तर स में होता है। स और श भी रूपान्तरित होते हैं। इसी तरह श का रुपान्तर ख भी होता है। सो इसी कड़ी में रुख भी आता है।
सादर,
अजित
![]() |
This email has been sent from a virus-free computer protected by Avast. www.avast.com |