मेरे विचार में-
अनुशासन का संबंध मन से है.
शील का संबंध चरित्र से है.
आत्म-नियंत्रण का पक्ष दोनो मे है - (साँस्कृतिक-संस्कारी संयम का दूसरे में.)
अनुशासन का उदाहरण-
सुबह सुबह जब खिडकी खोले बाजू वाली लडकी
हाय.. दिल मेरा बोले हैल्लो हाऊ आर यू? ओ हाऊ आर यू? - एक सुप्रसिद्ध प्रेम गीत
पडोस वाली लडकी के दर्शन हेतू आलस्य त्याग कर प्रतिदिन सुबह जल्दी उठने में भी अनुशासन लगता है!
शील का उदाहरण:
पराया धन और परायी नार पे नज़र मत डालो
बुरी आदत है ये आदत बदल डालो - अमिताभ बच्चन इन नमक हलाल
अनुशीलन में मन का चालन शील की रक्षा हेतू किया जाना होता है, जो कि जैसा उपरोक्त उदाहरणों से स्पष्ट ही है कि अत्यंत कठिन कर्म है.
:)