कांग्रेस तो अब मोदी से डरकर 2,50,00,000 मोबाइल और 90,00,000 टेबलेट 7850 करोड़ में बाट रही है, महगाई से तेल निकालने वाली कांग्रेस इतनी आसानी से कोई चीज नहीं देती, इसीलिए वोट भी मोदी को ही दिया जायेगा क्योकि कांग्रेस दुबारा जनता का तेल निकलेगी..(एक बेरोजगार ग्रामीण युवा की टीस)

3 views
Skip to first unread message

MahanDeshBharat

unread,
Sep 7, 2013, 10:16:01 AM9/7/13
to
कांग्रेस तो अब मोदी से डरकर 2,50,00,000 मोबाइल और 90,00,000 टेबलेट 7850 करोड़ में बाट  रही है, महगाई से तेल निकालने वाली कांग्रेस  इतनी आसानी से कोई चीज नहीं देती, इसीलिए वोट भी मोदी  को ही दिया जायेगा क्योकि कांग्रेस दुबारा जनता का तेल निकलेगी..(एक बेरोजगार ग्रामीण युवा की टीस)  

मित्रो, बड़ी ख़ुशी की बात है की लोग कांग्रेस से मोबाइल और टेबलेट ले तो लेंगे लेकिन वे वोट कांग्रेस को न देकर मोदी को ही देंगे यहा तक की इस बार युवाओं का वोट मुलायम को भी नहीं मिलेगा, युवा मुलायम से बहुत खफा हैं. मुलायम के लिए सबसे बुरी खबर यह है की उनके द्वारा बांटे  गए लैपटाप से मोदीजी धड़ल्ले से  प्रचार किया जा रहा है हलाकि मुलायम ने अधिकतर लैपटॉप मुस्लिमो में ही बाटने की कोशिश किया था, मुझे लगता है की यदि कांग्रेस ने यह टेबलेट  चुनाव से पहले बाट दिए और इसमे नेट चलने लगे तो मोदी जी का रास्ता और आसान हो जायेगा क्योकि तब मोदी जी के प्रचार के लिए 90 लाख कन्नेक्शन और मिल जायेंगे मोदी के प्रचार हेतु.....

इस बार बाबा रामदेव जी का  “भारत स्वाभिमान” और युवा भारत”  भी गावो में यही प्रचार कर रहा है और कांग्रेस का यह डाव उलटा पडा दिया जायेगा....

गाववालो को  ये भी  बताया जा रहा है की कोई जो कुछ  भी बाटा जा  रहा है उसके पीछे सिर्फ मोदी जी का डर हैं इसलिए आप अपने इस  फायदे का अहसान भी मोदी जी पर ही चुकाइए,..नहीं तो ये लुटेरे क्या देने वाले हैं.....पूरा देश खाकर बैठ गए हैं,,,,,बेरोजगारी इन्ही की वजह से बढी है.....सभी लोगो को टेबलेट के लिए लाइन लगाना है...,

१-पैसा सबसे लेलो क्योकि यह पैसा आपकी गाढ़ी कमाई का चोर्री का पैसा है, ये आपका अपना ही पैसा है.

२-कोई पैसा न दे तो तो उससे मांग लीजिये, जिससे लगे की आप उसे वोट दे ही देंगे. जो दारू और शराब दे, उससे पैसा मांगिये, शराब मत लीजिये,

३- पैसा न  दे तो छीन लीजिये, पैसा सबसे छिनिये...लोग पैसा लेकर चलना छोड़ देंगे, ये नेता दुबारा आपके गाव में नहीं दिखेंने वाले नहीं हैं.,  

४-पैसा चाहे जो पार्टी बांटे उसे तुरंत ले लीजिये नहीं तो वह सोचेगा की आप उसके खिलाफ है, खुद भी लीजिये भाई बंधुयो को भी दिलवाइये,

५-आप उस हराम् खोर चोर नेता का पैसा छिनकर/लेकर कोई गलत काम नहीं करेंगे क्योकि उनका पैसा लूटकर आप उन्हें कमजोर करके देश का  भला कर रहे हैं,

६-आप के लिए देश ज्यादा महत्वपूर्ण है और आपका वोट सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी को जाना चाहिए और दूसरो को भी यही बताये जैसाकि तमिलनाडु में लोगो ने करूणानिधि खानदान से हजारो करोड़ रुपये और टीवी तो ले लिए लेकिन वोट जयललिता को दे डाला. तो क्या हम तमिलनाडु वालो से कम चालाक हैं?

इस पोस्ट को बिना सोचे शेयर करे......और कांग्रेस का फ्री गिफ्ट अवश्य ले ले...उसे न छोड़े...."कांग्रेस मुक्त भारत" बानाने में आपका सहयोग बहुत आवश्यक है.  
From UP- Sanjay Kumar Maurya   


--

(नोट : यदि आपको मेरे मेल पसंद नहीं हैं / मेल नहीं चाहिये, तो कृपया उत्तर देकर अवश्य सूचित करें) 

--संजय कुमार मौर्य, अयोध्या, फैजाबाद, उ.प्र.

(सामाजिक और प्राकृतिक अर्थशाश्त्र विश्लेषक : भारत को युवाओ के नैतिक-विकास के साथ पशुधन-कृषि-योग-आयुर्वेद-सूर्यशक्ति-जलसंरक्षण-भूसंपदा के विवेकपूर्ण  उपयोग से विश्वशक्ति बनाया जा सकता है) 

आपने स्वयं और अपने परिवार के लिए सब कुछ किया, देश के लिए भी कुछ करिये,

क्या यह देश सिर्फ उन्ही लोगो का है जो सीमाओं पर मर जाते हैं??? सोचिये...... 

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages