यह विवरण 'बृहत हिन्दी कोश' के 'मड़ई' शब्द के अर्थ से मिलता है: (ऊँचे
स्थान पर) 'लकड़ी आदि के खंभों पर छप्पर रखकर बनाई हुई कुटी, झोपड़ी।'
अतः मुझे लगता है कि मड़ई और मालिया शब्दों की तोतलेपन की रिश्तेदारी
है: मड़ई > मलई > मालिया।
'बृहत हिन्दी कोश' के अनुसार ही 'मड़ई' शब्द का अर्थ छोटा बाज़ार या मंडी
भी है। हो सकता है कि छोटा बाज़ार या मंडी ऊँचे स्थान पर मड़ईयों में
बनाए जाते रहे हों!
अभय जी, ज़रूरी नहीं कि मॉल ऊँचे-ऊँचे और एलिवेटर वाले ही हों। विदेशों
में, जहां से ये मॉल आए वहाँ, अनेक बड़े मॉल केवल एक मंज़िला ही हैं।
बाज़ार और मॉल शब्दों की रिश्तेदारी कुछ इस तरह से हो सकती है: बाज़ार >
बाज़ाल > बायाल > मायाल > मॉल। लेकिन मॉल शब्द की वास्तविक व्युत्पत्ति और
ऐतिहासिक रिकर्ड जानने के लिए हमें अजित जी की पोस्ट की प्रतीक्षा करनी
होगी।
राजेंद्र गुप्ता
दिल्ली 09212204551
DNA of Words शब्दों का डीएनए http://dnaofwords.blogspot.com/
On Feb 18, 10:50 pm, अजित वडनेरकर <wadnerkar.a...@gmail.com> wrote:
> मॉल की व्युत्पत्ति पृथक है । इसकी अर्थवत्ता का विकास भी बाजार की तर्ज पर
> हुआ है अर्थात लोगों के घूमने, विचरण करने की जगह ।
> विचरण करते हुए खरीदारी ।
> स्थानाभाव के कारण बाजार वाली पोस्ट में मॉल को जगह नहीं मिल सकी थी ।
> बजरिया में बाजारू बातें<http://shabdavali.blogspot.in/2012/01/blog-post_03.html>
> बाज़ार की कड़ी में मॉल पर आलेख तैयार है, जल्दी ही पब्लिश करता हूँ ।
>
> 2012/2/18 AbhaySingh "awni" <awni...@gmail.com>
>
> > मालिया शब्द निमाड़ी बोली में भी प्रयोग होता है
> > जिसका मतलब है --उचे स्थान पर किसी विशेष प्रयोजन से बनाया गया मकान जिस
> > पर सीडी से चडा जाय | हमारे यह यह खेतों में खेतों की रखवाली के लिए
> > बनाया जाता है
> > मुझे लगता है अंग्रेजी शब्द मॉल भी इसी शब्द से बना होगा क्योकि मॉल भी
> > विशेष प्रयोजन (खरीदी बिक्री )और उचे स्थानों पर होते है सीडी की जगह
> > एलिवेटर का प्रयोग होता है|
>
> --
>
> *सादर, साभार
> अजित*http://shabdavali.blogspot.com/