मित्रो, कुछ दिनों से ब्लॉगजगत में दो शब्दों को लेकर काफी बहस चल रही है। पूछने में विचित्र लग रहा है किन्तु फिर भी पूछ रही हूँ। शब्द सुनने में अपमानजनक लगते हैं किन्तु कुछ को वे शब्द बिल्कुल सही लगते हैं। मैं दो शब्दों रांड, रंडापा के विभिन्न अर्थ, उनका उपयोग, उनकी उत्पत्ति आदि के बारे में जानना चाहती हूँ। क्या वे अपमानजनक हैं या सामान्य शब्द हैं? साथ में रंडुआ शब्द पर भी थोड़ा सा प्रकाश डालिए।
आभार सहित,
घुघूती बासूती
पंजाबी के रंडा और रंडी संस्कृत के अधिक नज़दीक हैं.
बलजीत बासी
On 26 सित, 23:15, Pratibha Saksena <pratibha.saks...@gmail.com> wrote:
> जहाँ तक मुझे ज्ञात है विधवा और रांड समानार्थी शब्द नहीं है ,
> मैंने पढ़ा है -(किस ग्रंथ में यह याद नहीं )
> विधवा - काली का एक नाम विधवा भी है ..
> एक समय बहुत क्रोध में वे संहार कर रहीं थीं. देवगण घबरा गए .अनेक उपाय किए पर
> उनका क्रोध शान्त नहीं हुआ .अंत में महाकाल शिव से विनती की गई कि वे अपनी
> पत्नी का वेग रोकें .
> शिव सामने आए पर क्रोध में महाकाली उन्हें भी चबा गईँ.विश्व में हाहाकार मच
> गया .देवता और सप्तर्षि एक साथ मिल कर अनुनय-विनय करते सामने लेट गए .तब भगवती
> को ध्यान आया कि वे क्या कर बैठीं.उन्होंने तत्काल शिव को मुँह से उगल दिया
> .तभी से उनका एक नाम विधवा हो गया (काल का भी भक्षण कर लेनेवाली ) .यह नाम
> बड़ा शुभ शब्द माना जाता है.
> लोक व्यवहार में भी विधवा एक स्थिति का सूचक है ,और रांड शब्द तिरस्कार
> वितृष्णा ,अमंगल और दुर्भाग्य का सूचक ,ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रयोग
> आपसी व्यवहार में होता है ,जैसे प्रकार साला और बहुत-सी गालियाँ दोस्ती में
> बेझिझक होने का लक्षण बन जाती हैं .
> रांड के विलाप कोई चलता-फिरता दुख नहीं ,उसमें समाई विवशता और करुणा
> ,संवेदनशील लोगों का जी दहला देती है .
>
> 2012/9/26 Arvind Kumar <samantark...@gmail.com>
>
>
>
> > मेरे ख़्याल में ऐसा नहीँ है. मुझे एक बार बताया गया था (या मैं ने बहुत पहले
> > कहीं पढ़ा था) वेश्या के संदर्भ में रंडी शब्द कन्नड़ से आया था. वहाँ इस का
> > अर्थ सम्माननीय स्त्री होता है शायद. हम लोग वेश्याओं को बाई या बाई जी कहते
> > थे. वे तहज़ीब की प्रतीक भी मानी जाती थीं. ऐसा ही यह कन्नड़ शब्द कहा जाता है.
>
> > इसी बात को आगे बढ़ाएँ तो रंडी (विधवा) सम्माननीय स्त्री हो जाता है. लेकिन
> > वैधव्य हमारे यहाँ दुःख का और दुर्भाग्य का प्रतीक बन गया है.
>
> > शुभ कामनाओँ सहित आप का
>
> > अरविंद कुमार
> > प्रधान संपादक, अरविंद लैक्सिकन - इंटरनैट पर हिंदी इंग्लिश महाथिसारस
>
> > सी-18 चंद्र नगर
> > गाज़ियाबाद 201 011
> > टेलिफ़ोन - लैंडलाइन (0120) 411 0655 - मोबाइल 09716116106
>
> > E-mail:
> > > सर कटा शरीर या धड़।- उद्धृत पाठ छिपाएँ -
>
> उद्धृत पाठ दिखाए
वि-धवा का शाब्दिक अर्थ है धव (पति) से हीन.