समाचार

858 views
Skip to first unread message

Prashant

unread,
Oct 27, 2010, 4:29:46 AM10/27/10
to शब्द चर्चा
समाचार (पूरब , पछिम , उत्तर दक्षिण सभी दिशाओ के सार से शायद ये आया
हो )
समाचार (चार जिसमे समाए हो ) , शायद इंग्लिश का न्यूज़ भी चारो दिशाओ की
व्याखा करता है !

अजित वडनेरकर

unread,
Oct 27, 2010, 7:18:14 AM10/27/10
to shabdc...@googlegroups.com
समाचार आया है सम+आचार से। न्यूज़ news को नार्थ ईस्ट साऊथ वेस्ट वाली व्युत्पत्ति सिर्फ लोकप्रिय आयाम भर है। अंग्रेजी न्यूज़ की व्युत्पत्ति भी न्यू से हुई है अर्थात कुछ नया। कृपया विस्तार से देखें यहाँ-
कहिए, क्या खबर है?

2010/10/27 Prashant <prashant...@gmail.com>



--
शुभकामनाओं सहित
अजित
http://shabdavali.blogspot.com/

sushrut jalukar

unread,
Oct 28, 2010, 1:39:05 AM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
मुझे लगता है, यदी सम+आचार से समाचार आता, तो सभी आचरण सम मतलब समान अथवा अच्छा होता, अथवा सब खबरे सम मतलब अच्छी ही होती थी।
समाजार का अर्थ शायद, "खबर" यही हो सकता है।

सुश्रुत

2010/10/27 अजित वडनेरकर <wadnerk...@gmail.com>

narayan prasad

unread,
Oct 28, 2010, 1:54:18 AM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
समाचार = (उपसर्ग) सम् + (उपसर्ग) आ + (धातु) चर् + (प्रत्यय) अ

उपसर्ग सम् अतिशयता, सभी दिशाओं से आदि अर्थ देता है ।

उपसर्ग आ पास आगमन का अर्थ देता है ।

धातु चर् (=चलना) में अ प्रत्यय लगने पर वृद्धि होकर चार् बनता है । र् + अ = र ।

उपसर्गों का विस्तृत अर्थ तकनीकी हिन्दी समूह के फाइल सेक्शन में उपलब्ध है ।

धातुओं के विस्तृत अर्थ हिन्दी और अंग्रेजी में गणकाष्टाध्यायी नामक निःशुल्क सॉफ्टवेयर की सहायता से देखा जा सकता है -

http://www.taralabalu.org/panini

---नारायण प्रसाद

2010/10/28 sushrut jalukar <sushrut...@gmail.com>

Prashant

unread,
Oct 28, 2010, 3:16:49 AM10/28/10
to शब्द चर्चा
प्रसाद जी को साधुवाद , आपकी भेजी हुई जानकारी अत्यधिक रोचक और
ज्ञानवर्धक है !

प्रशांत जोशी

Prashant

unread,
Oct 28, 2010, 3:20:28 AM10/28/10
to शब्द चर्चा

अजित जी समाचार के बारे मैं आपका लेख पढ़ा अच्छा भी लगा कुछ खोज करने पर
पता चला की न्यूज़ का रिश्ता फ्रेंच के "नौवेल्लेस" शब्द से भी है सोचा
ये जानकारी भी समूह को दी जाये.

धन्यवाद् ,

अजित वडनेरकर

unread,
Oct 28, 2010, 12:29:31 PM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
प्रशान्तजी,
नौवेल्लस-nouvelles की रिश्तेदारी न्यूज़ से है और बरास्ता उसी न्यू से है जिसकी चर्चा पोस्ट में की गई है। भाषाविज्ञानियों नें मूल भारोपीय धातु newos से न्यू का जन्म माना है। संस्कृत का नव् और हिन्दी का नया भी इसी कड़ी में आते हैं। शब्दों का सफ़र नाम से जो स्तम्भ दैनिक भास्कर में हर रविवार आता है, उस पर चार-पाँच साल पहले एक संक्षिप्त आलेख लिखा था।

नारायणजी,
समाचार की संधि मोटे तौर पर तो सम+आचार ही होगी। आपने उसका अन्वय कर बात को और आसान कर दिया है। कई शब्दों में इसी तरह दो दो बार उपसर्ग होते हैं जिनमें पहला उपसर्ग तो स्पष्ट होता है और दूसरे की उपस्थिति अन्वय के जरिए ही पता चलती है।
-----------------------------
उजास पर्व के ये दिन आपके जीवन में नया उत्साह और समृद्धि लाएं, यही कामना है।


2010/10/28 Prashant <prashant...@gmail.com>

narayan prasad

unread,
Oct 28, 2010, 1:16:53 PM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
<<समाचार की संधि मोटे तौर पर तो सम+आचार ही होगी। >>

होने को बहुत कुछ हो सकता है, जैसे -
समाचार = सम+अचार
समाचार = सम+आचार
समाचार = समा+अचार
समाचार = समा+आचार
समाचार = सम्+आचार
समाचार = समा+चार

परन्तु सही क्या है, वही मैंने बताया था ।

---नारायण प्रसाद

2010/10/28 अजित वडनेरकर <wadnerk...@gmail.com>

Abhay Tiwari

unread,
Oct 28, 2010, 1:26:10 PM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
गणकाष्टाध्यायी डाउनलोड करके इन्स्टाल तो किया मगर चल नहीं रहा, चूक बता रहा है। क्या आप इसमें कुछ सहायता कर सकते हैं?

अजित वडनेरकर

unread,
Oct 28, 2010, 1:37:42 PM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
नारायणजी,
मैंने आपटे कोश में समाचार के अन्वय को देखकर ही उक्त बात कही थी। आपने ग़लत लिखा है यह तो कहीं नहीं कहा। आपके द्वारा बताए अन्वय -

समाचार = (उपसर्ग) सम् + (उपसर्ग) आ + (धातु) चर् + (प्रत्यय) अ

के इस पद-आ + (धातु) चर् + (प्रत्यय) अ
से मिलकर आचार ही बनेगा। इसी आधार पर सम्+आचार लिखा। यही आपटे कोश में भी है।
बाकी मैं संस्कृत नहीं जानता।
सादर
अजित

2010/10/28 Abhay Tiwari <abha...@gmail.com>

narayan prasad

unread,
Oct 28, 2010, 1:59:45 PM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
Kindly write to Swamiji, giving the details of OS used.
This software uses non-unicode font for devanagari. Hence the trouble for new users. Hopefully after installing those non-unicode fonts (for devanagari and Roman diacritics), the software should work properly. But before writing to him, please read the following message.

<QUOTE>

Our software is compatible with Windows Vista and Windows 7.   The simple solution for your problem is to manually install the fonts. 

 

1.    Go to the Ganakashtadhyayi folder under c:\Program Files

2.    Manually install all the .ttf fonts you find therein.

3.    Restart your system

 

With best wishes,

 

Dr Shivamurthy Swamiji

www.taralabalu.org


<UNQUOTE>

---Narayan Prasad

2010/10/28 Abhay Tiwari <abha...@gmail.com>

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 28, 2010, 8:29:59 PM10/28/10
to shabdc...@googlegroups.com
लिंक के लिये धन्यवाद नारायण जी, बहुत अच्छी चीज बतायी।

२८ अक्तूबर २०१० ११:२४ पूर्वाह्न को, narayan prasad <hin...@gmail.com> ने लिखा:



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages