भाई

643 views
Skip to first unread message

Baljit Basi

unread,
Oct 11, 2010, 9:39:01 AM10/11/10
to शब्द चर्चा
पूरबी पंजाब के मुख्य तौर पर तीन भू-क्षेत्र हैं, माझा-पश्चिमी इलाका,
मालवा - पूरबी इलाका और दुआबा मध्यवर्ती (सतलुज और बिआस के बीच वाला -
मेरा इलाका) . इन तीनों इलाकों में भाई के लिए अलग अलग शब्द हैं:
माझा- भाऊ
मालवा- बाई
दुआबा- भा
इसके इलावा पाकिस्तानी पंजाब के एक इलाके में 'भापा' चलता है. बंटवारे के
बाद इधर आने वाले हिन्दू-सिख पंजाबी एक दूसरे को भापा कहते थे, इस लिए उन
का नाम ही भापा पड़ गया. भाई के लिए वीर या वीरा शब्द भी चलता है और
सन्मानसूचक वीरजी और भाजी भी. इसके इलावा कहीं कहीं 'भाइया' ( आम तौर पर
पिता या दादा/नाना के लिए है), 'भाया' भी चलता है. संबोधन के लिए भाई
शब्द बहुत कम है, वैसे खूब चलता है. शायद और भी शब्द होंगे, मैंने पूरी
सूची नहीं बनाई. परंतू बहन के लिए एक शब्द 'भैण' ही है. हाँ, आज कल
शहरों कस्बों में दीदी प्रचलित हो गया है. मैं हैरान हूँ छोटे से पंजाब
में भाई की विविधता देख कर और अनुमान लगा सकता हूँ कि बाकी भारत में ऐसा
ही होगा. क्या संत जन मुझे और अधिक से अधिक शब्द बता सकते हैं? बहन के
लिए भी? शायद कोई दिलचस्प अध्ययन हो सके.
बलजीत बासी

Abhay Tiwari

unread,
Oct 11, 2010, 10:52:49 AM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
प्रा जी?

Abhay Tiwari

unread,
Oct 11, 2010, 10:53:06 AM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
ओ पाई..?

----- Original Message -----
From: "Baljit Basi" <balji...@yahoo.com>
To: "शब्द चर्चा" <shabdc...@googlegroups.com>
Sent: Monday, October 11, 2010 7:09 PM
Subject: [शब्द चर्चा] भाई

Abhay Tiwari

unread,
Oct 11, 2010, 10:54:06 AM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
बहन के लिए जीजी/ जिज्जी ख़ूब चलता है उत्तर प्रदेश में..

----- Original Message -----
From: "Baljit Basi" <balji...@yahoo.com>
To: "शब्द चर्चा" <shabdc...@googlegroups.com>
Sent: Monday, October 11, 2010 7:09 PM
Subject: [शब्द चर्चा] भाई

Abhay Tiwari

unread,
Oct 11, 2010, 10:54:55 AM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
दाउ, दादा, दद्दा बड़े भाई के लिए और छोटे भाई के लिए भैया भी चलता है हमारे ऊपी
में..

----- Original Message -----
From: "Baljit Basi" <balji...@yahoo.com>
To: "शब्द चर्चा" <shabdc...@googlegroups.com>
Sent: Monday, October 11, 2010 7:09 PM
Subject: [शब्द चर्चा] भाई

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 11, 2010, 11:26:37 AM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
हम भी अपना बताये बिना नहीं मानेंगे अब।

गढ़वाली में बड़े और छोटे भाई के लिये अलग-अलग शब्द भी हैं। भाई के लिये "भे", बड़े भाई के लिये "भाईसाब", "भेजी" (भाई जी का बिगड़ा रुप), "दिदा" तथा छोटे भाई के लिये "भुला"।

हरियाणवी में "बई/भई"।

2010/10/11 Abhay Tiwari <abha...@gmail.com>



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

narayan prasad

unread,
Oct 11, 2010, 1:38:51 PM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
भाई, भाऊ, प्रा आदि संस्कृत के भ्राता से बने हैं । यह भारोपीय परिवार का शब्द है । तुलना करें - अंग्रेजी का brother, स्वेडिश में broder, डैनिश में Broder, डच में broeder, जर्मन में der Bruder; फ़्रेंच में - le frere, इतालिआनो में - la fratello.

---नारायण प्रसाद

2010/10/11 Abhay Tiwari <abha...@gmail.com>
प्रा जी?

narayan prasad

unread,
Oct 11, 2010, 1:47:33 PM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
हाँ, और रूसी में - брат (ब्रात), पॉलिश में - brat (ब्रात), चेख में - bratr (ब्रातर) ।

2010/10/11 narayan prasad <hin...@gmail.com>

अजित वडनेरकर

unread,
Oct 11, 2010, 1:58:27 PM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
फारसी का बिरादर

2010/10/11 narayan prasad <hin...@gmail.com>
हाँ, और रूसी में - брат (ब्रात), पॉलिश में - brat (ब्रात), चेख में - bratr (ब्रातर) ।

2010/10/11 narayan prasad <hin...@gmail.com>

भाई, भाऊ, प्रा आदि संस्कृत के भ्राता से बने हैं । यह भारोपीय परिवार का शब्द है । तुलना करें - अंग्रेजी का brother, स्वेडिश में broder, डैनिश में Broder, डच में broeder, जर्मन में der Bruder; फ़्रेंच में - le frere, इतालिआनो में - la fratello.


---नारायण प्रसाद

2010/10/11 Abhay Tiwari <abha...@gmail.com>
प्रा जी?





--
शुभकामनाओं सहित
अजित
http://shabdavali.blogspot.com/

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 11, 2010, 7:45:28 PM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
क्या फारसी का बिरादर स्वतन्त्र शब्द है या अंग्रेजी के ब्रदर से ही बना है?

११ अक्तूबर २०१० ११:२८ अपराह्न को, अजित वडनेरकर <wadnerk...@gmail.com> ने लिखा:

Baljit Basi

unread,
Oct 11, 2010, 10:17:38 PM10/11/10
to शब्द चर्चा
यह सब सुजाति शब्द ही हैं.
बलजीत बासी

On 11 अक्तू, 19:45, ePandit | ई-पण्डित <sharma.shr...@gmail.com>
wrote:


> क्या फारसी का बिरादर स्वतन्त्र शब्द है या अंग्रेजी के ब्रदर से ही बना है?
>

> ११ अक्तूबर २०१० ११:२८ अपराह्न को, अजित वडनेरकर <wadnerkar.a...@gmail.com> ने


> लिखा:
>
>
>
>
>
> > फारसी का बिरादर
>
> > 2010/10/11 narayan prasad <hin...@gmail.com>
>
> >> हाँ, और रूसी में - брат (ब्रात), पॉलिश में - brat (ब्रात), चेख में - bratr
> >> (ब्रातर) ।
>
> >> 2010/10/11 narayan prasad <hin...@gmail.com>
>
> >> भाई, भाऊ, प्रा आदि संस्कृत के भ्राता से बने हैं । यह भारोपीय परिवार का
> >>> शब्द है । तुलना करें - अंग्रेजी का brother, स्वेडिश में broder, डैनिश में
> >>> Broder, डच में broeder, जर्मन में der Bruder; फ़्रेंच में - le frere,
> >>> इतालिआनो में - la fratello.
>
> >>> ---नारायण प्रसाद
>

> >>> 2010/10/11 Abhay Tiwari <abhay...@gmail.com>


>
> >>>> प्रा जी?
>
> > --
> > शुभकामनाओं सहित
> > अजित
> >http://shabdavali.blogspot.com/
>
> --

> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in>)*
> ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
> *If u can't beat them, join them.*
>
> ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/- उद्धृत पाठ छिपाएँ -
>
> उद्धृत पाठ दिखाए

Abhay Tiwari

unread,
Oct 11, 2010, 10:27:06 PM10/11/10
to shabdc...@googlegroups.com
अंग्रेज़ी, जर्मन, ग्रीक और लैटिन भी संस्कृत और फ़ारसी की ही तरह भारोपीय
(इन्डो-योरोपियन) मूल की भाषा है। समकालीन फ़ारसी पर शामी मूल की अरबी भाषा का
बहुत तगड़ा प्रभाव है पर उसकी जड़ें भारोपीय हैं।

देखिये यह चित्र:
http://sjohn30.tripod.com/sitebuildercontent/sitebuilderpictures/tree.gif

ऐसा लगता है बलजीत जी आपका मतलब सजातीय से है?


----- Original Message -----
From: "Baljit Basi" <balji...@yahoo.com>
To: "शब्द चर्चा" <shabdc...@googlegroups.com>

Baljit Basi

unread,
Oct 12, 2010, 6:07:47 AM10/12/10
to शब्द चर्चा
तिवारी जी, मेरा भाव सजातीय से ही है. पंजाबी में सुजाति या सजाती
कहते हैं. मुझे ख्याल ही नहीं आया , मैं तो अजीत जी के ब्लॉग में ऐसा ही
लिखता रहा, किसी ने ध्यान ही नहीं दिलाया. हालां कि हिंदी में इसका अर्थ
अच्छी जाती की है. अंग्रेज़ी में तो इसको cognate कहते हैं और यह खुद भी
cognate का सजातीय भी है :
cognate>L cognatus co (स)+gnatus(जन्मा)

बलजीत बासी

On 11 अक्तू, 22:27, "Abhay Tiwari" <abhay...@gmail.com> wrote:
> अंग्रेज़ी, जर्मन, ग्रीक और लैटिन भी संस्कृत और फ़ारसी की ही तरह भारोपीय
> (इन्डो-योरोपियन) मूल की भाषा है। समकालीन फ़ारसी पर शामी मूल की अरबी भाषा का
> बहुत तगड़ा प्रभाव है पर उसकी जड़ें भारोपीय हैं।
>

> देखिये यह चित्र:http://sjohn30.tripod.com/sitebuildercontent/sitebuilderpictures/tree...

> >> ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/-उद्धृत


> >> पाठ छिपाएँ -
>

> >> उद्धृत पाठ दिखाए- उद्धृत पाठ छिपाएँ -

अजित वडनेरकर

unread,
Oct 12, 2010, 7:55:24 AM10/12/10
to shabdc...@googlegroups.com
आपके द्वारा सुजाति शब्द मुझे अच्छा लगता था। मैं सजातीय के तौर पर ही इसका भाव ग्रहण करता था। मैं इसे सुजातीय के विकल्प के तौर पर देखता हूं और इसे अपना चुका हूं:) अलबत्ता हिन्दी के सु और स उपसर्गों के अलग अलग अर्थ होते हैं। आप सजाती भी कह सकते हैं।

2010/10/12 Baljit Basi <balji...@yahoo.com>

Baljit Basi

unread,
Oct 12, 2010, 8:24:35 AM10/12/10
to शब्द चर्चा
मुझे इसका ज्यादा अफ़सोस इसी लिए हुआ कि मुझे अगर लिखना ही था तो सुजाति
की बजाये सजाति/सजाती लिख देता. खैर अब तो मैं इसको *पलट* नहीं सकता!
बलजीत बासी

On 12 अक्तू, 07:55, अजित वडनेरकर <wadnerkar.a...@gmail.com> wrote:
> आपके द्वारा सुजाति शब्द मुझे अच्छा लगता था। मैं सजातीय के तौर पर ही इसका भाव
> ग्रहण करता था। मैं इसे सुजातीय के विकल्प के तौर पर देखता हूं और इसे अपना
> चुका हूं:) अलबत्ता हिन्दी के सु और स उपसर्गों के अलग अलग अर्थ होते हैं। आप
> सजाती भी कह सकते हैं।
>

> 2010/10/12 Baljit Basi <baljit_b...@yahoo.com>

> > उद्धृत
> > > >> पाठ छिपाएँ -
>
> > > >> उद्धृत पाठ दिखाए- उद्धृत पाठ छिपाएँ -
>
> > > उद्धृत पाठ दिखाए
>
> --
> शुभकामनाओं सहित

> अजितhttp://shabdavali.blogspot.com/- उद्धृत पाठ छिपाएँ -

Abhay Tiwari

unread,
Oct 12, 2010, 8:31:50 AM10/12/10
to shabdc...@googlegroups.com
अगर सु का स्व का एक रूप माना जाया तो तो सुजाति, स्वजातीय का अर्थ रखने वाला
भी बूझा जा सकता है.. :)
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages